बहुजन मुक्ति पार्टी ने किसानो के सम्मान में आज 3 कृषि काले कानूनों के विरोध मे काला दिवस मनाया


*बहुजन मुक्ति पार्टी ने किसानो के सम्मान में आज 3 कृषि काले कानूनों के विरोध मे काला दिवस मनाया


*  
मेरठ :-बहुजन क्रांति मोर्चा (बामसेफ) के तत्वाधान में भारत के 550 जिलो में *काली पट्टी निषेध आंदोलन* बहुजन मुक्ति पार्टी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा किसानो के लिए बनाए गये काले नाग से भी खतरनाक काले कानूनों के विरोध मे बहुजन मुक्ति पार्टी मैदान में है।
मोदी सरकार में अपनी तरह जनता विरोधी केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरजस्ती तीन कृषि कानून को थोपने के विरोध में किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने पर भी केंद्र की बीजेपी सरकार अभी भी अपनी जिद पर अड़ी हुई ,इसके विरोध में बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओ द्वारा काला दिवस मनाया। 
राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ यूनिट मेरठ ने भी भाग लिया सहभाग करने वाले सभी मूलनिवासी बहुजनो का आभार।👇👆 *6 महीने हो गये किसानों को सरकार से यह मांग करते हुए कि किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिए जाएं, लेकिन EVM द्वारा चुनी गई सरकार पर इसका कोई असर होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए EVM की सरकार को उखाड़कर फेंकना होगा। काली पट्टी निषेध आन्दोलन को गाव स्तर पर सफलतापूर्वक किया 
*कहाँ छुपा के रख दूँ 
मैं अपने हिस्से की शराफ़त, जिधर भी देखता हूँ, उधर बेईमान खड़े हैं, क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये, खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं।*
कार्यक्रम मे आर डी गादरे फूल सिंह बौद्ध अमजद अली अन्सारी सुरेश गौतम ओमवीर सिंह धीरज कुमार जाटव आवेश अहमद चौधरी शहजाद महबूब मलिक ओम प्रकाश गुर्जर सत्येंद्र कुमार मुनेश सिंह खुर्शीद आलम समरजीत जाटव मौलाना अतीक अहमद वीरेंद्र कुमार सैनी सुनील कश्यप मेहराज कसार हाजी मोहम्मद अतीक रंगरेज सुरेंद्र प्रताप प्रजापति हरेंद्र बल वाल्मीकि मोंटी बाल्मीकि राजभर यादव मनीष यादव फैसल सैफी आसिफ अब्दुल जब्बार कुरेशी अमीर सिंह गुरमेज सिंह गुरुदेव आदि ने निषेध आंदोलन में सहयोग किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना