नगर पालिका सरधना ने दिनांक 2 अगस्त को विधिवक रूप से समरसेबल का कार्य प्रारंभ कराया।

 सरधना (मेरठ) : सरधना के  मोहल्ला काहरान में काफी समय से  चली आ रही पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका सरधना ने दिनांक 2 अगस्त को  विधिवक रूप से समरसेबल का कार्य प्रारंभ कराया। जिसका जिसका उद्घाटन  मास्टर कश्यप जी, चेयरमैन पुत्र शाहवेज अंसारी व वार्ड मेंबर अफजाल मालिक, ब्रज मोहन कश्यप ने संयुक्त रूप से किया।



काफ़ी समय से लोग उक्त स्थान पर पानी के प्रेशर की समस्या से परेशान थे जिन की परेशानी को देखते हुए वार्ड सभासद द्वारा नगर पालिका में उस प्रस्ताव को रखा गया, जिसकी ज़रूरत को देखते हुए अध्यक्ष सबीला अंसारी ने पास करते हुए जून में उसका टेंडर  कराया। अध्यक्ष सबीला अंसारी ने बताया की नगर मे जो समरसेबल खराब हो गए हैं उनका भी साथ ही साथ रिबोर  कराया जायेगा, व 2 न्यू समरसेबल पंप सरधना नगर में लगाए जायेंगे, वहीं राहगीरों की सहूलियत के लिए  नगर के विभिन्न स्थानों बिनौली अड्डा, कलंदचुंगी, तहसील रोड, आदि पर पानी हेतु, नल लगाने का कार्य भी जल्द शुरू कराया जायेगा। उसी के साथ सरधना में न्यू बस्ती में पानी सप्लाई के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने का टेंडर भी करा दिया गया है जिसका काम जल्द शुरू होगा।  नगर के लोगो से अध्यक्ष सबीला अंसारी ने अपील की, की पानी को व्यर्थ ना करें, ज़रूरत ना होने पर टंकियों को बंद कर दें और पानी के टैंकर में अलार्म जरूर लगाएं जिससे टैंकर भरने पर पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके। काहरान मुहल्ले में समरसेबल का कार्य प्रारंभ होने पर लोगो ने पालिका अध्यक्ष व वार्ड सभासद का मिष्ठान बाट कर धन्यवाद अदा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल