टीवीएनएल के एमडी पर पूर्व विधायक का आरोप तथ्यहीन- महमूद,

 टीवीएनएल के एमडी पर पूर्व विधायक का आरोप तथ्यहीन- महमूद, 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ठेकेदार यूनियन के महासचिव इफ्तेखार मेहमूद


  संस, ललपनिया (बेरमो) एटक से सम्बद्ध ठेकेदार मजदूर यूनियन के महासचिव एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने  सोमवार को होसिर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता की!   पत्रकारो से वार्ता के क्रम में  कहा कि पूर्व विधायक  योगेन्द्र प्रसाद  द्वारा तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार सिन्हा  पर वित्तीय अनियमितता संबंधी लगाए गए आरोपो को बेबुनियाद और सत्य से परे है! कहा कि  किसी भी  पदाधिकारी के विभागीय अतिथि गृह में रह कर आवास भत्ता लेना नियम विरुद्ध नहीं है, क्योंकि अतिथि गृह में रहने और खाना  खाने का निर्धारित कीमत उसे भुगतान करना पड़ता है।यदि विभागीय काम है, तो  विदेश जाने के लिए सरकार से अनुमति की जरूरत है, किंतु निजी विदेश यात्रा के लिए अलग से किसी से  अनुमति की कोई जरूरत नहीं है।श्री महमूद ने कहा कि पूर्व विधायक का शेष आरोप वित्तीय अनियमितता से नहीं बल्कि प्रशासनिक मामला है और ऐसे मामलों मे प्रबंधन को अधिकार हासिल है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर  कोई भी अधिकारी परियोजना व मजदूर के हित में काम करता है तो उसके मनोबल को छोड़ना या उसे तंग करना समाज और राज्य के हित में बिल्कुल नहीं है। श्री महमूद ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्षों की पार्टी रही है और संघर्ष से ही पैदा हुई है ,पूर्व विधायक श्री महतो जेएमएम में तो जरूर आ गये है लेकिन आजसू कल्चर को अभी तक छोड़ नहीं पाये है। मौके पर अंचल सचिव सोमर मांझी, गेन्दो मुकुंद साव, खुर्शीद आलम थे! 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना