इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आधुनिक मनुस्मृति है भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए ईवीएम हटाओ-बी एम पी*
*इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आधुनिक मनुस्मृति है भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए ईवीएम हटाओ-बी एम पी*
मेरठ:- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आधुनिक युग की मनुस्मृति है इसीलिए भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो ई वी एम को हटाना होगा बैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा।
बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से ईवीएम मशीन का विरोध किया गया देश में बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव शहर शहर कस्बों में आज ईवीएम मशीन का पुतला फोटो छाया जलाया। और आने वाले 2022 या अन्य कोई भी चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की मांग की गई। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने बताया कि आज देश में चारों ओर बेरोजगारी भुखमरी महामारी से लोग मर रहे हैं। जिसका कारण ई वी एम से चुनी हुई सरकार है। जो जनता का ख्याल नहीं रख पा रही है अपनी मनमर्जी चला रही है। इसका कारण मोदी योगी बीजेपी की सरकार को या इसके समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों को पूर्ण भरोसा है कि कोई वोट दें या ना दे ई वी एम से सरकार बना लेंगे तो आज भारतीय मूलनिवासी 85 परसेंट के जो हाल केवल और केवल टैक्स वसूलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और वर्तमान सरकार को टैक्स वसूल कर कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही तो आज महंगाई चरमसीमा पार कर चुकी है। मूल निवासी ओबीसी sc-st और माइनॉरिटी के साथ जबरदस्त पीठ में छुरा घोपने का काम किया जा रहा है। आज व्यापारी हो किसान हो पत्रकारिता हो मजदूर हो विद्यार्थी हो या पसमांदा वर्ग के लोग हैं आज बहुत दयनीय स्थिति में जीवन व्यतीत कर रहे हैं इसलिए बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय बेरोजगार मोर्चा के समर्थन में ईवीएम मशीन का दहन कर विरोध प्रकट किया और आने वाले वक्त में यदि देश की स्थिति सुधारनी है तो ईवीएम के चुनाव को पूर्णतया नकारना होगा। पुतला दहन करने वालों में आर डी गादरे जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह मेरठ दक्षिण विधानसभा संगठन मंत्री सूफी अमजद अली मनोज कुमार जाटव सचिव दीन मोहम्मद सलमानी उपाध्यक्ष मो इकबाल सैफी ने कहा आज गांव के सभी सैफी समाज के लोगों ने कहा कि हमें ई वी एम नहीं हमें वैलेट पेपर चाहिए जिस, शहजाद चौधरी, साबिर सैफी , यूनुस सैफी, सद्दाम, मोमिन, आरिफ, इस्लामू , नदीम सैफी, लईक विकास पटेल सुरेश बीर मुकेश कुमार एड अतर सिंह गुप्ता ओमोरी मोन्टी बाल्मीकि महेन्द्र प्रजापति शहन्शाह मौहम्मद सलमान सोनू गुर्जर आदि।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952