पीलीभीत में जलभराव भराव के लिए शहर विधायक, नगरपालिका पालिका चेयरमैन जिम्मेदार- mustaqim


 पीलीभीत 12 जून, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने आज पीलीभीत में मानसून की पहली बारिश होने पर शहर में हुए जलभराव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज शहर की जो स्थिति है, वह अत्यंत दयनीय स्थिति है, और इसके लिए जहां शहर विधायक नगर पालिका चेयरमैन जिम्मेदार है। उससे कहीं अधिक पीलीभीत की पूर्व सांसद मेनका गांधी वर्तमान सांसद वरुण गांधी और पूर्व की सपा सरकार में पीलीभीत से कैबिनेट मंत्री व सपा सरकार में रहे राज्यमंत्री पूरी तरह जिम्मेदार है। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा यह पीलीभीत वासियों का दुर्भाग्य है, कि आपके शहर से पिछली सपा सरकार में दो मंत्री रहे हो, उससे पहले बसपा सरकार में भी जिले से मंत्री रहा हो, पिछली मोदी सरकार में भी पीलीभीत की सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाया गया हो, उसके बावजूद जिले का विकास में पिछड़ा होना यह पीलीभीत की जनता का दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है। उन्होंने सपा, बसपा, और भाजपा के नेताओं से सवाल करते हुए कहा क्षेत्र की जनता सांसद और विधायक बना कर किस लिए भेजती है? क्षेत्र की जनता विधायक और सांसद इसलिए चुनकर भेजती है क्यों उनके जिले उनके शहर का विकास हो, उनके क्षेत्र में उद्योग लगे हैं, बेरोजगारों को रोजगार मिले, शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, सरकारी योजनाओं का क्षेत्रवासियों को लाभ मिले, स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था हो, परंतु आज पीलीभीत शहर की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के पास कोई डेवलपमेंट प्लान ही नहीं होता है। और जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों और उनकी योजनाओं पर ही निर्भर रहते हैं। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा 2022 के चुनाव में जनता वोट देने से पहले वोट लेने वालों के द्वारा बनाए गए डेवलपमेंट प्लान की जानकारी अवश्य ले, और इसके लिए चुनाव लड़ने वाले सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को जनता के बीच आकर खुले मंच पर अपने अपने क्षेत्र के विकास की रणनीति और रूपरेखा बताना चाहिए, जो प्रत्याशी सबसे अच्छा डेवलपमेंट प्लान जनता के बीच रखें उसको ही अपने वोट के योग समझना चाहिए। उन्होंने कहा सपा, बसपा, और भाजपा के चक्कर में ना पढ़कर हर विधानसभा के मतदाताओं को यह निर्णय लेना होगा, के जो अच्छा डेवलपमेंट प्लान लेकर आएगा वहीं 2022 में हमारा वोट लेकर जनप्रतिनिधि बन पाएगा।

मुस्तकीम मंसूरी ने कहा मुस्लिम मजलिस पीलीभीत शहर विधानसभा और पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र का डेवलपमेंट प्लान तैयार करवा रही है। जिसको चुनाव से पहले जनता के बीच डिजिटल मैप के जरिए रखा जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना