सरधना में मिली दो युवतियों की लाश के खुलासे करीब पहुंची पुलिस। पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने थाने पहुँचकर की आरोपियों से पूछताछ
सरधना में मिली दो युवतियों की लाश के खुलासे करीब पहुंची पुलिस। पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने थाने पहुँचकर की आरोपियों से पूछताछ। दोनों युवतियों की हुई पहचान। दोनों युवती हाल में नोएडा में रहकर किसी निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। पूर्व में काफी समय पहले दोनों एक साथ घर से भाग गई थी। दोनों को समलैंगिक भी बताया जा रहा है। दोनों में एक युवती की पहचान नानू गांव की मूल निवासी अफसाना जबकि दूसरी की उसके भाई की साली हिना के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी समेत कई को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस ने एक कार भी कब्जे में ली है। पुलिस को शक है कि इसी कार में दोनों के शव ठिकाने लगाए गए थे। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952