सरकार द्वारा घोषित ओटीएस स्कीम को सफल बनाने का विद्युत अभियंताओं ने लिया संकल्प:

 *बरेली से जावेदखान की रिपोर्ट* 



*सरकार द्वारा घोषित ओटीएस स्कीम को सफल बनाने का विद्युत अभियंताओं ने लिया संकल्प: उपभोक्ताओं को ओटीएस स्कीम का लाभ लेने के लिए कर रहे हैं प्रेरित: ओटीएस स्कीम की सफलता के लिये विद्युत अभियन्ताओं एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो: ऊर्जा निगमों में प्रबन्धन की नकारात्मक एवं भयादोहन की कार्यशैली को समाप्त कर सकारात्मक एवं स्वस्थ कार्य प्रणाली स्थापित हो: ओटीएस स्कीम को सफल बनाने के लिये आन्दोलनरत राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों से वार्ता करने की प्रबन्धन से अपील:*  

       विद्युत उपभोक्ताओं के लिये सरकार द्वारा घोषित ओटीएस स्कीम को सफल बनाने का संकल्प दोहराते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के आह्वान पर विद्युत अभियन्ताओं द्वारा प्रदेश के सम्मानित उपभोक्ताओं को ओटीएस स्कीम का लाभ लेने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभियन्ताओं द्वारा कैम्प लगाकर, घर-घर जाकर, फोन, व्हाटसप, सोशल मीडिया, मीडिया के अन्य साधनों, गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आदि तमाम प्रकार से ओटीएस स्कीम का प्रचार-प्रसार कर उपभोक्ताओं को स्कीम का भरपूर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी अभियन्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लव मुखर्जी द्वारा दी गयी।

विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वी0पी0 सिंह एवं महासचिव प्रभात सिंह ने बयान जारी कर बताया कि विद्युत वितरण की वर्तमान व्यवस्था में सुधार हेतु प्रदेश के विद्युत अभियन्ता लगातार प्रयासरत हैं जिसके अच्छे परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं एवं ऊर्जा निगमों में हो रहे अभूतपूर्व सुधारों की विगत में मा0 राज्यपाल महोदया द्वारा विधानसभा में दिये गये अपने अभिभाषण में भरपूर प्रशंसा की गयी है। 

उन्होेंने आगे बताया कि पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा जहां एक ओर यथाआवश्यक मैन, मैटीरियल एवं मनी तथा व्यक्तिगत सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है वहीं दूसरी ओर विद्युत अभियन्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिये वृहद स्तर पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियांे का अभियान चला रखा है व धरातल पर कार्य करने का स्वस्थ्य वातावरण प्रदान करने में पूरी तरीके से विफल है। ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विद्युत अभियन्ता राजस्व वसूली, लाइन लाॅस कम करने, ऊर्जा निगमों को आत्मनिर्भर बनाने तथा सरकार के संकल्पों तथा उपभोक्ता देवो भव के संकल्प को चरितार्थ करने हेतु दिन-रात लगे हुए हैं। इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं मा0 ऊर्जा मंत्री जी के मार्गदर्शन में विद्युत उपभोक्ताओं के हित में विगत 01 मार्च से लागू की गयी ओटीएस स्कीम को सफल बनाने के लिये कमर कस ली है।

साथ ही विद्युत अभियन्ताओं ने ऊर्जा निगम प्रबन्धन से अपील की कि आन्दोलनरत राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी न्यायोचित मांगों का सकारात्मक हल निकाला जाये जिससे टकराव का माहौल समाप्त हो तथा ओटीएस स्कीम को सफल बनाने में व्यवधान उत्पन्न न हो एवं उपभोक्ता सेवा पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। 

पदाधिकारियों ने मा0 ऊर्जा मंत्री जी से अपील की कि ऊर्जा निगमों में बढ़ रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों, तथा अभियन्ताओं की न्यायोचित समस्याओं के प्रति प्रबन्धन की उदासीनता के कारण अभियन्ताओं में पनप रहे आक्रोश  तथा इस कारण बढ़ रही औद्योगिक अशांति एवं टकराव की स्थिति को टालने के लिये सार्थक हस्तक्षेप करने की अपील की तथा मांग की कि ऊर्जा निगमों में प्रबन्धन की नकारात्मक एवं भयादोहन की कार्यशैली को समाप्त कर सकारात्मक एवं स्वस्थ कार्य प्रणाली स्थापित कराई जाये। 

 

रंजीत चौधरी

क्षेत्रीय सचिव

बरेली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश