जहानाबाद डीएम द्वारा काको में व्रीक्षा रोपण व वैक्सीन टिका अभ्यान का शुभारंभ !


 जहानाबाद डीएम द्वारा काको में व्रीक्षा रोपण व वैक्सीन टिका अभ्यान का शुभारंभ !


एस. ज़ेड. मलिक(पत्रकार)


जहानाबाद - ज़िला जहानाबाद में इन दिनों वैक्सीन टीकाकरण अभ्यान जोरों पर पर जिसमे ज़िला समाहरणालय अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ पिछले हफ्ते कुर्था एवं काको कस्बा से वैक्सीन टिका अभ्यान शुभारम्भ किया उसके के साथ साथ पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लांट - ट्री चेन अभ्यान के तहत काको के सुखाड़िया बिगहा क़ब्रिस्तान से व्रीक्षा रोपण कर काको को हर भरा बनाये रखने को जागरूक करते हुए स्थानीय जनता से आपसी सद्भावना बनाये रखने की कामना की ।  इस अवसर पर ज़िला समाहरणालय श्री नवीन कुमार तथा जहानाबाद उपविकास आयुक्त श्री मुकुल कुमार गुप्ता के संयुक्त प्रयास से काको के मलिक टोला, सैयद टोला, बाजार टोला मोहल्ले से वैक्सीन टिकाकर्ण अभ्यान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जहानाबाद डीएम श्री नवीन कुमार ने काको के मोहल्ला मलिक टोला शाहिद इमाम इंजीनियर उर्फ बड़े के मकान से "टिका आपके द्वार" अभ्यान के तहत लोगों को वैक्सीन का टीका दिलवाने के लिए प्रेरित किया तथा वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद में कोविट 19 कोरोना के तीसरी लहार के प्रकोप से बचने के लिये कम से कम 2 लाख वैक्सीन का टीका लोगो लेना होगा तभी हम अपने ज़िला से कोरोना संक्रमण को दूर रख सकते हैं तथा हमारे ज़िला के लोग सुरक्षित एवं स्वास्थ्य रहपायेंगे इसके लिये हर व्यक्ति को वैक्सीन लेना अर्निवार्य है, इसके लिये हमें एक दूसरे को वैक्सीन लेने के लिये सहयोग एवं प्रोत्साहित भी करना होगा । डीएम ने अपने सम्बोधन में कोरोना की दूसरी लहर का ज़िक्र करते हुए कहा कि कैराना की दूसरी लहर में और भृमित होने के कारण 2 महीने में जहानाबाद में सैंकड़ो हज़ारों जाने गयीं, जबकि सम्पूर्ण भारत मे लाखों जाने करोना संक्रमण ने लील ली । जिसे रोकना सम्भव न था परंतु अब भारत सरकार ने इसे रोकने के लिये ठोंस उपाय कर लिया अब हमारे यहां प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन तैयार हो चुकी है जो कोरोना संक्रमण को मार देगी और व्यति सुरक्षित हो पायेगा और इस कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए एक मात्र वैक्सीन एन्टी कोविड ही उपाय है । उन्होंने कहा कि वैक्सीन के प्रति बहुत सी भ्रांतियां पैदा की जा रही है इस आपलोग अफवाहों पर दया न दे कर वैक्सीन का टीका नियमित दिनों डोज़ लें ताकि आपका और आपके आने वाली नस्ले भविष्य में सुरक्षित और स्वस्थ्य रहें। उन्होंने काको के विभिन्न मोहल्ले का भृमण कर के वहां की आम जन को जागरूक क्या ।

वही उस अवसर पर काको के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कायनात इंटरनेशनल स्कूल एवं कायनात फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक श्री शकील काकवी ने डीएम जहानाबाद के साथ सुखड़िया बिगहा क़ब्रिस्तान पर "काको ग्रीन स्वयंसेवक व्रिक्ष रोपण कर पर्यावण संरक्षण के लिये स्थानीय लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर श्री शकील काकवी ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कार्यक्रम " जल जीवन और हरियाली" के तहत हमारा लक्ष्य है काको क्षेत्र को ग्रीन बनाना ताकि पर्यवरण के कारण हमारे क्षेत्र में ऑक्सीज़न की कभी कमी न होने पाये। और हमारे क्षेत्र की जनता स्वस्थ्य और संपन्न रहे तथा हमारे हरित क्षेत्र का प्रभाव अन्य क्षेत्रों पर भी पड़े। ताकि भविष्य में जहानाबाद हराभरा स्वस्थ्य हो ।

इस अवसर पर मोहल्ले के सक्रिय सहयोगी,अहमद इमाम (अन्नू), राशिद शमीम, काशिफ राजा, यासिर इक़बाल,चंदन कुमार पांडे, गालिब हुसैन, अलाउद्दीन, वासिफ , रेहान,के.वर्धन,सहाब, अमन, कैफ, तौसीफ, अशहर, शफी एवं अन्य सक्रिय युवाओं ने इस कार्क्रम में खुल कर साथ दिया । तथा अंत मे श्री काकवी ने काको ब्लॉक के बीडीओ, सीओ का बधाई एवं धन्यवाद किया कि उन्होंने व्रिक्ष रोपण के लिये गैरमजरूआ ज़मीन हरित क्षेत्र के लिये पहचान करा कर उक्त भूमि पर व्रिक्षरोपन के लिये आदेश पारित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना