उत्तर प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का ऐलान 15 अप्रैल को पहले चरण में होगा मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 
 प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी। पंचायत चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बीते 15 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के खिलाफ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल कर रखी है। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी पक्षकार बनाया गया है। लिहाजा भावी उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं की निगाह भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल