मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए तहसील बहेड़ी के लेखपाल पर रिश्वत मांगने के लग रहे हैं आरोप, आखिर क्यों?

Anita Devi

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता की रिपोर्ट।

बरेली, बहेड़ी 6 जुलाई तहसील क्षेत्र के गाँव करीमगंज निवासी एक ब्यक्ति अपने हल्के के लेखपाल पर पैमाइश के नाम पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की।

मालूम हो कि तहसील क्षेत्र के गाँव करीमगंज निवासी देवर नाथ तिवारी ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वर्ष 2019 में उन्होंने अपने खेत की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी पैमाइश लेखपाल द्वारा करने के लिए सुविधा शुल्क मांगा गया। सुविधा शुरू का पीड़ित ने विरोध किया, तो हल्का लेखपाल ने पैमाइश करने से मना कर दिया।



जिसके बाद पीड़ित में आज एसडीएम को लेखपाल पर घुस मांगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए अपने खेत की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। सूत्रों के अनुसार

छै माह में चौथा मामला तहसील कर्मचारियों का है पहले भी अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के घुस लेने के आरोप को दबाया जा चुका है दो माह पूर्व तहसील में कार्यकर्त एक महिला बाबू पर घुस लेने के मामले को अधिकारी पचा गए और महिला बाबू को क्लीन चिट दे दी। बीते कुछ रोज पूर्व नकल विभाग के कर्मचारी विनोद आर्य पर नकल बनाने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है बीते दिन बहेड़ी खास लेखपाल पर दो लाख रुपए माँगने को लेकर एक व्यक्ति ने राजस्व परिषद अध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना