बहेड़ी के शेर नगर में दबंगों ने महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकत करने की कोशिश

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

मोहल्ला शेरनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली की मूल निवासी है को समय लगभग 11 बजे प्रार्थिनी अपने घर में सो रही थी। तभी तौफीक पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला शेरनगर कस्वा व थाना बहेड़ी जिला बरेली प्रार्थिनी के घर में घुस आया और प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकतें करते हुये छेड़छाड़ करते हुये प्रार्थिनी को बलत्कार करने के इरादे से दबोच लिया।


तभी प्रार्थिनी चीखी चिल्लाई तो उक्त तौफीक ने यामीन पुत्र नामालूम तौफीक पुत्र यामीन व असलम पुत्र यामीन समस्त निवासीगण मोहल्ला शेरनगर करवा व थाना बहेड़ी जिला बरेली हाथों में धारदार चाकू व लाठी डण्डे लेकर बुला लिया और प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुये मारपीट करने लगे। तभी चीख पुकार सुनकर प्रार्थिनी यूनिस व ननद साजिया प्रार्थिनी को बचाने आयी तो उक्त लोगों ने प्रार्थिनी के पति व ननद को जान से मारने के इरादे से धारदार चाकुओं से बार कर दिया जिससे प्रार्थिनी के पति युनिस ननद साजिया को गम्भीर रूप से घायल हो गये और उक्त लोग आईन्दा जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। तभी प्रार्थिनी ने एक प्रार्थना पत्र थाना बहेड़ी में उक्त घटना के सम्बन्ध में दिया लेकिन थाना पुलिस बहेड़ी ने प्रार्थना पत्र बदलकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जिसका मुकदमा अपराध सं० 14.06.2021 धारा 323, 504, 506, 324 है तथा न ही उक्त लोगों की आज तक गिरफ्तारी हुई न ही उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई तथा उक्त लोग अब प्रार्थिनी को धमकी दे रहे हैं कि तूने हम लोगों को क्या करवा लिया। उक्त लोग काफी दबंग व हेकड़ किस्म के व्यक्ति हैं। जिससे प्रार्थिनी को अपनी जान व इज्जत का खतरा बना हुआ है तथा प्रार्थिनी न्याय हेतु मजबूर होकर श्रीमान जी की शरण में आयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल