क़ुरआन ए पाक से 26 आयतें हटाए जाने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में याचिका करता वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम महासंघ ने ज्ञापन देकर गिरफ्तार करने की मांग की।



 क़ुरआन ए पाक से 26 आयतें हटाए जाने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में याचिका करता वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम महासंघ ने ज्ञापन देकर गिरफ्तार करने की मांग की।


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अकरम मियां की रिपोर्ट


वसीम रिज़वी जो समय समय पर इस्लाम और इसकी पवित्र किताब क़ुरआन शऱीफ के बारे में गलत टिपण्णी करता रहता है जिससे मुस्लिम समाज को कड़ी आपत्ति है और रोष है और इसने शांति भरे माहौल को खराब करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान शरीफ से कुछ आयते हटाने की अपील की  है । मुस्लिम महासंघ बताना चाहता है

कुरान शरीफ इस्लाम का पवित्र ग्रन्थ है जिसको अल्लाह ने नाज़िल फ़रमाया इसमें कुछ भी बदलाव करने का किसी को हक़ नही है । अगर किसी ने कुरान शरीफ पर कोई टिपण्णी की या कुछ बदलने की बात कही तो मुसलमान कभी बर्दाशत नही करेगा ।

हम श्रीमान से निवेदन करते है कि ऐसी याचिकाएं धार्मिक भावनाएं भड़काने, देश मे अशान्ति फैलाने एवं अपने आप को मशहूर करने के लिये दायर की जाती है इस प्रकार की याचिकाओं पर रोक लगाई जाये जिससे देश मे शांति बनी रहे लोगो की भावनाओ को ठेस नही पहुँचे एवम न्यायालय का महत्वपूर्ण समय बर्बाद न हो ।

मुस्लिम महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम उदयपुर ज़िला कलेक्टर को ग्यापन सोप कर मांग की इस अवसर पर महासंघ के कार्यकर्ताओं विरोध करते हुए खबीस वसीम रिजवी के खिलाफ नारे बाजी की ऐसे लोगो को फांसी पर लटकाने की मांग की जो देश के शांति पूर्ण माहौल को खराब करना चाहते है ।कार्यकर्ताओ को महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी प्यारा भाई KR सिद्दकी मुहम्मद हनीफ़ तौकीर रजा मुजीबुद्दीन पूर्व पार्षद मोहसिन खान ने सम्भोधित किया प्रदेश सयोंजक ज़ुबैर खान ने ग्यापन पड़ कर सुनाया नफीस फारूक हुसैन अख़्तर मंसूरी रईस खान हसमुद्दीन सलाम मक्कड़ सलीम रसीद मक्कड़ फैजल उमर मुर्तज़ा अंसारी असलम सक्का इस्माइल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश