सांप लिपटे हैं मगर जैसे संदल उन्हीं का है


 सांप लिपटे हैं मगर जैसे संदल उन्हीं का है




सियासत की भागदौड़ में दंगल उन्हीं का है,

जो जूझते हैं लम्हा लम्हा मंगल उन्हीं का है।


अपने शेर क्या सो गए, गफ़लत की नींद में,

कुछ कुत्ते समझते हैं कि जंगल उन्हीं का है।


कल बोए थे पेड़ किसने मालूम नहीं उनको,

सांप लिपटे हैं मगर जैसे संदल उन्हीं का हैं।


उसकी हिम्मत नहीं थी कि जड़ों को काट दे,

ये कुल्हाड़ी में घुसा दस्ता डंठल उन्हीं का है।


तुम क़ातिल को बचा दो अलग बात है मगर,

ये लिपटी है लाश जिसमें कंबल उन्हीं का है।


सारे फूल हैं कांटे हैं या कलियां हैं चमन की,

ये रिश्ता तो तितलियों से चंचल उन्हीं का है।


ज़फ़र किसकी मज़ाल थी कि दंगा करे कोई,

सत्ता में जो अकड़े बैठे हैं संबल उन्हीं का है।


-ज़फ़रुद्दीन ज़फ़र

एफ़-413,

कड़कड़डूमा कोर्ट,

दिल्ली-32

zzafar08@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना