दो कपल्स ने बदल दी एक वेटर की जिंदगी






कहते हैं अच्छे लोग किसी का दुख नहीं देख पाते हैं और ऐसा ही हुआ टेक्सास के गैलावेस्टन में। यहां एक कपल एक रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट करने पहुंचा। वहां नाश्ता परोस रही वेट्रेस ने बातचीत के दौरान उन्हें बताया कि वह रोज 14 मील पैदल चलकर काम करने आती है। ये कपल ब्रेकफास्ट करके गया और कुछ घंटों बाद ही आकर वेट्रेस को एक नई कार गिफ्ट कर दी। नई कार मिलने से खुश इस वेट्रेस का नाम है एड्रिआना एडवड्र्स। एड्रिआना का कहना है कि जब इस कपल ने उसे नई लग्जरी कार गिफ्ट की तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। उन्हें लगा वे मजाक कर रहे हैं, लेकिन यह हकीकत थी। उन्हें सच में मेरे लिए कार खरीदी थी। मानों एक ही दिन में मेरा बरसों का सपना पूरा हो गया।इंसानियत जिंदा रहे, कारवां बढ़ता रहे ।एड्रिआना का कहना है कि यह कपल दुनिया के सामने नहीं आना चाहता। वे बस इतना चाहते हैं कि दुनिया में इंसानियत जिंदा रहे। एड्रिआना ने बताया कि कपल ने उनसे कहा है कि वे भी मदद के इस सिलसिले को आगे बढ़ाएं और दूसरे जरूरमंदों की अपने हिसाब से मदद करें।सालों से जोड़ रही हैं रुपए, पर नहीं ले सकी कारदो अंजान लोगों के इस गिफ्ट से एड्रिआना बेहद खुश हैं। एड्रिआना का कहना है कि एक कार खरीदने के लिए वे सालों से रुपए जोड़ रही हैं, लेकिन फिर भी वो कार लेने में नाकाम रहीं, लेकिन अब मानों जैसे सपना ही पूरा हो गया है। अब मैं इस कार से अपनी जॉब पर तीस मिनट में ही पहुंच जाती हूं। वह कहती हैं बचे हुए रुपयों से मैं अपना कॉलेज की पढ़ाई वापस शुरू करूंगी। मौका मिलेगा तो मैं भी दूसरों की इस तरह से मदद जरूर करूंगी।


 


 




 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*