भाजपा के सपनों को चकनाचूर कर के, सपा स्वामी प्रवक्ता नंद को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में होगी सफल, जगदेव सिंह जग्गा।

 भाजपा के सपनों को चकनाचूर कर के, सपा स्वामी प्रवक्ता नंद को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में होगी सफल, जगदेव सिंह जग्गा।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से मुस्तकीम मंसूरी की खास रिपोर्ट

जिले में भाजपा के चार विधायक और एक सांसद होने के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर होगा सपा का कब्जा।




पीलीभीत, सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, जिला महासचिव युसूफ कादरी की रणनीति आखिरकार कामयाब हो गई, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सत्ता के बल पर भाजपा के कब्जा करने के मंसूबों को ना काम करने में जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कुशल राजनीतिक की तरह भाजपा के वर्तमान चारों विधायकों और सांसद वरुण गांधी द्वारा बनाई रणनीति को फेल करते हुए लोधी समाज के मजबूत नेता जिला पंचायत सदस्य स्वामी प्रवक्ता नंद के साथ दो अन्य कुर्मी बिरादरी के जिला पंचायत सदस्यों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा कर जिले की राजनीति का रुख ही बदल दिया है।

यहां बताते चलें जब से जिले की कमान जगदेव सिंह जग्गा के हाथों में आई है, तब से ही जिले की राजनीति में लगातार सपा का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है, जग्गा के प्रयासों से कई भाजपा के दिग्गज जहां सपा में शामिल हुए, वहीं बसपा खेमे में भी सेंधमारी करने में जग्गा कामयाब साबित हुए हैं, अभी कुछ समय पहले जगदेव सिंह जग्गा ने पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी सहित भाजपा, बसपा, आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को सपा में शामिल करके जिले की राजनीति में जो उलटफेर किया है। उससे अब यह महसूस होने लगा है, की जिला अध्यक्ष जगदेव  सिंह जग्गा के कुशल नेतृत्व में सपा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा कर के बरेली मंडल में पीलीभीत को सपा का मजबूत किला बनाने में सफलता कि ओर बढ़ रही है, आपको बताते चलें जिले की राजनीति में कुर्मी, सिख, किसान, और मुस्लिम मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए सपा सुप्रीमो ने जगदेव सिंह जग्गा को जिला अध्यक्ष बनाकर मेनका गांधी और वरुण गांधी से जुड़े बड़े वोट बैंक को सपा की ओर लाने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष को सौंपी थी, उस पर खरे उतरते हुए, उन्होंने सपा के पक्ष में सिख़, कुर्मी, किसान व मुस्लिम समाज के कद्दावर नेताओं को सपा की सदस्यता दिला कर जिले में सपा को मजबूती प्रदान करके सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के विश्वास से अधिक कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करने मे सफल साबित हो रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह