सरधना स्थित कालन्दी रोड के निकट नगरपालिका के तालाब पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है

सरधना से राकेश गोस्वामी की रिपोर्ट 

 सरधना (मेरठ)स्थित कालन्दी रोड के निकट नगरपालिका के तालाब पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है


नगर पालिका ईओ के तबादले के बाद एसडीएम सरधना पर अतिरिक्त प्रभाव आने के बाद सरधना में तालाबों को घेरने की बाढ़ सी आ गई है नगर के करीब एक दर्जन तालाब भू माफियाओं के कब्जे में चले गए हैं ताजा मामला कॉल अंत रोड स्थित तालाब का है जिस पर नगर के एक व्यापारी व सपा नेता सहित कई लोगों ने मिट्टी का भराव करते हुए तालाब कब जाने की कोशिश की है वहीं इसकी भनक लगते ही नगर के 2 लोग कब्जे के विरोध में कोर्ट में चले गए कोर्ट ने स्टे देते हुए तालाब पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है वह क्षेत्र के कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि सरधना ऐतिहासिक नगर होने के कारण नरक की जिंदगी जी रहा है जिसका कारण तालाबों पर हुए अवैध कब्जे हैं तालाबों पर अवैध कब्जे के कारण नगर की सड़कों पर जलभराव हुआ रहता है वही जलभराव की वजह से अब सरधना में पर्यटक भी कम आने शुरू हो गए हैं कालन्दी रोड निवासी एक व्यापारी ने बताया कि जब से नगर पालिका की अमित वरुण का स्थानांतरण जबरन जहांगीराबाद नगर पालिका में किया गया है तो उसके बाद नगर पालिका यो का चार्ज एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय पर चला गया था जिसके बाद उन्होंने बेखौफ होते हुए सरधना के करीब आधा दर्जन तालाबों को कब जाना शुरू कर दिया था एसडीएम अमित कुमार भारतीय मीडिया कर्मियों से केवल यह कहते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके कारण भू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है और लगातार सरधना नगर के तालाबों को कब जाया जा रहा है कालन्दी रोड के तालाब को खाने में व्यापारी व सपा नेता पंकज जैन का नाम सामने आ रहा है वही जानकारी के अनुसार इस तालाब पर कब्जे कब्जा करने के फिराक में लगे सपा नेता ने ऊपर तक चैटिंग होने के बाद सही है अब देखना होगा कि सरकार के आदेशों को सरकार के नुमाइंदे किस तरह पलीता लगा रहे हैं वह इस पूरे मामले में एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना