हुए शत्रु के मित्र !!

हुए शत्रु के मित्र !!


●●●●●●●●●

दुनिया मतलब की हुई, रहा नहीं संकोच !

हो कैसे बस फायदा, यही लगी है सोच !!

●●●●●●●●●

मतलब हो तो प्यार से, पूछ रहे वो हाल !

लेकिन बातें काम की, झट से जाते टाल !!

●●●●●●●●●

रिश्तों के सच जानकर, सब  संशय है शांत !

खुद से खुद की बात से, मिला आज एकांत !

●●●●●●●●●

झूठे रिश्ते वो सभी, है झूठी सौगंध !

तेरे आंसूं देख जो, कर ले आंखें बंद !!

●●●●●●●●●

बस छोटी -सी बात पर,उनका दिखा चरित्र !

रिश्तें -नाते तोड़ कर, हुए शत्रु के मित्र !!

●●●●●●●●●

✍ डॉo सत्यवान सौरभ

[3/4, 09:54] P Dr Satyvan Saurabh: हुए शत्रु के मित्र !!

●●●●●●●●●

दुनिया मतलब की हुई, रहा नहीं संकोच !

हो कैसे बस फायदा, यही लगी है सोच !!

●●●●●●●●●

मतलब हो तो प्यार से, पूछ रहे वो हाल !

लेकिन बातें काम की, झट से जाते टाल !!

●●●●●●●●●

रिश्तों के सच जानकर, सब  संशय है शांत !

खुद से खुद की बात से, मिला आज एकांत !

●●●●●●●●●

झूठे रिश्ते वो सभी, है झूठी सौगंध !

तेरे आंसूं देख जो, कर ले आंखें बंद !!

●●●●●●●●●

बस छोटी -सी बात पर,उनका दिखा चरित्र !

रिश्तें -नाते तोड़ कर, हुए शत्रु के मित्र !!

●●●●●●●●●

✍ डॉo सत्यवान सौरभ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह