*सत्येंद्र गौतम एवं मनोज कुमार जाटव आदि ने बहुजन मुक्ति की आजीवन सदस्यता लेकर संविधान बचाने की शपथ ली*
मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष को बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद मिलने की बधाई देने आए बहुजन समाज के उत्थान और विचारधारा से प्रभावित होकर सत्येंद्र गौतम मनोज कुमार जाटव सत्येंद्र कुमार जाटव महेंद्र सिंह दिलशाद इकबाल पसीना आदि ने आजीवन सदस्यता लेते हुए भारतीय संविधान को बचाने की शपथ ली।
बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष के कार्य प्रगति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीएल मातंग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर रामधारी दिनकर राष्ट्रीय महासचिव माननीय मोहम्मद कामिल प्रधान महासचिव मनोज कुमार पासी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दानिश अली सचिव अर्जुन एस कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपते हुए पद की गरिमा बनाए रखने और बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्थान की आईडी गादरे से उम्मीद जताई। एडी का दर्द नेफरियस बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपने की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का शुक्र अदा किया और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वाले साथियों का भी हार्दिक स्वागत किया और तदोपरांत ग्राम निमोली विधानसभा सिवाल खास और अन्य जगह से आए साथियों ने बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता ली और भारतीय संविधान को बचाने के लिए भी शपथ ली एकजुट होकर तन मन धन से ऑडी गादरे का साथ देने का भी वादा किया। हाजी अब्दुल जब्बार मोहम्मद आसिफ सेक्सी आसिफ भारती जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह मनोज कुमार सतेंद्र जाटव सुरेश गौतम मुकेश कुमार खटीक महेंद्र कुशवाहा सत्येंद्र गौतम इमरान कुरेशी मुस्तकीम मलिक महबूब मलिक जिया अंसारी डॉक्टर चौधरी अखलाक डॉक्टर उमेश एडवोकेट नूर मोहम्मद शकील सैफी उमेश कुमार चौहान यादवेंद्र शर्मा एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन काज़िम अहमद रामकुमार बौद्ध संजय आदि ने मुबारकबाद दी।
सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं
अनीता देवी बहेड़ी कल दिनांक 29/04/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभा में मौजूद रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और सभा में आए भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी बसपा से सपा और कभी सपा से बसपा में जाना इस बात को दर्शाता है कि बंदा किसी पार्टी का वफ़ा दार नहीं है इसी लिए इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं सभा में मौजूद रहे बहेड़ी नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री अंजुम रशीद साहब ने सभा में मौजूद सभी लोगों से उजमा रशीद को भारी बहुमत से जिताने की पुरजोर अपील की इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे चौधरी अनित पाल सिंह , बहेड़ी निकाय चुनाव प्रभारी जनाब तारिक लिटिल , नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, ज़ोन प्रभारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952