मोदी योगी सरकार में आज देश के किसान मजदूर और दबे कुचले पिछड़े वर्ग को बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर दिया-गादरे*





 *मोदी योगी सरकार में आज देश के किसान मजदूर और दबे कुचले पिछड़े वर्ग को बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर दिया-गादरे*

मेरठ:- मोदी योगी सरकार में आज किसान मजदूर दबे कुचले पिछड़े वर्गों को बारूद के ढेर पर लाकर खड़ा कर दिया।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने  वार्ड 19  त्रिस्तरीय जिला पंचायत  चुनाव  में  बहुजन मुक्ति पार्टी के  प्रत्याशी  सतेंद्र गौतम  जिला पंचायत  सदस्य  पद के उम्मीदवार  एवं ग्राम डिमोली  के प्रधान पद के उम्मीदवार  मनोज कुमार  के लिए  जनता के बीच जाकर  अपने वक्तव्य में कहा कि चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है बेरोजगारी का आलम ना पूछो हर ओर रोने पीटने की आवाजें आ रही है तमाम देश उत्तर प्रदेश भूखमरी से बारूद के ढेर पर खड़ा है। तमाम देश बेच दिया गया और देश के सौदागर मोदी सरकार ने देश को देश को कंगाल करने की मानव कसम खा ली है और देश के अनुसूचित अनुसूचित जनजाति पिछड़ों को उजाड़ने की मानो कसम खा ली है अल्पसंख्यक समुदाय हो या कोई भी समुदाय आज बच नहीं रहा इन सभी समस्याओं से बचने के लिए और व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए आज देश को सख्त जरूरत है तो इसीलिए मूल निवासियों से आह्वान किया जाता है बहुजन मुक्ति पार्टी के सदस्यों को चुनाव जिता कर देश की उन्नति में सहयोग करें।

महिला रिंग की मेरठ मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आयुष्मति गीता पैट्रिक ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज चारों और लड़कियों औरतों का रेप खुलेआम हो गया है लड़की की औरतों की बच्चों की इज्जत सरेआम उतारी जा रही है सुरक्षित नहीं है। ऐसे माहौल में क्या हमने हमारे महापुरुषों ने इसीलिए आजादी की लड़ाई लड़ी जिसने लड़ाई नहीं लड़ी आज देश पर वह तीन परसेंट का बीज है और 85 परसेंट समाज को दूषित करने पर और दोबारा से गुलाम बनाने पर लगा हुआ है सत्येंद्र गौतम ने कहा कि यदि आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद और मुझे सेवा करने का मौका दिया तो हम व्यवस्था परिवर्तन करने का काम करेंगे जिससे बहुजन समाज के हित में और भारतीय संविधान बचाने के लिए जान लड़ा देंगे। चुनाव प्रचार के दौरान मनोज कुमार सत्येंद्र गौतम डिमौली बी एम पी  सिवालखास विधानसभा प्रभारी सतेंद्र गौतम आयुष्मति गीता पैट्रिक मनोज कुमार जाटव मोहम्मद अशरफ प्रमोद पैट्रिक अमजद अन्सारी देवेंद्र गौतम आयुष्मति ममता आयुष्मति किरण सिंह राखी रानी अरुण सिंह कपिल गौतम अनिल कुमार महर उद्दीन नेपाल सिंह बबीता रानी चौधरी विशाल महेश कश्यप सुनील सैनी सुखविंदर सिंह महिपाल राणा विकास गुर्जर चमन जाटव महेंद्री प्रजापति लोकेश बबिता देवेन्द्र कुमार नेपाल सिंह मुस्तफा सैफी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना