सैफी समाज के मा अलीशेर सैफी ने बहुजन मुक्ति पार्टी के आर डी गादरे एवं हसीन सैफी को मार्ग दर्शक हेतु पुस्तके भेंट की*


*( मुस्लिमसमाज को षडयन्त्रकारी बरगला रहे है)*

मेरठ:- जी समाज के मार्गदर्शक एवं जाने-माने हस्ती मास्टर अलीशेर सैफी आज मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष समाज सेवक युवा हृदय सम्राट क्रांतिकारी आर डी गादरे से उनके आवास हापुड़ रोड पर मुलाकात की उधर सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा हसीन अहमद सैफी से उनके आवास पर भी मुलाकात की और मार्गदर्शक हेतु पुस्तकें भेंट की।



अखिल भारतीय युवा समाज एवं फातमा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी गादरे ने बताया की माननीय अलीशेर सैफी बहुत पुराने समय से समाज सेवा करते आ रहे हैं और युवाओं को नई नई जागृति और जानकारी आए दिन भारत में कहीं ना कहीं जुड़े रहते हैं सन उन्नीस सौ 96 में उनकी मुलाकात अखिल भारतीय युवा समाज द्वारा युवाओं को सम्मानित करने के लिए मवाना में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बुलाया गया था और आज बरसों बाद मुलाकात हुई माननीय अली शेर से फिर कहां पीआरडी गादरे बचपन से ही क्रांतिकारी है और समाज में आंदोलन करते समाज में काफी बदलाव का काम करने में सराहनीय भूमिका है। आरडी गादरे ने माननीय अलीशेर सैफी साहब को सम्मानित करते हुए फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी की और से वार्ड एप्रिसिएशन से सम्मानित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के आवास पर (सैफी गाइड) नाम किताब का विमोचन लेखक मास्टर अली शेर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी को भेंट कर के किया गया?

 जिसमें सैफी समाज द्वारा देश की तरक्की में योगदान बच्चों में शिक्षा समाज में फैली कुछ बुराइयों को खत्म करना दहेज बहिष्कार कारोबार व समाज में तरक्की व उन्नति को लिखी बातों पर जोर दिया गया ?

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने कहा कि हमारा सैफी समाज देश की प्रगति के हर क्षेत्र में जैसे सुई से लेकर हवाई जहाज़ के कलपुर्जे तक बनाने में  योगदान देता है फिर भी हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है?

वही मास्टर अलीशेर सैफ़ी ने कहा कि  1975 से हमारे समाज के लोग रात दिन लगे हुए हैं उन्होंने ने कहा कि जब तक सांस है मे  अपने समाज के लिए ऐसे ही काम करता रहूंगा उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि जो दहेज़ बीमारी हमारे समाज को लग गयी है। उसको खत्म करने के लिए काम करता रहूंगा। इस मौके हाजी इसरार सैफी पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मास्टर अलीशेर सरपरस्त मौo ईरशाद सैफी सैफी मौo सलीम सैफी सैफी कमाल सैफी सुआलेहीन शमसुद्दीन सैफी दिल्ली दाऊद सैफी दिल्ली अनवार सैफी हापुड़ सलीम खान असलम खुर्शीद अमित जोगेश्वर मीनू खजान सिंह इल्यास अहमद प्रधान मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना