संदेश

सांप्रदायिकता एवं पहचान की राजनीति पर सीपीआईएम की मुस्तफाबाद में विचार गोष्ठी 31 अगस्त को

चित्र
Report By :S.A.Betab  उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र में गली नंबर 27 एफ 259 अकबरी मस्जिद के सामने पुराना मुस्तफाबाद बरकत बैंकट हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन सीपीआईएम पार्टी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सीपीएम की  सह पोलित ब्यूरो सदस्य पूर्व सांसद कामरेड सुभाषिनी अली अपने विचारों से क्षेत्र की जनता को अवगतकराएंगगी। इस विचार गोष्ठी का विषय रखा गया है "सांप्रदायिकता और पहचान की राजनीति " 2020 में सांप्रदायिक राजनीति का शिकार रहे उत्तर पूर्वी जिले के लोग आज भी उन दिनों को नहीं भूले हैं जब उनका बहुत कुछ लूट लिया गया । बहुत सारे लोग आज भी न्याय की आस में उम्मीद लगाए हुए जेल में पड़े हुए हैं। सांप्रदायिकता कितनी खतरनाक हो सकती है इस बात का अंदाज़ा तो उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों के दुख दर्द और उसे  टीस से लगाया जा सकता है जो आज तक वह झेलते आ रहे हैं। सीपीआईएम पार्टी की मुस्तफाबाद इकाई के कार्यकर्ता निसार मलिक ,इंदुमती एवं सफिया इस विचार गोष्ठी को कामयाब बनाने के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में प्रचार प्रचार कर रहे हैं और मुस्तफाबाद क्षेत्र में सीपीआईएम पार्टी के विच

बुलडोजर' न्याय को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कदम उठाने का सही समय

'बुलडोजर जस्टिस' आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल प्रतिशोधी कार्रवाई के लिए एक व्यंजना है जिसके तहत उनके घरों को बहुत धूमधाम से ध्वस्त कर दिया जाता है। सनसनीखेज मामलों में जहां बहुत अधिक सार्वजनिक आक्रोश होता है, अधिकारी अक्सर जनता की भावनाओं को शांत करने के लिए इस 'शॉर्ट-कट' तरीके का सहारा लेते हैं। इस प्रवृत्ति की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी, जिन्होंने 2017 में कथित तौर पर कहा था, "मेरी सरकार महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराध को बढ़ावा देने के बारे में सोचने वाले किसी भी व्यक्ति के घरों को ध्वस्त कर देगी। 2020 में, गैंगस्टर विकास दुबे और विधायक मुख्तार अंसारी की इमारत के खिलाफ विध्वंस की कार्रवाई ने जनता का बहुत ध्यान आकर्षित किया। उसी वर्ष, मुंबई निगम ने कंगना रनौत की एक इमारत के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया, क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कुछ आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। इन कार्रवाइयों का कुछ वर्गों द्वारा जश्न मनाया गया, जिससे राज्यों में अधिक से अधिक राजनेताओं ने उचित जांच और निष्पक्ष सुनवाई के विकल्प के र

जहानाबाद क्षेत्र में देवहा नदी के किनारे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की ललौरी खेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम प्यास के पास देवहा नदी में रेत किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो नदी में मिले शव की शिनाख्त पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगमा पकड़िया से लापता थान सिंह पुत्र लालता प्रसाद उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई।आपको बता दें थान सिंह पिछले चार दिनों से लापता था तथा उसके भाई के द्वारा थाना सुनगढ़ी में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है। थाना जहानाबाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मीडिया को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के द्वारा बताया गया है सूचना पर स्वयं मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा l मौके पर देवहा नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष का शव नदी के किनारे पानी में पड़ा है, जो देखने से स्पष्ट है कि पानी में बहकर कहीं से आया है और पानी कम होने पर ऊपर आ गया है शव कई दिन पुराना लग रहा है जिसके शरीर पर कोई चोट का निशान दिखाई नही दिया है,शव को कब

पीलीभीत समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विंधेश्वरी प्रसाद की जयंती मनाई गई

चित्र
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मंडल आयोग के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री पूर्व लोकसभा सदस्य बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती का आयोजन किया गया समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए पिछड़ों व दलितों के लिए अपनी रिपोर्ट में की गई भागीदारी और आरक्षण की व्यवस्था को क्रियान्वित करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व संचालन जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने किया उक्त अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जग्गा ने कहा कि आज देश के पिछड़ों और दलितों का जो आरक्षण का लाभ प्राप्त हो रहा है वह बिंदेश्वरी  प्रसाद मंडल की देन है उनका चिंतन सदैव पिछड़े वर्ग व दलितों के उत्थान का रहा उन्होंने मंडल आयोग की जो रिपोर्ट तैयार की वह अपने आप में एक उल्लेखनीय उदाहरण है, समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले दलित और अल्पसंख्यकों के हिमायत में सदैव समर्पित रहे

22 अगस्त को ट्यूशन से घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ कुछ मानव जैसे दरिंदों ने बलात्कार किया।

चित्र
इत्तेहाद फ्रंट के अध्यक्ष नूर इस्लाम ने मीडिया में इस जघन्य मामले को प्रकाशित करने के बाद बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। हमने बलात्कारी को सार्वजनिक स्थान पर गोली मारने की भी मांग की। हमने इस मामले को धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं देखा। हमने मानवीय आधार पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। यह समाज के लिए शर्मनाक घटना है, इसलिए हम बलात्कारी को गोली मारने की मांग करते हैं, लेकिन हमें पता चला कि बलात्कारी ने घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और एक तालाब में कूद गया और बलात्कारी की मौत हो गई। बलात्कारी की मौत के बाद हम अल्पसंख्यक लोग बहुसंख्यक लोगों से ज्यादा खुश हुए।  यह बात सामने आई है कि, विश्वजीत नामक एक अय्याश शिक्षक ने अपनी छात्रा होजाई और रंजीत बोडो ने अपनी ही भतीजी तेजपुर आकाश मुंडा, तिनसुकिया जोन हालोई, जादाब बोरा, तिताबर और प्रदीप नाथ दरांग के साथ मिलकर यही काम किया। लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई। हाल ही में बलात्कारियों की सूची (1) धींग में - तफज्जुल इस्लाम और दो अन्य (2) होजाई - विश्वजीत दास (3) बिहप

पीलीभीत भाजपा जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया*

चित्र
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* आज दिनांक- 24 अगस्त 2024 को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बरेली कैंट विधायक/प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल  नागेंद्र शिकरवार क्षेत्रीय महामंत्री बृज क्षेत्र, जिला प्रभारी गुलशन आनंद,संजीव प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, पुरनपुर विधायक बाबू राम पासवान, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद,पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा,पूर्व महामंत्री गुरभाग सिंह ज़िला पंचायत प्रतिनिधि,आस्था अग्रवाल ने चैयरमैन, सभ्यता वर्मा ब्लाक प्रमुख मुख्य मंच पर मौजूद रहे सर्व प्रथम दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया नागेन्द्र शिखरवार ने बताया की 1सितंबर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मोदी जी प्रधानमंत्री जी को सदस्य बनाकर इस सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और इस बार भी हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर पूरी दुनिया को दिखा देंगे की मोदी जी के नेतृत्व में करोड़ों कार्यकर्त्ता उनकी विचारधारा से राष्ट्र के निर्माण के लिए उनके साथ है और 2047तक हम भारत को विकसित भार

दरगाह आला हजरत की गुलपोशी के लिए 106 डलियों व रंग बिरंगी छतरियों से सजा जुलूस निकाला गया।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की‌ रिपोर्ट। बरेली, 106वें उर्से आला हज़रत की शुरुआत से ठीक पहले हर साल की तरह इस साल भी गुलपोशी के लिए फूलों की 106 डलियों व रंग बिरंगी छतरियों से सजा एक शानदार जुलूस रहपुरा चौधरी से निकाला गया जिसका आगाज़ हमेशा की तरह इंजी• अब्दुल हफीज खां उर्फ कैप्टन साहब के ज़रिए हरी झंडी दिखा कर रहपुरा चौधरी के बड़े कब्रिस्तान में मुुल्ला जी बाबा के मजार से किया गया जिसमे छेत्र से भारी तादात में लोगों ने शिरकत की । जुलूस छेत्र के मुख्य  रास्तों से घूमता हुआ मोहल्ला सौदागरान में दरगाह आला हज़रत पहुंचा जहां आला हज़रत के मजार पर गुलपोशी की गई व कमेटी के मेंबरों ने फतेहा पढ़ कर आला हजरत फाजिले बरेलवी को खिराजे अकीदत पेश करते हुए मुल्क व कौम की बेहतरी व अमन के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर समी खां, हाजी नदीम खां, राशिद बाबा , मो• जाहिद खां, शराफत उल्ला खां , सपा शहर विधान सभा अध्यक्ष हसीब खां, हाजी शकील अशरफी , पूर्व सभासद आशिक हुसैन , पार्षद प्रत्याशी राशिद खां, लाल खां ,इस्लाम खान डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।

बैंक ऑफ़ इंडिया के खैराचातर ब्रांच में व्याप्त अराजकता के खिलाफ झारखंड आंदोलनकारी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को स्मार पत्र सौंपा।

चित्र
झारखंड।  बैंक ऑफ़ इंडिया के खैराचातर ब्रांच में व्याप्त अराजकता के खिलाफ झारखंड आंदोलनकारी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को स्मार पत्र सौंपा। क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो को संबोधित स्मार पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि केवाईसी करने वाले ग्राहक विगत कई माह से पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे हैं। शाखा प्रबंधक के साथ हुई बातचीत के बाद उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि केवाईसी करने वाले ग्राहकों का पैसा निकासी बंद हो जाने के कारण इलाके का खेती के काम में काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि खेती के समय में ही पैसा निकासी बंद हो जाने के कारण खेती का काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया के उक्त शाखा से पैसा निकासी ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी समस्या है।समान्यता प्रतिदिन ऐसे दर्जनों ग्राहक होते हैं, जिन्हें अत्यंत विलंब के कारण बिना पैसा निकासी वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं। श्री  महमूद ने बैंक स्टाफ की भारी कमी की ओर

पीडीए पिछड़ों ,दलित,अल्पसंख्यकों आदिवासियों एवं आधी आबादी महिलाओं आदि की भागीदारी सुनिश्चित करता है,

चित्र
Report by :Anita Devi   बहेड़ी, समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ने आज जब 23.8.2024 को ग्राम कैमरिया में भ्रमण कर ग्राम वासियों से मुलाकात कर पीडीए की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि पीडीए पिछड़ों दलित अल्पसंख्यकों आदिवासियों एवं आधी आबादी महिलाओं आदि की भागीदारी सुनिश्चित करता है, श्री रहमान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक शक्तियों को समाप्त करने का काम पीडीए कर रहा है, उन्होंने कहा कि देश के संविधान लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए पीडीए को मजबूत करना होगा, श्री रहमान ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं विधायकों द्वारा पीडीए को मजबूत करने एवं समाज के दबे कुचले वर्ग को पीडीए से जोड़ने के कार्यक्रम के तहत आज कैमरिया में निर्मल कार्यक्रम रखा गया है, इस अवसर पर इरशाद नेताजी सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*पीलीभीत डॉ आस्था ने इंडिया फ़ोटो वीडियो एक्सपो 2024 का पोस्टर लॉन्च किया*

चित्र
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* 6 से 8 सितंबर तक लखनऊ में आयोजित होगा फोटो वीडियो एक्सपो पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने  लखनऊ में 6 से 8 सितंबर 24 तक होने वाले इंडिया फ़ोटो वीडियो एक्सपो के तीसरे संस्करण का पोस्टर का अनावरण किया। ये एक्सपो हर वर्ष गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया जाता है। पीलीभीत फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और पालिकाध्यक्ष से एक्सपो के पोस्टर का अनावरण करवाया। फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप थापर ने बताया कि इस फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एक्सपो में प्रदेश सहित देश के वरिष्ठ फोटोग्राफर शिरकत करेंगे। एक्सपो में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसमें विश्व प्रसिद्ध कैमरा, प्रिंटर,एल्बम, फ्रेम, वीडियो मिक्सर, निकॉन, कैनन,सोनी,एच पी,एप्सन, ब्रदर, मोनार्क,फ्यूजी, पैनासोनिक, होलीलैंड, डी जे आई एवम एसेसरीज की कम्पनियां प्रतिभाग करती हैं।  पोस्टर लॉन्चिंग करते हुए पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने फोटोग्राफर्स एसोसिएशन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चा