रेप पीड़िता के न्याय प्रक्रिया में आने वाले खर्चे को वहन करेगी पीस पार्टी-: डॉ जहाँगीर अलवी*

 *रेप पीड़िता के न्याय प्रक्रिया में आने वाले खर्चे को वहन करेगी पीस पार्टी-: डॉ जहाँगीर अलवी*




आगरा-: आज दिनांक 4 अप्रैल 2021 को पीस पार्टी के ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जहांगीर अलवी के नेतृत्व में पीस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल 29 तारीख को पति के सामने गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता के परिवार से मिला। पीड़िता के परिवार ने बताया कि उनकी बच्ची प्रेग्नेंट थी और वह आरोपियों से गुहार लगाती रही कि मुझे छोड़ दो मेरे साथ गलत ना करो लेकिन तीनों हैवान,पति के सामने ही पीड़िता के साथ हैवानियत करते रहे। इसमें पीड़िता ने दो आरोपी गौरी राजपूत और योगेश जाटव को पहचान लिया जो कि उसके मायके के रहने वाले थे। पीस पार्टी के ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जहांगीर अलवी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पीस पार्टी तन मन धन से पीड़ित परिवार के साथ हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पीस पार्टी जो भी संभव मदद होगी करेगी। साथ ही कहा कि पीस पार्टी पीड़िता का शुरू से लेकर न्याय दिलाने तक न्याय प्रक्रिया में जो भी खर्चा आएगा वह पार्टी वहन करेगी और दरिंदों को जब तक फांसी की सजा नहीं हो जाती तब तक कानूनी लड़ाई लड़ती रहेगी। इस दौरान ब्रज प्रांत महासचिव शमशेर खान, मीडिया प्रभारी मुबीन शाह, जिला फिरोजाबाद कोऑर्डिनेटर एडवोकेट वसीमुद्दीन अंसारी, जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद इमरान मंसूरी,जिला संगठन मंत्री आगरा शाहिद मुल्लाजी, कोषाध्यक्ष सफीक अब्बास,जिला महासचिव (युवा) सलीम खान, सिद्दीक अल्वी,साकिर आदि मौजूद रहे.


मुबीन शाह 

मीडिया प्रभारी

बृज प्रान्त पीस पार्टी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना