आहुति फाउंडेशन ने ममता आश्रय में मनाया स्थापना दिवस



 


बरेली। (जावेद सईद खान) असाह और निर्बलों की सहायता के लिए हमेशा काम करने वाली संस्था आहुति फाउंडेशन ने आज गुरुवार की ममता आश्रय केंद्र में स्थापना दिवस मनाया। बरेली के ममता आश्रय केंद्र में आहुति फाउंडेशन की टीम ने  मानसिक मंद महिलाओं के बीच जाकर उन्हें अपनों का अहसास कराया। इस दौरान  आहुति फाउंडेशन के द्वारा बाहर रहने वाली महिलाओं को भोजन और जूतों का वितरण किया गया। वहीं ममता आश्रय में वरिष्ठ साहित्यकार और कवि सीएल प्रजापति द्वारा लिखी गई पुस्तक "कोरोना से जंग" का विमोचन किया गया है।सीएल प्रजापति पूर्व में कई किताबें लिख चुके हैं और वे लोगों को कोरोना से सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के बी त्रिपाठी संचालक श्रेष्ठ आईएएस कोचिंग, डीएन मिश्रा दस्तक कोचिंग, विकल्प तिवारी श्रेष्ठ कोचिंग, सीएल प्रजापति, अभय प्रजापति, डॉ गुरुदेव सिंह, नीरज कुमार, अशोक कुमार के अलावा  आहुति फाउंडेशन टीम के संजय प्रताप सिंह, अमरीश कठेरिया, अखलेश शर्मा, लक्ष्य लता प्रजापति मौजूद रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन अमरीश कठेरिया एडवोकेट और अखलेश शर्मा द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह