पर्यावरण धर्म समिति द्वारा "सुलगती धरती" का विमोचन


 पर्यावरण धर्म समिति के तत्वाधान मे जितेंंद्र पांंचाल के पिता स्वर्गीय श्ची  महावीर पांचाल जी की 9वीं पुण्यतिथि पर सुप्रसिद्ध कवि डा. ईश्वर चंद्र "गंभीर "जी द्वारा सृजित काव्य संग्रह "सुलगती धरती " का विमोचन समारोह नगर पालिका सभागार सरधना मे आयोजित किया गया l समारोह मे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सरधना श्री अमित कुमार भारतीय जी रहें l निश्चय ही पर्यावरण विषय पर लिखा गया यह काव्य संग्रह समाज को जागरूक कर नई दिशा प्रदान करेगा l वर्तमान परिवेश में कवि और लेखक का दायित्व बढ़ जाता है समाज को दिग्भ्रमित होने से बचाने के लिए कवि और लेखक समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह