दरगाह आला हजरत से डी जे पर कल आया फरमान, आज डी जे को लेकर आपस में लड़े मुसलमान।





 दरगाह आला हजरत से डी जे पर कल आया फरमान, आज डी जे को लेकर आपस में लड़े  मुसलमान
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।

बरेली, अहमदाबाद में आयशा की खुदकुशी की घटना पर दरगाह आला हजरत बरेली के सज्जादा नशीन नबीरे आला हजरत साहिबे सज्जादा जनाब अहसन रजा खां कादरी साहब ने देश के तमाम क़ाज़ीयों से मुस्लिम समाज की शादियों में बैंड बाजे, डीजे, और दहेज मांगने वालों के खिलाफ फरमान जारी करते हुऐ

कहां की इस तरह की शादियों में मौलाना, हाफिज, और क़ाज़ी निकाह ना पढ़ाएं और ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें। जारी फरमान के अगले ही दिन थाना इज्जत नगर बरेली के कंजा दासपुर में डीजे को लेकर हाथापाई के बाद जमकर बवाल, मारपीट, पथराव,व फायरिंग हुई। वहीं दूसरी ओर थाना कला क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित एक शादी हाल में बैंड बाजे के साथ बारातियों को नाचते गाते, और खड़ा होकर खाना खाते देखा गया जो इस बात का इशारा है। कि मुस्लिम समाज के लोगों में दरगाह आला हजरत का फरमान भी बेअसर साबित होता दिख रहा है।

क्योंकि बरेली शहर के कंजा दासपुर गांव में जहां एक समारोह के दौरान दो गुटों में डीजे पर हुई तकरार खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते-देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में भ‍िड़ गए। जमकर मारपीट, लाठीबाजी, पथराव और फायर‍िंग हुई। थाना इज्‍जतनगर के कंजादासपुर इलाके में गल‍ियां ईंट-पत्‍थरों से पट गईं। उपद्रव‍ियों ने दर्जनों घरों में तोड़फोड़ की। पुल‍िस ने पहुंचकर हालात काबू में क‍िए। संघर्ष में 20 से अध‍िक लोगों के घायल होने की खबर है, ज‍िनमें कई मह‍िलाएं व बुजुर्ग भी शाम‍िल हैं। एसएसपी ने बताया है क‍ि घटना में दस लोगों को अरेस्‍ट क‍िया गया है। दोनों ही पक्षों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।  पुल‍िस के मुताब‍िक, इज्‍जतनगर क्षेत्र के कंजादासपुर गांव में एक जगह पर समारोह चल रहा था। इसमें डीजे पर युवा डांस कर रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों में डीजे पर व‍िवाद हुआ और देखते-देखते लोेग एक दूसरे से भ‍िड़ गए। दोनों पक्ष के लोगों ने गल‍ियों में जमकर पथराव क‍िया। चश्‍मदीदों ने बताया है। क‍ि मारपीट और तोड़फोड़ के बीच कुछ उपद्रवी हाथों में तमंचे लेकर मैदान में आ गए और गोल‍ियां चलाईं। घरों में घुसकर देर तक तोड़फोड़ की जाती रही।

संघर्ष में मह‍िलाएं भी पीछे नहीं रहीं और एक दूसरे पर लाठ‍ियां भांजतीं और पथराव करतीं द‍िखाई दीं। कंजादासपुर में संघर्ष की सूचना पर कई थानों के फोर्स के साथ पुल‍िस के आला अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए। पुल‍िस ने बवाल कर रहे दस लोगों को मौके से पकड़ ल‍िया। तमाम हमलावर मौका पाकर भाग न‍िकले। संघर्ष में शाम‍िल लोग दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के बताए गए हैं।घायलों को पुल‍िस ने तुरंत अस्‍पताल भ‍िजवाया। इसमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई गई है। एसएसपी रोह‍ित स‍िंंह सजवाण ने मीड‍िया को बताया है क‍ि पुल‍िस दोनों पक्षों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है। अभी तक दस लोगों को पकड़ा जा चुका है। इलाके में अब शांत‍ि है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना