*सत्येंद्र गौतम एवं मनोज कुमार जाटव आदि ने बहुजन मुक्ति की आजीवन सदस्यता लेकर संविधान बचाने की शपथ ली*
मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष को बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद मिलने की बधाई देने आए बहुजन समाज के उत्थान और विचारधारा से प्रभावित होकर सत्येंद्र गौतम मनोज कुमार जाटव सत्येंद्र कुमार जाटव महेंद्र सिंह दिलशाद इकबाल पसीना आदि ने आजीवन सदस्यता लेते हुए भारतीय संविधान को बचाने की शपथ ली।
बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष के कार्य प्रगति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीएल मातंग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर रामधारी दिनकर राष्ट्रीय महासचिव माननीय मोहम्मद कामिल प्रधान महासचिव मनोज कुमार पासी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दानिश अली सचिव अर्जुन एस कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपते हुए पद की गरिमा बनाए रखने और बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्थान की आईडी गादरे से उम्मीद जताई। एडी का दर्द नेफरियस बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपने की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का शुक्र अदा किया और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वाले साथियों का भी हार्दिक स्वागत किया और तदोपरांत ग्राम निमोली विधानसभा सिवाल खास और अन्य जगह से आए साथियों ने बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता ली और भारतीय संविधान को बचाने के लिए भी शपथ ली एकजुट होकर तन मन धन से ऑडी गादरे का साथ देने का भी वादा किया। हाजी अब्दुल जब्बार मोहम्मद आसिफ सेक्सी आसिफ भारती जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह मनोज कुमार सतेंद्र जाटव सुरेश गौतम मुकेश कुमार खटीक महेंद्र कुशवाहा सत्येंद्र गौतम इमरान कुरेशी मुस्तकीम मलिक महबूब मलिक जिया अंसारी डॉक्टर चौधरी अखलाक डॉक्टर उमेश एडवोकेट नूर मोहम्मद शकील सैफी उमेश कुमार चौहान यादवेंद्र शर्मा एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन काज़िम अहमद रामकुमार बौद्ध संजय आदि ने मुबारकबाद दी।
बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्टेबल के चक्कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज
बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्टेबल के प्यार का ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिसकर्मियों में आपस में संघर्ष हो गया और गोलियां तक चल गई । कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है और ऐसा ही कुछ मामला baheri थाने में सामने आया जब अनुशासन के लिए जाने जाने वाली पुलिस अपना अनुशासन भूलकर इश्क में दीवानी हो गई एक लेडी कांस्टेबल से दो पुलिसकर्मी इश्क कर बैठे थाने में तैनात कोतवाल इंस्पेक्टर अपने पुलिसकर्मियों के इश्क को पहचान नहीं पाए और मामले ने इतना तूल पकड़ा पहले पुलिसकर्मियों में तू तू मैं मैं कहासुनी हुई और फिर गोलियां तक चल गई। इश्क में दीवाने हुए पुलिसकर्मियों की करतूत के कारण baheri के इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच भी बैठा दी है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार थाने में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। बवाल यहीं नहीं रूका थाने में पहले कहासुनी हुयी फिर फायरिंग की आवाज से थाना हिल गया। मामला पुलिसकर्मियों के प्रेमसंबंधों से जुड़ा बताया जा रह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952