भाजपा नगर विधायक डॉ अरुण कुमार के कार्यालय पर आज चौथे दिन निशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया।
भाजपा नगर विधायक डॉ अरुण कुमार के कार्यालय पर आज चौथे दिन निशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट
बरेली, 7 जून 2021 भाजपा के
नगर विधायक डॉ० अरुण कुमार के कार्यालय पर आज चतुर्थ दिन निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया.
इस अवसर पर डॉ० अरुण कुमार ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना को हराना है और कोरोना तब हारेगा जब हम मॉस्क, सेनिटाइज़र का प्रयोग कर व टीकाकरण करवा 02 गज की दूरी व कोरोना के नियमों का पालन करेंगे और भीड़भाड़ से बचेंगे। आज कोरोना टीकाकरण कैंप में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के 144 नवयुवक व नवयुवतियों ने एवं 45 वर्ष से ऊपर के 99 लोगों ने कुल मिलाकर 243 लोगों ने टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण कैंप में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक, स्वास्थ अधिकारी डॉ० विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया।
टीकाकरण कैंप में टीके की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए बड़ी मात्रा में लोग कैंप में आये. लेकिन उनकी दूसरी डोज़ इस कारण नहीं लगाई जा सकी क्योंकि उनके पहली डोज़ लगवाए हुए 84 दिन पूरे नहीं हुए थे. स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि जिनके 84 दिन पूरे हो गए हैं, उनके दूसरी डोज़ भी इसी कैंप में लगाई जाएगी।
कल से प्रातः 10 बजे से 18 वर्ष से 45 वर्ष तक व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कैंप निरंतर जारी रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952