बरेली शहर के आंवला क्षेत्र के एसएचओ मनोज कुमार के साथ मिलकर श्याम बाबू ने दिखाई दबंगई




 




 बरेली से ब्यूरो रिपोर्ट

श्री मती कुसुभ लता पत्नी विनोद कुमार निवासी गंज घण्टाघर के पास कस्वा व थाना आंवला जिला बरेली की है।यह कि प्रार्थिनी के पति के नाम एक मकान मो० गंज घण्टाधर के पास कस्बा व थाना आंवला जिला बरेली में है। यह कि इस सम्बन्ध में राधे श्याम पुत्र हीरालाल ने एक मुकदमा निषेधाज्ञा हेतु प्रार्थिनी के पति पर सिदिल जज जु0डি0 बरेली में दायर किया था। जो कि दिनांक19.08.2019 को डिसमिस कर दिया गया था।यह कि स्व0 राधे श्याम के पुत्र श्याम बाबू व राम बाबू प्रार्थिनी की दुकान पर  नाजायज कब्जा करना चाहते है। यह कि दिनांक 28.12.2020 को जमय करीब सुबह 8 अजे श्याम बाधू पुत्र राधे श्याम व रदेन्द्र व अरविन्द पुत्रगण भीमसेन अपने साथ गुण्डो को लेकर प्रार्थिनी के घर में जबरना घुस आये तथा लाडी उन्डो से प्रार्थिनी के भाई त महिलाओं के साथ मारपीट की कपड़े फाड़कर अश्लील हरकत की व घर का सामान सड़क पर फेंक दिया तथा प्रार्थिनी की दुकान में कब्जा करने की कोशिश की तथा प्रार्थिनी के पति को धमकी दी कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को एस0सी0एस०टी० एक्ट में झूठे मुकदमें में फंसा कर बन्द करा देंगे। प्रार्थिनी ने धटना की सूचना 112 पुलिस डायल कर फोन पर दी तथा प्रार्थिनी थाना आंवला रिपोर्ट लिखाने गयी प्रार्थिनी की रिपोर्ट नही लिखी व प्रार्थिनी

के पति विनोद कुमार को थाने में बन्द कर दिया गया तथा पुलिस आंवला ने प्रार्थिनी व उसके पति से कहा कि दुकान का कजा श्याम बातू को दे दे नही तो तुम सबकी एस0सी0एस0टी0 में बन्द कर दूंगा। प्रार्थिनी व उसके पति की रिपोर्ट नहीं लिखी तथा।प्रार्थिनी के पति विनोद कुमार को थाना आवला में बन्द कर रखा है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि श्याम बाबू व रोम बाबू अरविन्द व रवेन्द्र के

विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर सत कानूनी कार्यवाही करने के आदेश देने तथा जबरन प्राथिनी की दुकान पर अवैध कबजा करने से रोकने तथा पुलिस थाना आवला को उक्त लोगो जो कि दुकान पर जकरना अवैध कब्जा कराने से रोकने के आदेश देने की कृपा करे। 

करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश