कब्रिस्तान में लकड़ी काट रहे 24 वर्षीय युवक की गला रेतकर की गयी हत्या से ग्रामीणों में सनसनी

 खतौली। कब्रिस्तान में लकड़ी काट रहे 24 वर्षीय युवक की गला रेतकर की गयी हत्या से ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। अपने इलाक़े में मर्डर होने की ख़बर से हरकत में आयी पुलिस ने आनन-फानन वारदात स्थल पर पहुँचकर शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के भाई ने एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। युवक की दिनदहाड़े हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की हत्या को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाये व्याप्त हैं। जानकारी के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फुलत का रहने वाला युवक शाहरुख पुत्र नसीरुद्दीन मज़दूरी का काम करता था। बताया गया गुरुवार की दोपहर शाहरुख गांव के बाहरी छोर पर स्थित गोरे गऱीबा कब्रिस्तान में लकडिय़ाँ एकत्रित करने गया था।


इस दौरान शाहरुख की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी। बताया गया पूर्व प्रधान अनवर अंसारी के गांव के ही रहने वाले नशेड़ी युवक मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमुद्दीन को बदहवास हालत में भागते हुए देख शक होने पर कब्रिस्तान जाकर देखने पर शाहरुख की हत्या होने का पता चला। शाहरुख की हत्या की ख़बर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों का जमघट लग गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुँच गये। बाद में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने गाँव पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने वारदात वाली जगह आकर अपनी जांच पड़ताल शुरु की। मृतक के भाई नूरुद्दीन ने मोहर्रम अली उर्फ भूरा व दो अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस को वारदात वाली जगह से तीन जोड़ी चप्पल मिली है, जिसके चलते शाहरुख की हत्या करने में तीन युवकों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया गया शाहरुख की हत्या पश्चात हत्यारोपितों ने शव पास में ही स्थित तालाब में फेंकने का प्रयास भी किया। मृतक के पहने पजामें का नाडा खुला मिलने से ग्रामीण हत्या इक़लामबाज़ी का विरोध करने पर होने का कयास लगा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया हत्यारोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल रवाना किया जायेगा।    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*