घरेलू उपभोक्ताओं के एक मुश्त ओटीएस योजना के पंजीकरण हेतु वृहद अभियान चलाया

 *बरेली से जावेद खान की रिपोर्ट* 



*आज दिनांक 21 मार्च को उपखंड कुतुबखाना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के एक मुश्त ओटीएस योजना के पंजीकरण हेतु वृहद अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आलमगिरीगंज, चहबाई,कुंवरपुर,आजम नगर,बिहारीपुर ,सिविल लाइन एवम अन्य क्षेत्रों के 257 उपभोक्ताओं के परिसोरो पर तकाजा किया गया एवम योजना के लाभ के बारे में बताते हुए कल दिनांक 22 मार्च तक भुगतान कराने की अपील की गई।

इस क्रम में 48 बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन काट दिए गए जिन पर कुल बकाया लगभग 3.14 लाख है। इनमे से लगभग 24 उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिया एवम तत्काल विद्युत आपूर्ति प्राप्त की गई।चाहबाई क्षेत्र में 7 संयोजन जिन्हे पूर्व में बकाए पर काटा गया है उनकी चेकिंग की गई जिसमे सुमन सिंह हाउस नंबर 500 चाहबाइ का संयोजन अवैध रूप से चलता पाया गया जिनके खिलाफ तत्काल बिजली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।अन्य संयोजन चलते नहीं पाए गए।

ओटीएस योजना के अब चंद दिन बाकी है जिन बकायेदार संयोजन वाले उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण नही कराया जा रहा है उनके संयोजन अगले 2 दिनों में विच्छेदित कर दिए जायेंगे।

उपभोक्ताओ से पुनः अपील है की अपने बिजली बिल बकाया को जल्द जल्द जमा कर देवे एवं घरेलू उपभोक्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना का लाभ उठा लेवे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल