2022 में बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार - प्रभु दयाल बाल्मीकि


सरधना(मेरठ) पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी के आवास पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा नोएडा व मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड  के सदस्यो ने पूर्व मंत्री / विधायक प्रभुदयाल बाल्मीकि के साथ मिलकर सपा  वरिष्ट कार्यकर्त्ता निज़ाम अंसारी चेयरमैन पति सरधना से उनके आवास पर मुलाकात कर समाजवादी संगठन को लेकर वे विभिन्न मुद्दों को ले कर जिले में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई, और पिछली अखिलेश सरकार की जनहित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनता तक पहुंचाने की बात हुई। जिसमें निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने कहा कि जिस तरीके से अखिलेश यादव ने हर वर्ग के लिए अपनी सरकार में कार्य किया आगे भी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है और उसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विकास कार्य होगा वर्तमान की भाजपा सरकार अभी तक केवल अखिलेश यादव के कार्यों का ही उद्घाटन करती आ रही है। आपको बता दें कि जहां अभी मेरठ  ज़िले में सपा पार्टी मे कुछ कलह नज़र आ रहि थी  इन सब चीजों से अलग हटकर समाजवादी जमीनी कार्यकर्ता अभी भी अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं एक दूसरे के क्षेत्र में जाकर कमियां ढूंढ कर संगठन को मजबूती प्रदान करने वाली चीजों पर बात हो रही है, व बूथ इस्तार तक मेहनत कर एक एक कार्यकरताओ का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ मिशन 2022 को पूरा करने में लगे हुए हैं। जिसका मुख्य उदाहरण यही है कि पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि ने सरधना चेयरमैन पति निजाम अंसारी के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ  मुलाकात की और संगठन एवं पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही। पूर्व विधायक प्रभुदयाल बाल्मीकि ने कहा समाजवादी पार्टी ने हमेशा हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया है, जहां युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ डायल 100 कानून व्यवस्था में ऐसा स्तंभ स्थापित किया, चंद मिनटों में ही पुलिस सहायता उपलब्ध होने लगी, विभिन्न हाईवे का निर्माण, विधवा पेंशन योजना आदि योजनाएं प्रदेश में हर वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचाई, वहीं वर्तमान समय में हर वर्ग परेशान है, किसान से ले कर युवा तक सब सड़कों पर आ गया हैं, जनता सब समझ गई है ओर सामाजवादी पार्टी 2022 में 350+ सीट लेकर आएगी ओर पुनः प्रदेश मैं विकास की गंगा बहेगी। वहीं निजाम अंसारी लगातार  सरधना व आशपास एरिया में एक्टिव मोड में है और सरधना क्षेत्र में लगातार कार्यकर्ताओं को संदेश देते रहते हैं, जिसमें अखिलेश का जन्मदिन भी निजाम अंसारी ने बड़ी धूम धाम से अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर मनाया था,  कई बार वह अखिलेश यादव से मिलकर संगठन की मजबूती पर भी चर्चा कर चुके हैं। इस मौके पर युवा सपा नेता शावेज अंसारी, शाहबाज खान, बबलू पर्चा सपा विधानसभा अध्यक्ष युवजान सभा नोएडा , रवि पर्चा महा सचिव नोएडा युवजन सभा, नितिन वाल्मीकि  उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ, रवि चड्ढा सपा नेता नोएडा, कासिम अंसारी,  अशरफ घोसी, सुभाष, सुकमचंद, मास्टर शाहिद, आदि लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह