नाबालिगों के वोट बनवाना चाहता था हिस्ट्रीशीटर बीएलओ ने नहीं बनाए तो मार दिया जान से


 भोपा। पंचायत चुनाव में फर्जी वोट बनवाने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर द्वारा गाँव के बीएलओ को जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर पीडि़त बीएलओ द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम नन्हेडी निवासी बीएलओ सुदेशपाल ने उप जिलाधिकारी जानसठ को एक शिकायती पत्र भेजते हुए शिकायत की थी, कि 28 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर द्वारा विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों के सामने गांव के ही कुछ नाबालिग बच्चों के फर्जी आधार कार्ड देकर उनकी वोट बनाने के लिए दबाव दिया था, जिस पर बीएलओ द्वारा दस्तावेजों की जांच की थी, तो उनकी उम्र मतदान के हिसाब से कम निकली, जिस पर बीएलओ ने उनकी वोट बनाने से मना कर दिया था, जिस पर 3 मार्च को हिस्ट्रीशीटर अपने भाई के साथ विद्यालय में आया और बीएलओ के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दी और फर्जी वोट बनाने से मना करने पर हिस्ट्रीशीटर द्वारा बीएलओ को जान से मारने की धमकी देने लगे। बीएलओ को ग्रामीणों ने बताया कि वह एक बड़ा बदमाश है, जिसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर बीएलओ ने अपनी जान का खतरा बताते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ को एक शिकायती पत्र भेजा था, जिस शिकायती पत्र के आधार पर भोपा पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिस पर पुलिस ने धारा 420 , 468, 471, 353, 5०4 5०6 आईपीसी के तहत तथा दूसरा मुकदमा 188, 269, 27०, 12० बी 509 आईपीसी व महामारी के तहत दर्ज किया है, जिसमें आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला बुजुर्ग की पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मौहम्मद उस्मान पुत्र आबाद ने बीएलओ को फर्जी वोट जान से मारने की धमकी दी थी, जो कि एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर  मुजफ्फरनगर के थानों में  दर्जनों मुकदमे दर्ज है। फिलहाल वह रूडकली तालाब अली का  प्रधानपति भी बना है, जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था, जिससे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है और  जेल भेजा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना