2 दिन लाइनों में लगने के बाद भी प्रदेश के लोगो को ऑक्सीजन नही मिल रही

 *2 दिन लाइनों में लगने के बाद भी प्रदेश के लोगो को ऑक्सीजन नही मिल रही


, मुख्यमंत्री के सब दावे फैल साबित हुए है, लोग मर रहें है - सचिन चौधरी*


आज प्रदेश के कोविड महामारी के चलते पैदा हुए हालातो पर कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी है , या तो मुख्यमंत्री को सही जानकारी नही है या वो जानते हुए भी अनजान बने हुए है, अगर आपको ऑक्सीजन की कमी देखनी है तो प्रदेश के किसी भी एक शहर में जाइए , वहाँ चिन्हित ऑक्सीजन सेंटरों में  एक आदमी को ऑक्सीजन लेने के लिए 40 घण्टे का इंतजार करना पड़ रहा है ,इसी वजह से मौतों के आंकड़े बढ़ रहे है , यूपी के अस्पतालों में सिर्फ कोविड रिपोर्ट दिखाकर ऑक्सीजन मिल रही है वो भी 30 से 40 घण्टे बाद , अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को वहाँ से धक्के मारकर निकाला जा रहा है , सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पडेस्क ठप्प पड़ें है , उनके नम्बरो से कोई जवाब नही मिलता।

सचिन चौधरी ने कहा कि सरकार के आमजन के प्रति ये रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस दौरान मरने वाले सारे लोगो की हत्या करने का मामला इस सरकार पर बनता है।

सचिन चौधरी में अधिकारियों से कहा कि सरकारें तो आती जाती रहती है , आप लोग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएँ  ,यही है जो आपको इस दौर में पुण्य का भागीदार बनाएगा।

सचिन चौधरी के अनुसार अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए , देश-प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर ऑक्सीजन के अभाव में मरता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधा सीधा प्रदेश के मुख्यमंत्री की बनती है।

जिलाधिकारियो से भी अपील है कि आप जिलों में सुनिश्चित करें कि लोगो को घण्टो तक लाइन में न लगना पड़े, इतने लंबे समय तक कोई ब्लैक करने के लिए नही खड़ा रहेगा।

मुख्यमंत्री जी आपके पास प्रदेश की जिम्मेदारी है , आप नही पूरी कर पा रहें है तो जिम्मेदारी लेकर कुर्सी से हट जाइए , या प्रदेश के लोगो को यूँ मरने के लिए मत छोड़ दीजिए साहब ।


कॉंग्रेस के कार्यकर्ता लगातार हेल्प डेस्क के जरिए लोगो तक ऑक्सीजन पहुँचाने का काम कर रहें है , इस दौर में हम सब को व्यक्तिगत राजनीति छोड़कर एक दूसरे का सहयोग कर मानवता को बचाने का काम करना है।



Lokesh 

Media coordinator - Team Sachin Chaudhary

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह