मुजफ्फरनगर में न्याय पार्टी ने सौंपा ज्ञापन ...

 मुजफ्फरनगर में न्याय पार्टी ने सौंपा ज्ञापन ...



4 जून 2021 शुक्रवार ...


आज न्याय पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पांचाल के नेतृत्व में हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम मुजफ्फर नगर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया । पिछले कुछ दिन पूर्व

हरियाणा के करनाल जिले में ग्राम डींगर माजरा में भगवानविश्वकर्मा की मूर्ति को खंडित करने तथा सामाजिक माहौल खराब करने की कुछ अराजक तत्वों ने कोशिश की तो भारत भर के विश्वकर्मा समाज सहित सभी वर्ग आक्रोशित हो उठे । अनेक लोगों द्वारा जगह जगह इस घटना की निन्दा की गई ।

इस घटना की जांच करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग  मुजफ्फरनगर में न्याय पार्टी द्वारा  हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन देकर की गई ।

ज्ञापन में कहा गया है कि अराजक तत्वों ने सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है , जिसे रोका जाए  तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए । ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा ससम्मान समाज के अग्रणी लोगों के सम्मुख सरकार शासन प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए । ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था शासन करे ।

ज्ञापन देते समय  प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पांचाल  ,न्याय पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमकार विश्वकर्मा के अतिरिक्त अन्य कार्य कर्त्ता भी उपस्थित रहे ।

ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर  में प्रशासनिक अधिकारी पंकज कुमार मित्तल ने ग्रहण किया ।

ज्ञापन देने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष पवन पांचाल ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि न्याय पार्टी सभी धर्मों का आदर करती है तथा किसी भी धर्म का अपमान करने वालों की निन्दा करेगी ।

उन्होने बताया कि इस मांग से संबन्धित एक पत्र न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा के मुख्य मंत्री को भेज कर घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्य करने तथा मूर्ति की पुनस्थापना की मांग की है तथा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है ताकि सामाजिक माहौल न बिगड़े ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया