राष्ट्रीय सुरक्षा व देशहित-जनहित क्या है*


 *राष्ट्रीय सुरक्षा व देशहित-जनहित क्या है* 


*1--राष्ट्रीय सुरक्षा व देशहित-जनहित क्या है आओ इस सच पर रोशनी डालते है और खोज करते है यदि बहुजन हसरत पार्टी BHP कि तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा व देशहित-जनहित पर जहरीला लेख लिखने पर कोई अपराध व गलती हो गयी हो उसे देशहित-जनहित मे माफ करिये*


*2--1931 के बाद आज तक जब सही ढंग से जनगणना नही पो पायी है तो किसे कैसे क्या मालूम कि 15% और 85% का सिस्टम सही है या गलत है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*नोट:--इसीलिऐ बहुजन हसरत पार्टी का नारा यह है* 


*15% और 85% का राग बंद करो* 

*12% और 88% का राग शुरू करो*


*3--क्या 52% आबादी वाले कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले OBC भाईयों कि जनगणना न हो और इन 3743 OBC भाईयों को SC ST भाईयो कि तरह राजनैतिक-आरक्षण आदि न मिले क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?* 


*4--देश मे सिर्फ काँग्रेस+BJP वाले पंडित पुजारी कि सरकार केन्द्र मे बनती रहे क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?* 


*5--बैलेट-पेपर से चुनाव कभी न हो तथा काँग्रेसी EVM देवता यंत्र से चुनाव होते रहे और कोलजियम-सिस्टम वाली अदालत एक ही समुदाय के लोगो को ज्यादातर जज बनाती रहे क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?* 


*6--एक विशेष समुदाय व चुनिंदा घरानों के ही लोगो को हाई-कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में कोल्जियेम सिस्टम से जज बनाया जाता रहे क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है* 


*7--क्या महात्मा फुले साहब के रखे हुऐ आरक्षण के नींव के तहत 1919 में गैर-ब्राम्हणो को राजर्षि शाहू जी महाराज द्वारा दिये गये सीधे आरक्षण से बौखलाए तिलक ने तेली-तम्बोली-कुर्मी आदि लोग संसद में जाकर क्या हल चलायेंगे ऐसा कहकर OBC शूद्र भाईयों का अपमान करना व आज तक अपमान हो भी रहा है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?*


*8--सन् 1923 भारत मे हिन्दू-मुस्लिम दो राष्ट्र कि नींव रखने वाले व दो नींव कि बात करने वाले माफिवीर सावरकर द्वारा दो राष्ट्र कि परिकल्पना करके देश के टुकड़े करने हेतु बयानबाजी करना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*नोट--"बुद्ध" के शूद्रों को गुलाम बनाने वाली व्यवस्था जिसे घटिया मनुस्मृती कहते है इस घटिया मनुस्मृती को 25/12/1927 को विश्व ज्ञानी बाबासाहेब द्वारा जलाना जाना हकीकत मे इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है अर्थात इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कि श्रेणी मे रखा जाय तो भी बहुत कम है*


*9--परंतु क्या मुस्लिम क्रिश्चन सिख तथा गैर-ब्राम्हण आदि कि भाँति 88% दलित-मुस्लिम-पिछड़े और आदि-वासियों को सायमन कमिशन द्वारा दिये जा रहे राजनैतिक आरक्षण आदि न देने के लिए पंडित पुजारी कि काँग्रेस द्वारा सायमन कमीशन का खुला विरोध करना क्या इसे ही राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*10--विश्व ज्ञानी बाबासाहेब के प्रयास से 1932 गोलमेज परिषद लंदन में SC ST को मिले पृथक निर्वाचन क्षेत्र और दो वोट के अधिकार को खत्म करने के लिए गाँधी जी द्वारा आमरण अनशन पर बैठना क्या इसे ही राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*11--1937 को पंजाब में हुए चुनाव में 175 में सिर्फ 18 सीटे पाने वाली काँग्रेस तथा सिर्फ 12 सीटे पाने वाली हिन्दू महासभा तथा मुस्लिम बहुल प्रान्त उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत NWFP में 0 सीट तथा पंजाब में 84 में 2 और सिंध के 33 में से 3 सीटे सिर्फ पाने वाली मुस्लिम लीग ने काँग्रेस के साथ मिलकर पंजाब और बंगाल का कैसे विभाजन करके पाकिस्तान बना दिया बहुजन हसरत पार्टी BHP को बहुत ताज्जुब हो रहा है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*12--1940 में पाकिस्तान का प्रस्ताव/माँग रखने वाले मुस्लिम लीग के फजरुल-हक के साथ 1941 मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी/हिन्दू महासभा आज कि BJP ने बंगाल में सरकार बनाई परंतु आज ये BJP ही हिन्दू x मुस्लिम नफरत कि राजनीति करके पाकिस्तान के नाम पर वतन परस्त शूद्रवंशी भूमिपुत्र मुस्लिम भाईयो को आतंकवादी बोलती है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?* 


*नोट--1937 में पंजाब में मुस्लिम+पिछड़े और बाबा-साहेब द्वारा 1943 में बंगाल में दलित+मुस्लिम कि यानि 88% आबादी वाले भूमिपुत्र "बुद्ध" के शूद्रों कि सरकारे बनी थी तथा--1946 में कुल 225 विधायको में से करीब 121 दलित+मुस्लिम विधायको ने बंगाल विभाजन के विरुद्ध मतदान करके भारत का विभाजन होने से रोक था जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी था इसे असली राष्ट्रीय सुरक्षा कहना गर्व से बड़ी बात होगी* 


*13--1937+1943 में मुस्लिम+दलित+पिछड़ो कि जहाँ पंजाब और बंगाल में सरकारे बनी थी क्या सिर्फ उस पंजाब और बंगाल में ही बँटवारे के लिए वोटिंग करना कहाँ का इंसाफ है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?* 


*14--परंतु तो क्या 1946 में कुल 225 विधायको में से काँग्रेस-हिन्दू महासभा आदि के 94 पंडित पुजारी विधायको ने बंगाल का विभाजन के पक्ष में वोटिंग करना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*15--जहाँ एक इंच जमीन हथियाने के लिए कई देश आपस मे लड़ते-झगड़ते है वहाँ बाबा-साहेब को संविधान सभा मे चुनकर भेजने वाले खुलना-जस्सोर आदि जिले/क्षेत्र को 52% के ऊपर हिदू आबादी होने के बावजूद बँटवारे कि 50% तय शर्त को ताक-हँसिये पर रखकर खुलना-जस्सोर आदि पाकिस्तान को देना क्या इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है* 


*16--90% मुस्लिम आबादी वाले पाक कश्मीर को भारत मे रखने के लिए उत्सुक बंगाल के शामा प्रसाद मुखर्जी भारत मे रहने के लिए इच्छुक 97% चकमा बौद्धों कि आबादी वाले बंगाल के चिटगांव हिल ट्रक क्षेत्र को तथा खुलना-जस्सोर आदि पाकिस्तान को देने पर मौन धारण करता है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*17--1937 पंजाब और 1943 बंगाल कि तरह देश मे शूद्रवंशी मुस्लिम+दलित+पिछड़ो कि सरकार न बने इसलिए पंडित पुजारी कि काँग्रेस और सिर्फ जमींदार मुसलमान भाईयों कि नुमाईंदगी करने वाली मुस्लिम-लीग जिसका नेता ब्याजखोर गद्दार जिन्ना ने मिलकर पाकिस्तान बनाया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*18--29/04/1946 को 15 में से 12 वोट पाने वाले OBC नेता वल्लभ भाई पटेल को P.M बनाने कि बजाय सिर्फ 1-वोट पाने वाले पंडित नेहरू को गाँधी जी द्वारा छल से P.M बनाकर गाँधी जी ने मनुस्मृती के तहत 3743 OBC शूद्र कलाकार जाति पेशेवर जाति समाज को राजा बनने से रोका दिया गया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*19--आबादी के हिसाब से 1937-1943 भाँति 11 में से 9 राज्यो मे शूद्रवंशी मुस्लिम+ दलित गठबंधन कि सरकारे बाबासाहेब पूरे देश मे न बना पावे तथा मुस्लिम+दलित+पिछड़ो का गठबंधन करके बाबासाहेब देश के पहले P.M न बनने पावे इसलिए काँग्रेस और जिन्ना ने पाकिस्तान बनाया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*20--आतंकवाद नाम कि नुरा-कुश्ती के बल पर शूद्रराज बनने से रोका जाये तथा देश का पैसा देश के लोगो के शिक्षा आरोग्य विज्ञान नौकरी उद्योग आदि तथा देश कि तरक्की पर खर्च करने कि बजाय सुरक्षा पर खर्च करके देश को बर्बाद करने के लिए देश कि तरक्की रोकने के लिए पाकिस्तान बनाना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*21--बाबासाहेब के रणनीति-नुसार भारतीय सेना ने लाहौर पर कब्जा करने के बाद तथा बाबासाहेब द्वारा विरोध के बावजूद भी कश्मीर को भारत मे विलय करने के बजाय पंडित नेहरू ने कश्मीर मुद्दा UNO में लेकर चले गये थे क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*22--अंग्रेजो द्वारा 1931 तक चली आ रही सभी धर्मों और सभी जाति कि जनगणना को रोककर 1948 में पंडित नेहरू ने "नेशनल सेंसस कानून" बनाकर जाति आधारित जनगणना बंद करके OBC जनगणना पर रोक लगाकर OBC को राजनैतिक आरक्षण आदि से वंचित रखकर OBC कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो को धार्मिक आर्थिक मानसिक सामाजिक स्तर का गुलाम बनाया जो आजादी से लेकर आज 2021 तक कांग्रेस-BJP आदि दोनो सरकारों द्वारा OBC जनगणना नही हो सकी है जो आज तक जारी है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*23--मुट्ठी भर जमींदार-ब्याजखोर मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान बनाकर अंग्रेजो के समय से वतन परस्त मुस्लिमों को मिल रहे 35% आरक्षण को भारत देश मे खत्म करके तथा महान भारत देश के टुकड़े करके पाकिस्तान-बंग्लादेश बनाकर वफादार मुस्लिम कौम को जिल्लत भरी जिन्दगी जीने पर मजबूर कर दिया गया तथा अपने ही देश भारत मे भूमिपुत्र शूद्रवंशी मुस्लिम समाज को 2.50% विदेशी पंडित पुजारी कि काँग्रेस का राजनैतिक गुलाम वोटर बनाकर रखना क्या ठीक है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*24--आजादी के बाद  बाबासाहेब संविधान में वतन परस्त भूमिपुत्र शूद्रवंशी मुस्लिमों को पुनःह नवाब बनाने के लिए आरक्षण दे रहे थे परंतु शूद्रवंशी मुस्लिम भाईयों को गुलाम बंधुआ वोटर बनाने के लिए काँग्रेस/पंडित नेहरू ने अपने प्यादे गद्दार वहाबी मौलाना अबुल कलाम आजाद के माध्यम से यह आरक्षण मिलने नही दिया क्या.....तथा 1935 से सभी धर्मों के दलितों को दिये जा रहे SC ST का आरक्षण जो संविधान के आर्टिकल 341 में निहित है जिसे बाबासाहेब जी के विरोध के बावजूद Right to Equality और Freedom of Religion का Gross violation करके असंवैधानिक तरीके से 10 अगस्त 1950 को काँग्रेसी प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जान बूझकर मुस्लिम समाज को गुलाम बनाने के लिए उस समय के तत्कालीन काँग्रेस पार्टी के बड़े पंडित पुजारी लीडर रहे राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से SC /ST का आरक्षण केवल हिन्दू धर्म मे आने वाले दलितों को ही मिलेगा ऐसा अध्यादेश जारी करवाकर अन्य सभी धर्म के दलितों का SC /ST का आरक्षण खत्म करवाया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?...सिख धर्म के दलितों ने 1956 में तो बौद्ध धर्म के दलितों ने 1990 में संघर्ष करके यह SC /ST का आरक्षण का हक छीन लिया परंतु 1950 से आज 2021 तक मुस्लिम धर्म के दलित और क्रिश्चन धर्म के दलित इस SC/ST के आरक्षण से सत्ता न होने वजह से वंचित है यह गैर-कानूनी अध्यादेश आज भी लागू है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*नोट:--नवाबी का मतलब आज का M.M.P-M.L.A-C.M व डिप्टी P.M होता है*


*25--भविष्य में OBC कभी राजनैतिक आरक्षण आदि हक-अधिकार न मांगे इसलिए OBC का "शूद्र" नाम छुपाकर OBC को "हिन्दू" बनाकर देश मे हिन्दूx मुस्लिम नफरत फैलाने के लिए पंडित नेहरू के षड्यंत्र से रात के अंधेरे में बाबरी मस्जिद में रामलल्ला कि मूर्ती रखवाई गयी थी क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?..सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी को देशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए*


*नोट--संविधान मे (1931) जनगणना के अनुसार 52% आबादी वाले कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले OBC भाईयों को आरक्षण के लिए आर्टिकल 340 का प्रावधान करके इन OBC भाईयों को भी SC ST कि तरह राजनैतिक आरक्षण मिले इसलिए बाबासाहेब ने 1951 में मंत्री पद से इस्तीफा दिया इसी को सच्ची राष्ट्र भक्ति व महान राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*26--परंतु बाबासाहेब के इस्तीफे से डरकर OBC के लिए काका कालेलकर आयोग गठन करके परंतु बाबासाहेब के महा-परिनिर्वाण के बाद पंडित नेहरू द्वारा कालेलकर रिपोर्ट को कचरे के डिब्बे में फेंकना और OBC कलाकार जाति पेशेवर जाति के लोगो को SC ST भाईयों कि तरह राजनैतिक आरक्षण से वंचित रखना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*27--1950 में पहले ही नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को जगह मिलने कि कोशिश करने कि बजाय चीन के लिए  वकालत की थी इसके बाद बाबासाहेब ने नेहरू को इशारा देते हुए कहा था कि राजनीति में पंचशील नही चलता है विस्तारवादी चीन से सावधानी बरतो तथा तिब्बत को स्वतंत्र राष्ट्र कि मान्यता दो बाबासाहेब जी के इस इशारे को पंडित नेहरू ने नजर अंदाज करके 1954 में चीन के साथ पंचशील समझौता करके तिब्बत में चीन के शासन को मान्यता देकर हिंदी-चीनी भाई-भाई नारा देकर चीन से दोस्ती करके हाँथ मिलाया था जिसका परिणाम चीन ने 1962 भारत हमला करके युद्ध किया और भारत कि लाखों एकड़ जमीन पर कब्जा  कर लिया जिस इलाके को आज अक्साई चीन के नाम से जाना जाता है यदि बाबासाहेब जी कि बात मानते हुए पंडित नहेरु ने तिब्बत को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया होता तो आज चीन न भारत पर आक्रमण करने कि हिम्मत करता और नही भारत कि लाखों एकड़ जमीन पर कब्जा करता क्या नेहरू कि इसी बेवकूफी को क्या राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*28--1967 में 9 राज्यो में बनी गैर-काँग्रेसी या यूं कहे गैर-ब्राम्हणो कि सरकारों जो देश में अपनी सत्ता न बना सके उसे रोकने के लिए इंदिरा गाँधी द्वारा समय से 1-साल पहले ही लोकसभा का आम चुनाव कराकर 1971 में पाकिस्तान को हराकर पाकिस्तान से बांग्ला देश बनवाया परंतु हारे हुए पाकिस्तान से कश्मीर को भारत मे विलय करने पर ही पाकिस्तानी सेना को रिहा किया जायेगा ऐसी शर्त रखने कि बजाय अपने डैडी पंडित नेहरू कि भाँति कश्मीर को भारत मे विलय न करके पुनःह UNO में लटकाकर रखते हुए शिमला करार करवाया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*29--1967 में 9 राज्यो में बनी गैर-काँग्रेसी गैर-ब्राम्हणो कि सरकार बनाने वाले MUSLIM SC ST OBC शूद्र कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोग कही केंद्र में भी खुद अपनी सरकार बनाकर OBC कि जनगणना करवाकर OBC को भी संख्यानुरूप राजनैतिक आरक्षण आदि का कानून पास करके व राजनैतिक आरक्षण देकर OBC हमेशा के लिये देश में सत्ताधारी न बनने पावे इसलिए आपातकाल के नाम पर इंदिरा गाँधी जी द्वारा 1976 में 25 साल तक M.P /M.L.A /जन-प्रतिनिधियों कि संख्या न बढ़ाने वाला काला कानून बनाया और इस काले कानून को अटल बिहारी गांधी उर्फ वाजपेयी ने भी 2001 में अगले और 25 साल यानि 2026 तक बढ़ाया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*30--समाज-वादियों द्वारा दलित चमचा बाबू जगजीवन राम साहब को P.M बनाने का झाँसा देकर पंडित पुजारी ने मोरार जी देसाई को P.M बनाया गया तथा 1978 में गठित मंडल आयोग को लागू करवाने से बचने के लिए ही 1980 में समाजवादी पंडित पुजारी मधु-लिमये के माध्यम से जनता पार्टी कि सरकार समाजवादी पंडित पुजारी और जनसंघ/BJP ने काँग्रेस के इशारे पर गिराई क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*31--बामसेफ DS4 BSP के जन्मदाता मान्यवर काँशीराम साहब ने 88% MUSLIM SC ST OBC को बहुजन नाम से लामबंद और जागृति करके मंडल आयोग लागू करो वरना कुर्सी खाली करो ऐसे शूद्रवादी आंदोलन से कही शूद्रों कि सरकार न बनने पावे इसे रोकने के लिए इंदिरा गाँधी ने "राष्ट्रीय सुरक्षा कानून" रा.सु.का" बनाया तथा 88% बहुजनो कि सरकार बनने से रोकने के लिए दुनियाँ द्वारा ठुकरायी हुई EVM देवता यंत्र से चुनाव कराने का फैसला किया था जिससे जाग उठे MUSLIM SC ST OBC शूद्र कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले लोगो कि वोट आसानी से EVM देवता यंत्र से छीनी जा सके ठीक उसी तरह आज हो भी रहा है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*32--मान्यवर काँशीराम साहब को ये MUSLIM SC ST OBC भी बहुजन बनकर देश का P.M बना देंगे इसे रोकने के लिए इंदिरा गाँधी ने विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से "हिन्दू एकता यात्रा" को हरी झंडी देकर खालिस्तान के नाम पर सिख भाईयों के प्रति नफरत के बीज बोकर हिंदूx सिख मे नफरत का बीज बोकर नफरत का माहौल बनाकर सिख भाईयों के पवित्र धार्मिक स्थान "स्वर्ण मंदिर" पर "आपरेशन ब्ल्यू स्टार" नाम से सेना घुसवा देना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?*


*33--1984 में हिंदुस्तान बनाम खालिस्तान के नारे से राजीव गाँधी द्वारा चुनाव लड़ना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है..सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी को तत्काल देशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए*


*34--केंद्र में राजीव गाँधी के अगुवाई मे और U.P-बिहार में काँग्रेस कि सरकार में मानवता को कलंकित करने वाले दंगे-फसाद हुए जैसे 1986 में मेरठ (U.P) में और 1989 में बक्सर (बिहार) में विश्व-हिंदू परिषद द्वारा किये गये दंगो में पुलिस कि मौजूदगी में मुस्लिम कौम का कत्ले-आम नर-संहार किया गया था तथा 1986 में बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया गया और 1989 में बाबरी मस्जिद परिसर में रामलल्ला के मंदिर का शिलान्यास भी करवाया गया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है..सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी ने देशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए*


*35--मान्यवर काँशीराम साहब के प्रयास से भीमवादी क्षत्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री V.P सिंह साहब द्वारा OBC भाई के लिए मंडल आयोग लागू करवाने के फैसले पर संसद में 4 घंटे बिना पानी पिये राजीव गाँधी ने मंडल आयोग का विरोध पुरजोर किया था तथा मंडल आयोग लागू होने के बाद काँग्रेस ने माननीय V.P सिंह साहब कि सरकार को क्षत्रिय होने के कारण गिरा दिया ये सरकार 5 साल चलने नही दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है..सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी ने देशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए*


*36--कोल्जियेम सिस्टम वाली अदालत के जरिये बने जजो ने मंडल आयोग केस यानि इंदिरा साहनी केस में संविधान में जिसका जिक्र नही है ऐसे क्रीमीलेयर कि शर्त पर कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले OBC लोगो पर क्रिमी-लेयर लगाई तथा आरक्षण पर 50% कि अनहोनी रोक लगाई क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*37--मंडल आयोग लागू होने से कलाकार जाति पेशेवर जाति वाले OBC लोग हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग कहीं देश-प्रदेशो कि सत्ता अपने हाँथो मे न लेने पावे इसलिए 1992 में केंद्र में RSS के काँग्रेसी प्रधानमंत्री P.V नरसिम्हा राव के अगुवाई वाली काँग्रेस सरकार ने BJP के लालकृष्ण अडवाणी के माध्यम से रथ-यात्रा निकाल कर पूरे देश में हिन्दूxमुस्लिम नफरत फैलाकर बाबरी मस्जिद का खून करने का लाइसेंस दिया और पंडित नेहरू के 1949 षड्यंत्र के तहत देश मे हिन्दू x मुस्लिम नफरत के बोये बीज को पेड़ में बदल दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है..सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,  प्रियंका गाँधी को देशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए*


*38--1993 में मान्यवर काँशीराम साहब द्वारा मुलायम सिंह साहब को U.P का मुख्यमंत्री बनाकर MUSLIM SC ST OBC शूद्रों कि बहुजनो कि तथा कलाकार जाति पेशेवर जाति कि सरकार बनाकर राष्ट्रीय सुरक्षा कि थी परंतु इसी भाँति मान्यवर काँशीराम साहब तथा देश मे बहुजनो कि सरकार बनाने से रोकने के लिए काँग्रेस ने 1994 में EVM से चुनाव करवाने का कानून बना दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*39--भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी ने 13 महीने वाली वाजपेयी/BJP कि सरकार गिराई थी इसके बावजूद किसी अन्य दल को सरकार बनाने के लिए समर्थन करने के बजाय काँग्रेस ने OBC प्रधानमंत्री H.D देवेगौड़ा साहब ने OBC जनगणना कराने के मंजूरी दिये थे उस फैसले को पलटने के लिए काँग्रेस ने वाजपेयी/BJP को सत्ता बनाने का मौका दिया था ताकि देवेगौड़ा द्वारा OBC  जनगणना कराने वाला फैसला रद्द हो सके ठीक वैसा ही हुआ था क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है..सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी को देशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए* 


*40--25 अगस्त 2003 को भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी ने BJP गठबंधन वाली सरकार को बर्खास्त किया तो BSP के 11 विधायक तोड़कर दल-बदल कानून कि धज्जियाँ उड़ाकर सपा कि असंवैधानिक सरकार काँग्रेस के इशारे पर BJP ने बनाई थी और BJP के ही केसरीनाथ त्रिपाठी को विधान सभा का अध्यक्ष बनाया था इस असंवैधानिक सरकार को 2004 में काँग्रेस ने भी बरकरार रखा क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*41--2008-09 में परमाणु डील में मुद्दे पर भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को P.M बनने से रोकने के लिए काँग्रेस कि मनमोहन सिंह साहब कि अल्पमतवाली सरकार को समाजवादी पार्टी के RSS वाले अमर सिंह ने BJP के साथ मिलकर बचाया था क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*42--सुप्रीम कोर्ट के 08/10/2013 के आदेश कि धज्जियाँ उड़ाकर काँग्रेस ने 2014 में बिना VVPAT के EVM देवता यंत्र से चुनाव करवाकर खत्म हो चुकी तथा हशिये पर जा चुकी BJP कि बहुमत कि सरकार बनवाकर देश कि आन-बान-शान खतरे मे डालकर देश को कलंकित कर दिया तथा 2008 कि भाँति 2014 और 2019 मे भीमवादी दलित शेरनी को EVM के बल पर P.M...P.M...P.M बनने से रोक दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है..सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी  कोदेशहित-जनहित में जवाब देना चाहिए*


*43--U.P, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र आन्ध्रा प्रदेश आदि राज्यो में BSP कि भीमवादी सरकार बनने से रोकने के लिए नोटबंदी लाया गया था क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है...*


*44--2017 के चुनाव के ऐन वक्त पर सिर्फ BSP के दफ्तर पर छापा मारकर BSP के पैसों को सीज़ करके पैसों कि कमी से चुनाव को प्रभावित करके चुनाव के बाद पैसे RELEASE करना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*45--2017 U.P चुनाव में EVM में गड़बड़ी करके BJP ने बहुमत कि सरकार काँग्रेस के बल पर बनाई तो इसी काँग्रेसी EVM देवता यंत्र के विरोध में हर माह कि 11 तारीख को EVM के खिलाफ खुले तौर पर जंग का ऐलान छेड़ने वाली भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी का काँग्रेस आदि राजनैतिक दलों ने साथ क्यों नही दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*46--EVM में गड़बड़ी संभव है ऐसा फैसला खुद सुप्रीम कोर्ट ने 08/10/2013 में दिया था इसके के बावजूद 17 से अधिक पार्टियों ने मतगणना के वक्त 50% मतगणना का मिलाप VVPAT कि पर्चियों से किये जाने कि माँग अदालत में करने के बाद भी मतगणना में गड़बडी पाने पर मतगणना के आखिर में 1 विधान सभा के सिर्फ 5 पोलिंग बूथों कि मतगणना का मिलाप VVPAT कि पर्चियों से किया जायेगा ऐसा निर्णय कोल्जियेम सिस्टम से बने जजो द्वारा दिया गया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*नोट:--BSP/भीमवादी दलित शेरनी ने बहन मायावती जी ने 2007 में U.P में पूर्ण बहुमत कि सरकार बनाई थी तथा 2008 में दिल्ली 15% वोट हरियाणा 16% उत्तराखंड -8 सीट राजस्थान -7 सीट मध्यप्रदेश-8 सीट, बिहार में -4 सीट पंजाब में 8 15% वोट महाराष्ट्र में 5% वोट आदि अन्य राज्यो में BSP का जनाधार बढ़ गया था जिसकी तुलना कर पाना असम्भव था और 2008-09 को परमाणु डील के मुद्दे पर सपा के RSS वाले अमर सिंह ने BJP के साथ मिलकर काँग्रेस कि अल्पमतवाली सरकार को बचा लिया और भीमवादी दलित शेरनी ने बहन मायावती जी P.M/प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया...2009 में कहीं बहन मायावती जी P.M/प्रधानमंत्री न बन जावे इसके लिए काँग्रेस ने EVM में गड़बड़ी करके 200 सीट पाकर चुनाव जीता तो BJP के लालकृष्ण आडवाणी आदि ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया परंतु जैसे ही भारत के महान इंजीनियर हरि प्रसाद साहब ने मजबूरी में चुनाव आयोग कि EVM चुराकर उसे हैक करके दिखाया और दुनियाँ के सामने EVM का झूठ लाया और देशहित-जनहित मे सिद्ध कर दिया कि चुनाव आयोग कि EVM मशीन यंत्र भी हैक-हैक-हैक हो सकती है तो लोकतंत्र बचाने वाले राष्ट्र कि सुरक्षा करने वाले इस महान इंजीनियर हरि प्रसाद साहब का सम्मान करने कि बजाय तत्कालीन चुनाव आयुक्त ने उन्हें EVM मशीन कि चोरी के केस में जेल में भेज दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है ?....2009 में EVM में गड़बड़ी के नाम से चिल्लाने वाले आडवाणी आदि BJP नेता चुप बैठे रहे क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?...और इस काँग्रेसी EVM को बचाने के लिए जनता पार्टी के अध्यक्ष आज BJP के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में EVM हटाने कि बजाय EVM के साथ VVPAT लगाने कि माँग माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया था कि EVM में गड़बड़ी संभव है ये गड़बड़ी   मानकर 08/10/2013 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में VVPAT कि माँग मान लिया था और EVM कि पोल खोलने वाले आडवाणी को अपमानित करके नेस्तनाबूत करने के लिए काँग्रेस ने 2014 में बिना VVPAT चुनाव करवाकर EVM से नरेंद्र मोदी को P.M बना दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?..यदि EVM का भंडाफोड़ करने वाले देश के महान इंजीनियर हरि प्रसाद जी का साथ देश के लोगो ने दे दिया होता तो 2010 में ही काँग्रेसी EVM देवता का अंत हो गया होता और देश मे पुनःह "बैलेट-पेपर" से चुनाव होता तो इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कह सकते थे या इस कार्य को तो राष्ट्रीय सुरक्षा से भी महान कहा जा सकता था*


*47--राज्यसभा पाने के लिए कोल्जियेम सिस्टम से बने जज रंजन गोगोई ने बिना सबूत के सिर्फ आस्था के आधार पर बाबरी मस्जिद केस का फैसला मंदिर के पक्ष में दिया   क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है तथा पूरा सबूत होकर भी बाबरी मस्जिद का खून व कत्ले-आम करने वाले सभी कातिलों को विशेष CBI के जज एस. के. यादव जी ने बा-इज्जत बरी करके न्याय का खून किया तथा देश के अदालत का नाम व दुनियाँ मे बाबा-साहेब के नाम को धूमिल करने का काम ये कोल्जियेम सिस्टम से बने इन दोनों जजो ने कर दिखाया देश और दुनियाँ के सामने मानवता और एकता को इन जजो ने मिट्टी में मिला दिया क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*48--MUSLIM SC ST OBC भाईयो कि नागरिकता छीनकर उन्हें वोट के अधिकारों से वंचित करके गुलाम बनाने वाले काले कानून NRC NPA CAA के विरोध में MUSLIM महिलाओं ने बाबासाहेब कि प्रतिमा हाँथो मे लेकर शाहीन बाग में आंदोलन जंग का ऐलान किया था क्या इस आंदोलन को कुचलने के लिए तब्लीगी जमात को कंधा बनाकर कोरोना के नाम पर बिना तैयारी और सुरक्षा के तानाशाही वाला लॉक-डाउन/आपातकाल लगाना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*49--बाबासाहेब जी द्वारा मजदूर-कामगार-श्रमिक तथा किसानों के हित मे बनाये गए सभी कानून खत्म करके मजदूर विरोधी-किसान विरोधी काले कानून बनाकर उसे लागू करवाने के लिए कोरोना के नाम पर लॉक-डाउन/आपातकाल लगाना क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है*


*50--RSS के गोलवलकर ने अपनी We and Our Nationhood Define वाली इस 'किताब मे लिखते है कि देश कि सत्ता पर हमेशा के लिए 2.50% वाले विदेशी पंडित पुजारी का कब्जा बना रहे इसके लिये RSS को चाहिऐ कि वह देश के 95% अर्थ व्यवस्था को यानि उद्योग-सम्पत्ति को तबाह और बर्बाद करते रहे इसके RSS को हर समय यही प्रयास करते रहना चाहिए अर्थात 95% सब कारोबार आदि बर्बाद कर दो क्या इसलिए मोदी महाराज ने RBI के सुरक्षित फंड को निकालना तथा बैंक का पैसे दबाने और डुबाने वाले पर कोई कारवाई नही करना व निजीकरण करना तथा फायदे में चल रहे देश के सभी उद्योगों को रेल्वे को एयरपोर्ट को LIC आदि को अपने आका अदानी-अम्बानी को RSS के कहने पर बेंच रहे है तथा देश मे हिंदू×x×मुस्लिन दंगे करवाकर क्या इसीलिये देश कि करोड़ो कि संपत्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा या राष्ट्रवाद का नाम देकर राष्ट्र को बर्बाद किया जा रहा है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?... ठीक RSS कि भाँति ही तालिबान भी अफगानिस्तान में कुरान पाक का हवाला देकर अपने ही देश के मुसलमान भाईयो का नर संहार करके उनकी तरक्की रोक करके कुरान पाक तथा पवित्र मजहब इस्लाम धर्म को बदनाम कर रहा है*


*51--RSS के गोलवलकर के विचारो-नुसार कोरोना-साले-जैसी बिमारी वाले लॉकडाउन के नाम पर सभी उद्योग 98% खत्म हो गये है देश के लाखो मजदूर प्रदेश से अपने घर लौटते समय भूख-प्यास व दवाई व ऑक्सीजन कि कमी से मर गये है उनका आँकड़ा बता पाना सरकार कि नाकामी उजागर कर सकता है इसलिए भूख-प्यास आदि से कौन मरा और उनके खाने-पीने का कोई उपाय तो मोदी महाराज तथा अन्य राज्य सरकारों ने नही किया हाँ अलबत्ता 89-90 करोड़ जनता को 5 किलो अनाज का लॉलीपॉप देकर चुप करा दिया गया है P.M फण्ड मे अर्थात परंतु जिसका अध्यक्ष काँग्रेस पार्टी का है ऐसे P.M केअर फण्ड में कोरोना के नाम पर देश के ऊंचे-ऊंचे लोगो ने से सरकारी कर्मचारी ने तथा देश विदेशो से कर्ज के नाम पर करोड़ो-अरबो-खरबों रूपये जमा तो हुए और जमा तो करवाये गये परंतु यह पैसे कहाँ खर्च हुये यह हिसाब सिर्फ काँग्रेसी EVM देवता यंत्र ही बता सकता है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?*


*52--1931 से लेकर 2011 तक पाकिस्तान युद्ध चीन युद्ध, बांग्लादेश युद्ध सिख दंगा बाबरी विन्ध्वंस/खून कारगिल युद्ध लोकपाल आदि के आड़ में काँग्रेस-जनता पार्टी-BJP आदि सरकारों ने 52% आबादी वाले OBC समाज कि जनगणना न करके OBC भाईयों का राजनैतिक आरक्षण आदि हड़प लिया है और आज इस हरामी कोरोना के नाम से पुनःह ये पंडित पुजारी काँग्रेस कि B टीम BJP फिर OBC जनगणना रुका दी है जिसके वजह से OBC भाई  गुलाम बना हुआ है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?*


*53--ढोंगी रामदेव बाबा को कोरोना कि दवाई बिना जांच पड़ताल के बेचने कि इजाजत देने वाली काँगेसी EVM देवता यंत्र कि मोदी महाराज कि BJP वाली सरकार तथा कोरोना कि दवाई का स्टॉक तथा एम्बुलेंस को BJP के नेता छुपाकर रख रहे है तथा वैक्सीन लगाने वाले को भी पुनःह कोरोना हो रहा है/हो सकता है तथा यह बात भी देश मे फैली है कि देश मे कई जाने-माने डॉक्टर/साइंटिस्ट ने कोरोना वैक्सीन पर उसके 2 साल बाद में होने वाले घातक परिणाम पर सवाल उठाने के बावजूद भी तथा RTI में वैक्सीन ऐच्छिक है जवाब आने के बावजूद बिना किसी साइंटिस्ट प्रमाण पत्र के देश मे वैक्सीन लगाई जा रही है तथा यह ऐच्छिक होने के बावजूद बिना वैक्सीन के किसी भी व्यक्ति को काम पर जाने से मनाई कि जा रही है तथा उसे यात्रा/प्रवास पर भी रोक लगाई जा रही है क्या इसी को राष्ट्रीय सुरक्षा कहते है?*


*54--अगर फिर भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है तो फिर केंद्र कि सरकार तथा राज्य कि सरकार ऐसे वैक्सीन लेने के बाद 4 साल के अंदर मरने वाले इंसान के परिवार को 1-करोड़ रुपये मुआवजा दे तथा यदि ऐसे इंसान को वैक्सीन लेने के बाद कोई भी बीमारी/जान लेवा बीमारी होती है तो केंद्र सरकार और राज्य सरकारे ऐसे इंसान के सम्पूर्ण इलाज का खर्चा उठाये तथा उसके परिवार को सम्मान जनक आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के बच्चों के शिक्षा खर्च भी वहन करे इसी को सच्ची और अच्छी राष्ट्रीय सुरक्षा कहा जा सकता है*


*नोट:---इन "कला और पेशा" मे बँटी वंचित हजारो कलाकार जाति पेशेवर जाति जो हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदायो मे पायी जाती है जो 96% OBC कहलाती है जो सदियो से सर्व-समाज कि सेवा और खिदमत करती चली आ रही है इन 3743 OBC भाईयो को महान नया नाम कलाकार जाति-पेशेवर जाति देकर इन्हें SC ST भाईयों कि तरह "सेवा और खिदमत" के नाम  राजनैतिक आरक्षण आदि मिले इसलिए जनाब मुहम्मद मैराज शेख जी ने 3-3 संस्था के माध्यम से इलाहबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में 7-7 P.I.L और SLP (C) दाखिल कि थी जिसे कोर्ट ने केंद्र सरकार को बिना कोई डायरेक्शन दिये ही दिस इज ऐ नाँट मैन्टीनेबुल करके खारिज कर दिया तब मजबूरन संस्था ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के जन्मदिन 15/03/2017 को बहुजन हसरत पार्टी BHP का गठन किया इन कलाकार जाति पेशेवर जाति को ही बहुजन तथा मजदूर-श्रमिक-कामगार भी कहते है जो हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदायों में पाये जाते है जो 96% OBC श्रेणी में आते है जिनका आधा देश है इनके लिए संख्यानुरूप आरक्षण देना क्या ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी नही है तर्क करो*


*विशेष नोट:---देश संविधान लोकतंत्र तथा राष्ट्र कि सुरक्षा को खत्म करने वाली EVM देवता यंत्र कि गड़बड़ी करने वाली चाभी का नाम तथा EVM के माध्यम बनी सरकार के बल पर EVM देवता यंत्र को जीवित रखने वाली कॉलेजियम सिस्टम का नाम आज का ओवैशी महराज प्रभु है...क्योंकि काँग्रेस-BJP कि सत्ता को सिर्फ भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती से खतरा पैदा रहता है इसलिए हर चुनाव से ठीक 4 से 5 महीना पहले ओवैशी महराज प्रभु व पाकिस्तान द्वारा भारत पर आतंकवादी हमला कैसे हो जाता है समझ के बाहर है परन्तु ऐसे घटिया हमले करवाकर भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को P.M बनने से रोका जा रहा है तथा काँग्रेसी EVM देवता के बल पर काँग्रेस खुद अपनी पैदा कि हुई B टीम BJP कि सरकार बनवाती है*


*नोट का नोट:--ठीक पाकिस्तान कि भाँति जब भी काँग्रेस-BJP कि सत्ता को भीमवादी पार्टी से खतरा पैदा होता है तो अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सिर्फ 8-10 सीटे लड़कर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ भी न उखाड़ पानेवाला ब्याजखोर गद्दार जिन्ना का वंशज ये ओवैशी महराज प्रभु देश मे  काँग्रेस-BJP के इशारे से सैकड़ो सीटे लड़कर देश भर में घूमकर जिन्ना कि भाँति ढोंग के तौर पर षड्यंत्र के तहत BJP के खिलाफ बोलकर हिंदू x मुस्लिम मे नफरत का माहौल खड़ा करकर भीमवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को P.M बनने से रोककर काँग्रेसी EVM देवता के बल से काँग्रेस-BJP कि सरकार बनवाता है इसीलिए तो बिना संगठन के औवैसी महाराज प्रभु कि सीटो को EVM देवता यंत्र द्वारा ज्यादातर अन्य प्रदेशो में EVM के माध्यम से ओवैशी महराज प्रभु को जीतवाना काँग्रेस-BJP कि अंदरूनी चाल है इसलिए औवैसी महाराज प्रभु कभी भी काँग्रेसी EVM यंत्र के खिलाफ नही बोलता नही है*


*नोट का निचोड़:--काँग्रेस-BJP बहुत ही खुशनसीब है कि आज भी उनके पास आज भी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले चंद महारती है जैसे:--काँग्रेसी EVM यंत्र तथा कोल्जियेम सिस्टम वाली अदालत व समाज को बेंचने वाले समाज द्रोही अवसरवादी जिन्ना-अबुल कलाम आजाद कि नस्ल ओवैसी महाराज प्रभु  जगजीवन राम भगत अमीचंद आदि के भाँति औवैसी महाराज प्रभु के साथ-साथ ओम प्रकाश राजभर भाभी अनुप्रिया पटेल नितीश कुमार जीतनराम माँझी संजय निषाद केशव प्रसाद मौर्या स्वामी प्रसाद मौर्या आजम खाँन आदि जैसे छुट भैये अवसरवादी नेता लोग मौजूद  है वरना काँग्रेस-BJP कि डूबती नईया को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाला काँग्रेसी EVM देवता यंत्र भी नही बचा सकता था इसलिए अब शूद्रवंशी मुस्लिम भाईयो को भीमवादी-हसरत मोहानीवादी बनकर हिकमत के तौर पर "बुद्ध" को अपना राजनैतिक गुरु मानकर कुराने हाफिज के साथ-साथ संविधान का भी हाफिज बनकर जबरदस्ती भीमवादी दलित बब्बर शेर या भीमवादी-हसरत मोहानीवादी दलित शेरनी बहन मायावती जी को 2024 मे देश का P.M बनाना होगा तभी हमारे सारे संवैधानिक हक-अधिकार कि रक्षा होगी तथा राष्ट्र कि सुरक्षा भी होगी और हमें पुनःह नवाबी हासिल होगी*


*मुख्य नोट:--मेरे वतन परस्त देशभक्त वफादार मुसलमान भाईयो आप लोगो से गुजारिश है कि अगर यह लेख गलत लगे तो मुझे माफ़ करिए-क्षमा करिये परंतु-लेकिन यदि यह लेख सही लगे तो देश के कोने कोने में भीमवादी-हसरत मोहानीवादी बनकर देश मे भीमवादी सरकार बनाने के लिए खुशी-खुशी बे-खौफ शेयर करो तथा जिस तरह मुस्लिम देश अफगानिस्तान में तालिबानी कुराने ऐ पाक का हवाला देकर मे कुरान-पाक के ही विरुद्ध जाकर कुरान-शरीफ के ही नाम पर मुस्लिम भाई-बहनों का कत्ले-आम करके समतावादी-भाईचारा-वादी पाक मजहब इस्लाम धर्म कि धज्जियाँ उड़ाकर पाक कुरान पाक व पवित्र इस्लाम को बदनाम कर रहा है ठीक इस भारत देश में भी एक तालिबानी संगठन है जिसे लोग RSS के नाम से जानते व पहचानते है जो अब राष्ट्रहित कि बात करके अपने आपको राष्ट्रभक्त समझकर देश पर कुर्बान होने वाले वफादार मुसलमान भाईयो के बुजुर्गो कि नस्लों से देशभक्त होने का प्रमाण पत्र मांगते है तथा राष्ट्र के लोगो के ही विरुद्ध जाति-धर्म कि नफरत पैदा करके देश- संविधान- लोकतंत्र- भाईचारा को खत्म करके पुनःह भारत देश को गुलाम बनाने लिए ये RSS जिस तरह जय श्री राम बोलकर SC ST OBC "शूद्र" को "हिन्दू" बनाकर हिन्दुत्व नाम पर राजनैतिक सत्ता कि हत्या करके SC ST OBC "शूद्र" को "धर्म-आस्था-मजहब" के नाम पर वफादार "मुस्लिम-कौम" से लड़ने के लिए उकसाता है इतना ही नही वफादार मुसलमान भाईयो को राम-सीता जी का पक्का दुश्मन बताकर सभी के दिलों मे जहर भी घोलता है जब कि ठकुराइन सीता जी का अपहरण पंडित पुजारी नाम के लंकापति रावण ने किया था:--वही हाल तालिबान अल्लाह हो अकबर बोलकर पाक मजहब ऐ इस्लाम के नाम पर मासूमों कि बे-खौफ होकर बेरहमी से हत्या कर रहा है जो मानवता को घोर कलंकित करता है तथा भारत देश का कोलजियम-सिस्टम वाली अदालत व काँग्रेसी EVM देवता यंत्र काँग्रेस-BJP का मुख्य हथियार बन बैठा है ये हथियार भीमवादी-हसरत मोहानीवादी सरकार बनने नही दे रहा है इसलिए इस हथियार को दफन करने के लिए भीमवादी-हसरत मोहानीवादी सरकार बहन मायावती जी कि BSP के रूप मे बनानी होगी तभी MUSLIM SC ST OBC शूद्र कलाकार जाति पेशेवर जाति का भला और उद्धार हो सकता है बहुजन हसरत पार्टी BHP कि बात पर भीमवादी-हसरत मोहानीवादी बनकर तर्क करो गलत लगे तो माफ करो 9819316944* 


*👉...शूद्रो अब अपनी अक्ल लगाओ*

*👉...संगठित होकर एक हो जाओ*

*👉...दलित मुस्लिम OBC होश मे आओ*  

*👉...अब अपनी सत्ता खुद बनाओ*

*👉...पंडित पुजारी का आतंक मिटाओ*

*👉...भीमवादी दलित को P.M बनाओ*

*👉...OBC जनगणना भीमवादी दलित P.M से कराओ*

*👉...भीमवादी दलित P.M के द्वारा मुस्लिम भाई फिर वापस नवाब बन जाओ*

*👉...कलाकार जाति पेशेवर जाति हिन्दू=मुस्लिम दोनों समुदाय में पायी जाती है*

*👉...ये कलाकार जाति पेशेवर जाति 96% OBC कहलाती है*

*👉...मुस्लिम भाई "कुराने हाफिज" के साथ-साथ संविधान का भी हाफिज बनो*

*👉...वफादार मुसलमान भाईयों हिकमत के तौर पर "बुद्ध" को अपना राजनैतिक गुरु मानो*

*👉...नवाब बनने के लिऐ नवाबी मुद्दे पर भीमवादी दलित को P.M बनाना होगा*

*👉...मुस्लिम भाईयों वापस नवाब बनो उसके लिए नवाबी छीनना होगा*

*--------------------------------------------*

*✅🌹...नवाब का मतलब आज का M.P M.L.A C.M व डिप्टी P.M होता है*

*--------------------------------------------*

*जय भीम  जय हसरत मोहानी*

*बहुजन हसरत पार्टी जिन्दाबाद*

*कलाकार जातियाँ जिन्दाबाद*

*पेशेवर जातियाँ जिन्दाबाद*


*लेखक:--मुहम्मद मैराज शेख*

*संस्थापक-राष्ट्रीय अध्यक्ष*

*बहुजन हसरत पार्टी-BHP*

*9819316944 .....31-8-2021*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।