सरपन्च गजेन्द्र फौजी ने बहुजन मुक्ति पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर 3 बीघा जमीन कार्यालय हेतु देने की घोषणा की*



गाजियाबाद:-सरपन्च गजेन्द्र फ़ौजी ने बहुजन मुक्ति पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर इस पार्टी की आजीवन सदस्यता ली ओर कार्यालय हेतु 3 बीघा जमीन देने का वादा किया। 
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे गाजियाबाद जिला प्रभारी एड रामोतार जिलाध्यक्ष एड सुभाष चन्द्र मुखी महानगर अध्यक्ष अनिल मकवाना मेरठ जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह विजयपाल सिंह रविकुमार मौलाना शाहिद गाज़ी विनोद कुमार इरशाद अन्सारी रियाजुद्दीन कस्सार मोहम्मद कामिल सैफी बंटी विजय बिकरम संजय बौध फूल सिंह प्रो राजेन्द्र यादव प्रेम दिनकर मदनलाल उर्मिला सिंह हापुडः जिलाध्यक्ष गीता पैट्रिक महिला प्रकोष्ठ एड राहुल कुमार  मनोज कुमार एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन मेरठ दक्षिण विधान सभा से कारी चौधरी इरफान डा फारूक़ एड रियासत अली रविन्द्र प्रभात आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल