समंदर के सांचों में लहर बेचते हैं लोग


 समंदर के सांचों में लहर बेचते हैं लोग



शरीफ़ों के मुखोटे में क़हर बेचते हैं लोग,
गांव में रहते हैं मगर शहर बेचते हैं लोग।


गुनाह कर दिया तिज़ारत को आजकल,
समन्दर के सांचों में लहर बेचते हैं लोग।

ज़िन्दगी या मौत से उनका मतलब नहीं,
जेब अपने भरने को ज़हर बेचते हैं लोग।

तुम लाओगे भी क्या, बाज़ार में जा कर,
सुबह मिलती नहीं दोपहर बेचते हैं लोग।

पानी की प्यास तक भी दम तोड़ने लगी,
कैसे कहूं कि दूध की नहर बेचते हैं‌ लोग।

खुशनसीबी मानिए कि सहरा में आ गए,
वरना तो मक़्तल की ठहर बेचते हैं लोग।

किसलिए लिखते हो आज़ाद ग़ज़ल तुम,
ज़फ़र चंद सिक्कों में बहर बेचते हैं लोग।

ज़फ़रुद्दीन ज़फ़र
एफ़-413,
कड़कड़डूमा कोर्ट,
दिल्ली-32
zzafar08@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह