लापता हुए चालक का शव रतनपुरी थाना क्षेत्र में कार सहित गंगनहर से बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

खतौली। बीती जनवरी माह में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए चालक का शव रतनपुरी थाना क्षेत्र में कार सहित गंगनहर से बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त कर कार्यवाही किये जाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में गंगनहर का जलस्तर थोड़ा उतरा हुआ चल रहा है। जिसके चलते सोमवार प्रात: कांवड़ पटरी मार्ग स्थित हाइवे बाईपास के गंगनहर पुल के नज़दीक नहर के पानी मे एक कार की केवल छत दिखाई पडऩे से मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गयी। इस दौरान कार में तीन से चार शव होने की सूचना रतनपुरी थाने पहुंचते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन फानन प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये।  पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार पानी से बाहर निकलवायी। गंगनहर के पानी से बरामद हुई कार नम्बर डीएल 1 ज़ेड बी 4992 के आगे पीछे स्वास्थ्य विभाग लिखी  कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद हुआ। शुरुआती जांच पड़ताल में कार सचिन पुत्र मुकेश निवासी गांव धनसनी थाना तितावी की होने के अलावा कार से सचिन के भाई नितिन का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। कार से बरामद शव की शिनाख्त 32 वर्षीय दिलशाद पुत्र यूनुस अंसारी निवासी गांव लखान थाना तितावी के रूप में हुई।पुलिस के सूचना देने पर मृतक के रोते पीटते परिजन मौके पर आ गये।  परिजनों के अनुसार बीती 16 जनवरी को सचिन कार दिल्ली बुकिंग पर भेजने की बात कहकर दिलशाद को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद दिलशाद घर वापस नही लौटा। जांच पड़ताल में दिलशाद की आखिरी  लोकेशन 17 जनवरी को मंडी थाना मुजफ़्फरनगर क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर कार में तेल डलवाते हुए मिलने से तितावी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने से हाथ खड़े कर दिये थे। जिसके बाद परिजनों ने भागदौड़ कर 18 जनवरी को दिलशाद की गुमशुदगी थाना मंडी में दर्ज करा दी थी। तभी से परिजन लापता दिलशाद की खोजबीन में जुटे हुए थे। परिजनों का आरोप है कि दिलशाद के लापता होने में कार मालिक का हाथ होने की तहरीर देने पर पुलिस जिले के एक कद्दावर मंत्री के दबाव में कार्यवाही करने के बजाये मामले में टाल मटोल करती रही, जिसका नतीजा सोमवार को गंगनहर से दिलशाद की लाश मिलने के रूप में सामने आ गया। रतनपुरी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी ने बताया कि दिलशाद का शव मिलने से थाना मंडी को अवगत कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। गंगनहर के पानी से कार निकाले जाने के दौरान कांवड़ पटरी मार्ग के दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लगने के चलते सड़क पर भारी जाम लगा रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना