आज़म' खां के स्वास्थ्य व रिहाई के लिये किया यज्ञ हवन

अमरोहा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व फायर ब्रांड नेता सचिन चौधरी के हाइवे स्थित लोकसभा कार्यालय पर 

शनिवार को रामपुर सांसद आज़म खां की रिहाई व उनके स्वास्थ्य के लिए यज्ञ हवन किया गया। सचिन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में जब गंभीर अपराधों में शामिल रहे कैदियों को पैरोल पर रिहाई मिल गई, तब ऐसे माहौल में भी रामपुर से सांसद आज़म खां उनकी पत्नी विधायक तंज़ीन फात्मा व बेटा अब्दुल्लाह आज़म जेल में ही रहे, जिससे साफ जाहिर है कि पूरी कार्रवाई राजनीतिक साजिश का हिस्सा थी। अब जब उन्हें इलाज की ज़रूरत है तब भी सरकार संवेदनहीन बनी है। सचिन ने कहा कि समय सदैव एक जैसा नही रहता, सत्ता पर काबिज  लोगों को सोचना चाहिए कि आज न कल, उन्हें कुर्सी उतरना है।

 आज़म खां ईमानदार नेता, यूनिवर्सिटी बनाने की भुगत रहे सज़ा: सचिन


कांग्रेस नेता सचिन चौधरी बोले, वक़्त आने पर ज़रूर चुकता होगा हिसाब नाकामियां छिपाने के लिये समाज में साम्प्रदायिकता का ज़हर घोल रहीं भाजपा सरकारें

अमरोहा।

कांग्रेस के प्रदेश 

सचिव व समाजसेवी सचिन चौधरी ने कहा कि रामपुर सांसद आज़म खां के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक दुश्मनी का नतीजा है। सत्ता पर काबिज़ लोग इस गलतफहमी में हैं कि अब उन्हें कोई सत्ता से बेदखल नहीं कर पाएगा। जो उनकी बड़ी भूल है। जोया रोड स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता के 

दौरान सचिन चौधरी केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार 

पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि नई नस्ल के हाथ में 

कलम थमाने के लिए यूनिवर्सिटी बनाने की ऐसी सज़ा शर्मनाक है। जो देश के इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी।रामपुर प्रशासन ने लखनऊ में बैठे सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर उनके खिलाफ बेबुनियाद मुकदमे लिखे हैं, जिनका कोई वजूद नही है। समय आने पर इनका हिसाब ज़रूर चुकता किया जाएगा। सचिन यहीं नहीं रूके, आगे कहा कि किताबों में पढ़ा था और बुज़ुर्गो से सुना था कि 'एक हिटलर था' जो बहुत ज़्यादा ज़ालिम था। इस केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने उस दौर की याद ताज़ा कर दी हैं। सिर्फ अपनी नाकामियां छिपाने के 

लिए समाज में साम्प्रदायिकता का ज़हर घोला जा रहा है जिसकी आग एक न एक दिन इन्हें ज़रूर झुलसा देगी। आखिर में सचिन ने महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी धर्मों के लोगों से एक प्लेटफार्म पर आकर इन जनविरोधी सरकारों को उखाड़ फेंकने व कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया।

सचिन चौधरी प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना