न्याय पार्टी ने डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ खोला मोर्चा ...


 न्याय पार्टी ने डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ खोला मोर्चा ...


 महिलाओं ने नारे लगाकर कहा ... सरकार ने बिगाड़ दिया रसोई का बजट ...

करनी पड़ रही है बच्चों के दूध फल पौष्टिक आहार में कटौती ...

कलेक्ट्रेट परिसर में किया जोर दार प्रदर्शन ... 

स्कूटर बाइक छोड लोग हो रहे हैं पैदल चलने को मजबूर ...

प्रधान मंत्री के नाम दिया ज्ञापन ...

जिलाधिकारी  के प्रतिनिधि ने ग्रहण किया ज्ञापन


गाजियाबाद ...1 मार्च दिन सोमवार  2021

न्याय पार्टी ने आज गाजियाबाद में डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।

पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में  जमकर नारेबाजी की 

मार्च निकाला तथा हाथों में लिए बैनर ताख्तियां लहराईं ।

सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ता जिनमें महिलाओं की भारी संख्या थी , कलेक्ट्रेट में नारे लगाते हुए पहुंचे । इन्होने दो ज्ञापन आज दिये ...

पहला डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस मे सरकार की भारी टैक्स वसूली के कारण कीमतो में लगातार हो रही वृद्धि तथा दूसरा नगर निगम द्वारा हाऊस टैक्स में वृद्धि ...

जिलाध्यक्ष न्याय पार्टी राजेश्वर शर्मा तथा जिला महासचिव श्रीमती प्रेरणा सोलंकी के नेतृत्व में  जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपते हुए प्रेरणा सोलंकी ने कहा कि रसोई गैस में वृद्धि से हमारी रसोई का बजट बिगड़ गया है । गैस की बढ़ी कीमतें बच्चों के पोष्टिक खाने फल आदि पर भारी पड रही हैं । मध्यम एवं गरीब वर्ग पर इसकी दोहरी मार पड रही है ।

हमारी आमदनी तो बढ़ी नही है   खर्च बढ़ गया है ।

 पूर्व मेयर प्रत्याशी बबिता धीमान भी प्रदर्शन में शामिल हुईं । इस अवसर पर कई महिलाओं ने कहा कि हम लोगों ने तो अपनी स्कूटी एक ओर रख दी है ... कैसे उसका खर्च वहन करें . ?

राजेश्वर शर्मा जिलाध्यक्ष न्याय पार्टी ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार अपने कई जनविरोधी निर्णयों से  आम जनता के कष्ट बढ़ा रही है । 

रविन्द्र सोलंकी महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी जी एस टी  किसान बिल  हाउस टैक्स में बढोत्तरी आदि फैसले घोर जन विरोधी हैं ।

 प्रदीप सोलंकी ने कहा कि न्याय पार्टी सरकार की घोर जन विरोधी नीतियों का जमकर विरोध करेगी और यदि  बढ़ी कीमतें वापस नही ली गई तो न्याय पार्टी चक्का जाम जैसे आन्दोलन करने को मजबूर होगी ।

ज्ञापन देने वालों में पदाधिकारियों के अलावा इन्दु शर्मा विनीता शर्मा पूनम पांचाल उर्मिला देवी माया देवी वीरमति देवी रितु पांचाल रजनी पांचाल   लता पांचाल कमला देवी  रविन्द्र पांचाल बाबू  राम पांचाल  बाला जाटव  अनिल श्रीवास्तव सचिन गर्ग प्रमोद सोलंकी  सुभाष  ,राजेश्वर पांचाल, अशोक धीमान , राजू सैनी , सचिन चौहान , जे एस पाल , श्याम सुन्दर टांक , अतुल शर्मा , पंकज सिसौदिया आदि ने भी अपने विचार रखे । ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व राजेश्वर शर्मा जि लाध्यक्ष राजेश्वर शर्मा  जिला महासचिव श्रीमति प्रेरणा सोलंकी  महानगर उपाध्यक्ष रवीन्द्र गोस्वामी , प्रदीप सोलंकी   आदि प्रदर्शन के दौरान अनुशासन एवं शांति बनाए रखने की अपील करते रहे । बाद में सभी ने प्रशासन का धन्यवाद किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना