देश की जनता के बीच बहुत सारी बातों से चर्चा का विषय बना हुआ है की सच्चाई की आवाज उठाना गलत का विरोध करना क्यों अपराध बन गया है


 देश की जनता के बीच बहुत सारी बातों से चर्चा का विषय बना हुआ है की सच्चाई की आवाज उठाना गलत का विरोध करना क्यों अपराध बन गया है


 वाह मोदी जी वाह  कमाल कर दिया  धोती फाड़ फाड़ के रूमाल कर दिया अंध भक्तों के साथ पूरे देश को कंगाल कर दिया 


 देश की संपत्ति अपने उद्योगपति दोस्तों को  लगातार बेची जा रही है ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण खत्म  जातिगत आरक्षण देने की प्रक्रिया शुरू 35 श्रम कानून समाप्त कर दिए और किसानों की जमीनों को आदिवासियों के जंगलों को उद्योगपतियों को दी जा रही है संविधान का उल्लंघन लोकतंत्र को समाप्त कर राजशाही शासन की तरफ अग्रसर है जीडीपी रसातल में पहुंचा दी विदेश नीति धूमिल हो गई r.s.s. को सर्वोपरि मानकर जाति धर्म की द्वेष भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है  नोटबंदी जीएसटी नागरिकता संशोधन कानून धारा 370 35a तीन कृषि काले कानून आदि झूठ गुमराह नफरत द्वारा देश को बर्बादी की तरफ ले जाया जा रहा है


 देश में रोजी रोजगार शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य नौकरी अनुदान राशि बर्बाद कर महंगाई को आबाद करने की रणनीति लगातार जारी है देश लगभग 40 साल पीछे चला गया


गोदी मीडिया का रोजगार खूब फल फूल रहा है सोशल मीडिया सच्चाई को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही अखबार  की खबर  अनुसार नरेंद्र मोदी जी को फर्जी ओबीसी बनाया गया पढ़ाई की डिग्री व शादी को लेकर देश में चर्चा का विषय रहा है


बीजेपी का खेल समझना आसान नहीं भारत में ओबीसी लगभग 60%  वोटर हैं इसीलिए बनिया को ओबीसी बना दिया


 बुद्धिहीन अंधभक्त व विपक्षी पार्टियां सपने देख रही हैं कि अच्छे दिन तो अब आने ही वाले हैं बीजेपी का विरोध व विपक्षी पार्टियों का सहयोग जनता के बीच बराबर चल रहा है आने वाला समय चुनाव का दारू चंद रुपए सूट साड़ी जाति धर्म की नफरत  से किसको लाभ होगा देखना समझना बाकी है किसी के घर परिवार की बर्बादी व  लाशों के लग जाएं कितने ही अंबार वोट देने के समय पर सब भूल जाते हैं नहीं समझते की जिनके नहीं होते घर परिवार वह क्या जाने अत्याचार भ्रष्टाचार


कोराना व लॉकडाउन से कितने गेट बंद कितने शटरडॉउन जिसने किया विरोध करी सच्चाई उजागर उसके ऊपर कानून का पंजा भारी पिछले 7 सालों से क्या समझ पाई जनता बेचारी


गलत नेता अपने कुककर्मों से सत्ता में बने रहने के लिए पलटी मारते रहते हैं फकीर बनकर चतुर  आदमी देश में पावरफुल और मालामाल होता जा रहा है झूठ गुमराह नफरत जाति धर्म की द्वेष भावना से सत्ता मिलती है शायद कोई देश में लकीर खींच गया है 


 मानवता का धर्म सबसे बड़ा करम है मलाई खाने वाले भ्रष्टाचारी नेताओं का कोई धर्म ईमान नहीं होता औलिया पैगंबर देवी देवता अवतार शूरवीर महापुरुष पवित्र धर्म ग्रंथ धर्म स्थल सबका गंदी राजनीति से अपमान हो रहा है 


लोगों में चर्चा यह भी है 2022 चुनाव का बिगुल बजने वाला है बीजेपी ने चुनाव जीतने की रणनीति शुरू कर दी है बीजेपी के कार्यकर्ता पहले से ही घर घर में मौजूद हैं विपक्षी पार्टियां शायद सपने देख रही हैं कि जनता बगैर कुछ करें बीजेपी को हरा देगी  मकान की बाउंड्री व दरवाजे पर गेट  गार्ड की भी जरूरत नहीं है इसलिए कार्यकारणी भंग हैं कार्यकर्ताओं को शायद बंधुआ मजदूर समझा जा रहा है पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी नहीं देना चर्चा का विषय बना हुआ है कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की प्रक्रिया शुरू नहीं की बीजेपी को हराने के लिए 10 कदम आगे चलना पड़ेगा प्रवक्ताओं को टीवी पर बहस कराने  ट्यूटर ट्यूटर खेलने से बीजेपी को ही लाभ मिल रहा है


इन सभी बातों में कितनी सच्चाई है आने वाले चुनावों से ही पता लगेगा


जय जवान जय किसान हमेशा रहेगा हम सबका भारत देश महान जय हिंद


 चौधरी शौकत अली चेची

  प्रदेश अध्यक्ष

 भाकियू (बलराज)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया