रंगोली ने फोब्र्स इंडिया को नोटिस भेज दिया



जो अपने हक का है, उसे छीन कर लो। गलत को गलत कहो। यही स्वभाव है कंगना रनोट की बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल का। अब रंगोली ने फोर्ब्स इंडिया को बिना कंगना की अनुमति के उनकी गलत कमाई दिखाने के लिए कानूनी नोटिस भेजी है। फोर्ब्स इंडिया ने २०१९ के लिए टॉप १०० हस्तियों की लिस्ट जारी की है और उनके अनुसार कंगना रनोट १७.०५ करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई के साथ ७० वे स्थान पर रहीं। यह बात कंगना की बहन और प्रवक्ता रंगोली को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने इस पत्रिका को जमकर लताड़ा है। रंगोली ने उन्हें धोखाबाज कहा है और उन पर फर्जी आंकड़े देने का आरोप लगाया। इसके अलावा रंगोली ने यह भी बताया कि उनकी बहन वैâसे मैगजीन में लिखी राशि से ज्यादा का सिर्फ टैक्स देती है। अब रंगोली ने कंगना की गलत कमाई को दर्शाने के लिए फोर्ब्स इंडिया को कानूनी नोटिस भेज दिया है। रंगोली ने अपने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और कहा कि अब वह उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।



 


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह