डा.महेश सोम के अथक प्रयास से बची, बाल्टी में डूबी एक वर्षीय बच्ची की जान



 

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है। डॉक्टर  जीवन बचाने के लिए अपने अथक प्रयास करता है।सही समय पर सही उपचार मिलने से बहुत से लोगों का जीवन बच जाता है और यदि लापरवाही और देरी हो जाए  तो फिर  कई कीमती जाने चली जाती हैं। ऐसा ही एक मामला  sardhana के लश्कर गंज बाजार स्थित  DR mahesh som के  क्लीनिक में देखने को मिला  जहां पर  बाल्टी में डूबी 1 साल की  मृत बच्ची को लेकर  उसके परिजन डॉक्टर साहब के पास आए और डॉक्टर साहब ने अपने अथक प्रयास किए  और भगवान ने उस बच्चे की जान  बचा दी।आज  वह परिवार डॉक्टर साहब को बहुत सारी दुआएं दे रहा है। आईये बताते है पूरा मामला क्या है।कस्बे
 के मोहल्ला धर्मपुरा में एक मासूम घर के आंगन में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में डूब गयी।  sardhana के मोहल्ला धर्मपुरा निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी समरीन घर के किसी काम में लगी हुई थी। आरिफ ने नहाने के लिए पानी की बाल्टी भारी । इस दौरान आरिफ बाल्टी को आंगन में छोड़कर कहीं बाहर चला गया । उसी समय समरीन कमरे के अंदर चली गई और आंगन में खेल रही उसकी एक साल की बेटी हिफजा बाल्टी के निकट पहुंची और उसमें झांकने का प्रयास किया तो वह सर के बल उसमें गिर गई । कुछ देर बाद जब समरीन कमरे से बाहर निकली तो उसने अपनी बेटी को गायब देखा तो हैरान हुई। इस दौरान जब वह बाल्टी के पास पहुंची तो उसकी बेटी बाल्टी में उल्टी पड़ी थी। जिसे उसने बाहर निकाला तो वह अचेत हालत में थी आनन-फानन में उसे सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के यहां ले जाया गया। एक तरह से बच्ची के प्राण पखेरू उड़ चुके थे ।लेकिन डॉक्टर महेश सोम ने अथक प्रयास करके उपचार किया और बच्ची की जान बचाली। डॉ महेश सोम ने बताया कि जिस वक्त बच्ची को उनके पास लेकर पहुंचे तो बच्ची पूरी तरह से मृत हालत में थी । ऑक्सीजन लगाकर व अन्य दवाइयां देकर बच्ची को बचाया जा सका । बच्चे की जान बचने पर उसकेे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना