*सत्येंद्र गौतम एवं मनोज कुमार जाटव आदि ने बहुजन मुक्ति की आजीवन सदस्यता लेकर संविधान बचाने की शपथ ली*
मेरठ:- बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष को बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद मिलने की बधाई देने आए बहुजन समाज के उत्थान और विचारधारा से प्रभावित होकर सत्येंद्र गौतम मनोज कुमार जाटव सत्येंद्र कुमार जाटव महेंद्र सिंह दिलशाद इकबाल पसीना आदि ने आजीवन सदस्यता लेते हुए भारतीय संविधान को बचाने की शपथ ली।
बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष के कार्य प्रगति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीएल मातंग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर रामधारी दिनकर राष्ट्रीय महासचिव माननीय मोहम्मद कामिल प्रधान महासचिव मनोज कुमार पासी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दानिश अली सचिव अर्जुन एस कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपते हुए पद की गरिमा बनाए रखने और बहुजन मुक्ति पार्टी के उत्थान की आईडी गादरे से उम्मीद जताई। एडी का दर्द नेफरियस बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का पदभार सौंपने की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का शुक्र अदा किया और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वाले साथियों का भी हार्दिक स्वागत किया और तदोपरांत ग्राम निमोली विधानसभा सिवाल खास और अन्य जगह से आए साथियों ने बहुजन मुक्ति पार्टी की आजीवन सदस्यता ली और भारतीय संविधान को बचाने के लिए भी शपथ ली एकजुट होकर तन मन धन से ऑडी गादरे का साथ देने का भी वादा किया। हाजी अब्दुल जब्बार मोहम्मद आसिफ सेक्सी आसिफ भारती जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह मनोज कुमार सतेंद्र जाटव सुरेश गौतम मुकेश कुमार खटीक महेंद्र कुशवाहा सत्येंद्र गौतम इमरान कुरेशी मुस्तकीम मलिक महबूब मलिक जिया अंसारी डॉक्टर चौधरी अखलाक डॉक्टर उमेश एडवोकेट नूर मोहम्मद शकील सैफी उमेश कुमार चौहान यादवेंद्र शर्मा एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन काज़िम अहमद रामकुमार बौद्ध संजय आदि ने मुबारकबाद दी।
पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ शाहिद खान की रिपोर्ट, पीलीभीत,बरेली पीलीभीत नेशनल हाईवे पर बरेली से पीलीभीत आते समय रात लगभग 3:30 बजे ईको कार में सवार तीन लोग नाजिम कुरैशी पुत्र यामीन कुरेशी, नसीम कुरैशी पुत्र अददा कुरैशी व मोहम्मद मियां उर्फ नन्ना पुत्र मोहम्मद नबी मोहल्ला भूरे खान के निवासी हैं यह लोग अपने घर बरेली से वापस आ रहे थे रास्ते में शाही चौकी के पास जैसे ही इनकी कार पहुंची सामान से भरा एक ट्रक तेज गति से सामने से आ रहा था जिसने इनकी कार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोग नाजिम और नसीम इन दोनों की मृत्यु हो गई इनमें से मोहम्मद मियां उर्फ नन्ना को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही घायल व्यक्ति व मौके पर मृतक व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल भिजवाया इस खबर को सुनते ही इनके घर वालों और आसपास मोहल्ले के लोगों में गम का माहौल है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952