नेटफ्लिक्स हो रहा है प्रसिद्ध

नेटफ्लिक्स ने साल २०१९ की देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस टॉप-१० की लिस्ट में `सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन टॉप पर रहा। अनुराग कश्यप की इस वेब सीरीज ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। इसके अलावा कई विदेशी शोज ने भारतीयों को आकर्षित किया।
सेक्रेड गेम्स २: इस साल १५ अगस्त के दिन मोस्ट अवेटेड सीरीज `सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन रिलीज किया गया। इस बार पंकज त्रिपाठी ने एंट्री मारी। वह `गुरुजी' के किरदार में आए और छा गए। हालांकि, इसके ओपेन एंड से फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आए।


बार्ड ऑफ ब्लड: शाहरुख खान और इमरान हाशमी ने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू किया। नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज `बार्ड ऑफ ब्लड' के जरिए शाहरुख खान बतौर प्रोड्यूसर और इमरान बतौर एक्टर ओटीटी की दुनिया में उतरे।


दिल्ली क्राइम: दिल्ली में घटी निर्भया की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। नेटफ्लिक्स पर इस संवेदनशील मुद्दे पर एक वेब सीरीज आई जो बहुत पसंद की गई।


इसके अलावा सेक्स एजुकेशन भारत में जमकर देखी गई। इस साल नेटफ्लिक्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लिस्ट में भी सेक्स एजुकेशन को शामिल किया गया। वहीं साल की शुरुआत हुमा कुरैशी स्टारर `लैला' से हुई। इस वेब सीरीज को भारत में खूब देखा गया। इसमें भविष्य के भारत को दिखाया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*