योगीराज में तीन सौ बेड अस्पताल में जहां मानवता हो रही है शर्मसार, वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मौतौं की बड़ रही है रफ़्तार

बरेली से मुस्तकीम
 मंसूरी की रिपोर्ट


 योगीराज में तीन सौ बेड अस्पताल में जहां मानवता हो रही है शर्मसार, वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मौतौं की बड़ रही है रफ़्तार।


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट


बरेली स्वास्थ्य विभाग के कारनामे जग रोशन तो है ही आज जो तस्वीरे आप अपनी स्क्रीन पर देखेंगे तो आपके भी होश उड जायेंगे


आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर योगी सरकार के दावों की हकीकत जानने के लिए आज मीडिया कर्मियों की टीम तीन सौ बैड अस्पताल बरेली पहुंची जहां पर कोविड-19 सेंटर में हर तरह की अवस्थाएं फैली हुई दिखी मीडिया कर्मियों ने जब योगी सरकार के झूठे दावों को जो लगातार प्रचार-प्रसार में किए जा रहे हैं।


 कि हकीकत जानने के लिए अंदर जाकर देखा और वहां का नजारा मानवता को शर्मसार करने वाला दिखा 


जहां पर कोविड के मरीजों को बेंचों के नीचे लेटे देखा तो कहीं कोविड के मरीजों को फर्श पर पड़े देखा गया। 


कुछ मरीजों के तीमारदार अस्पताल के स्टाफ के आगे हाथ जोड़कर रोते बिलखते देखे गए


 मौके पर एक तीमारदार ने बताया उसका मरीज सीएमएस की सिफारिश पर भर्ती तो कर लिया गया क्योंकि वह खुद स्वास्थ्य विभाग में आशा के पद पर कार्यरत है


 उसके मरीज को भर्ती तो कर लिया गया सरकारी दवाइयां भी तमाम डॉक्टरों द्वारा लिखी गई 


परंतु कागजों पर लिखने के बाद मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है


 पूरे अस्पताल परिसर में गंदगी अपनी चरम सीमा पर है 


तीमारदार परेशान तीन सौ बेड अस्पताल में सरकार के पैसे की बरबादी का खेल खुलेआम खेला जा रहा है आखिर क्यों


इस संबंध में सीएमएस बागीश वैश्य से जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया और चेंबर में बैठे साथियों के साथ गप्पे लड़ाते नज़र आए  


वहीं पर एक मरीज के इलाज के दौरान मौत हो गई तो उस मरीज के परिजन कई घंटो इधर से उधर भटकते रहे 


जिसतरह से बरेली मे तीन सौ बेड कोविड अस्पताल कोरोना महामारी मे मानवता के साथ खिडवाड कर रहा है तो साफ हो जाता है कि योगी सरकार की स्वास्थ्य विभाग मशीनरी नहीं चाहती है कि कोरोना महामारी खत्म हो कही न कही योगी सरकार भी मानवता को शर्मसार करने में भाग्यदार है


गौरतलब है कि गरीब को कोरोना हो जाये तो उस गरीब की दूरदशा कोविड मे इस तरह की होगी और पैसे वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारानो के पालनहारो के निजी अस्पतालो मे दोनों हाथों से लूटा जा रहा है


तीन सौ बेड कोविड अस्पताल मे मरीजो के परिजनों की बेबसी आप भी सुन्निये

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना