संदेश

सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले का विरोध पीलीभीत में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत: पीलीभीत में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हो रहे हमलों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृृत्व मे जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी डीएम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए सपा नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन  नजर मजिस्ट्रेट पीलीभीत को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह "जग्गा" ने  भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए      "उन्होंने कहा कि भाजपा देश में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है हमारे चार बार के सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास व काफिले पर टायर फेंककर जानलेवा हमला किया गया लगातार करणी सेना के द्वारा उन्हे जान से मारने की धमकी और प्रयास किये जा रहे है उन्होंने कहा, यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार दलितों को दबाना चाहती है" माननीय राष्ट्रीय अध्य...

थाना सुनगढ़ी पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  थाना सुनगढ़ी क्षेत्र अन्तरगत एक महिला ने दिनांक 29 अप्रैल 2025 को थाना सुनगढ़ी पर सूचना दी कि वोह अपने दैनिक कार्य के बाद अपने घर जाते समय, उक्त महिला के साथ रात करीब 9 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से पकड़ कर छेडखानी की है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल सज्ञान लेते ही थाना सुनगढ़ी पर मुकदमा संख्या 121/ 2025 धारा 74 बी एन एस पंजिक्रत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना करने वाले व्यक्ति को शीघ्र गिरफ़्तार करने के लिए टीम घटित की गई घटित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व भौतिक साक्ष्यो के आधार पर घाटना को अंजाम देने वाले सलमान उर्फ सहबान पुत्र नूर हसन निवसी मौहल्ला शेर मोहम्मद थाना कोतवाली पीलीभीत को रेलवे स्टेशन के पास तिराहे  से गिरफ़्तार किया l

लिटिल एंजेल्स स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ ।

चित्र
 *लिटिल एंजेल्स स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ ।* शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ । गत दिवस सीनियर एवं जूनियर बालक वर्ग के सेमीफाइनल्स खेले गए जिनमें सीनियर बालक में मरीना हाउस एवं पेनंबरा हाउस नें जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई, इसी प्रकार जूनियर बालक  वर्ग में नेगरीटा हाउस और वलिटा हाउस नें फाइनल में जगह बनाई। आज प्रातः स्कूल ग्राउंड में दोनों फाइनल मैच कराए गए जिसमें मुकाबला बहुत रोमांचक रहा दर्शकों ने बहुत एंजॉय किया । पहला फाइनल सीनियर बालक वर्ग में पेनंबरा हाउस एवं मरीना हाउस के बीच खेला गया जिसमें पेनंबरा हाउस नें  निर्धारित समय में 64 पॉइंट बनाए एवं मरीना हाउस को 52 पॉइंट पर रोक दिया, पेनंबरा हाउस  की तरफ से गर्वित , हर्षित, रोहान अली, अभिजोत, ऋषभ , अभिनव ,शोर्य,  शिवांश आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा ,दूसरे फाइनल में जो कि जूनियर बालक वर्ग में खेला गया निर्धारित समय में वलीटा हाउस नें 67 पॉइंट बनाए एवं नगरीटा हाउस को 58 पॉइंट पर रोक दिया इस बे...

सीपीएम का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा DM ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया

चित्र
  आज 1 मई 2025 ,सीपीएम का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा DM ऑफिस में ज्ञापन सौंपा गया पिछले दिनों 18 अप्रैल की रात मुस्तफ़ाबाद में मकान ढह ने से 11 लोगों की आकस्मिक मौत हुई थी।मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा की मांग को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है ।एक सप्ताह बाद दुबारा अप डेट लिया जाएगा।साथी निसार अहमद,पुष्पेन्द्र, इंदुमती,सेहबा फ़ारुकी  शामिल रही।

एआइएमआइएम पार्टी महानगर कार्यालय पर भगवान परशुराम जी की जयंती उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

चित्र
 आज 30 अप्रैल 2025 को एआइएमआइएम पार्टी महानगर कार्यालय पर भगवान परशुराम जी की जयंती उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।    पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा भगवान परशुराम धर्म कर्म वीरता सत्य न्याय साहस पराक्रम के प्रतीक है ,भगवान परशुराम जी का अवतरण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को माता रेणुका ,पिता जमदग्नि जी के घर में हुआ,वर्तमान देश किंवप्रस्थित को अपने हक में एवं नापाक पाकिस्तान के खिलाफ पराक्रम को दिखाने के लिए हम सब को भगवान परशुराम जी के बताए मार्गो का अनुसरण करना होगा।     भगवान परशुराम जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में मुख्यरूप से पंडित मनमोहन झा गामा, फेकन झा,विपिन मिश्रा,पवन पासवान,हीरा पासवान,राकेश गुप्ता, इस्तखार अब्बासी , शाहिद सैफी,सोनू गुप्ता,अमित कुमार,अतुल सिंह,जितेंद्र कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

एस एम मोंटेसरी स्कूल भिटौरा फतेहगंज बरेली में शत प्रतिशत परिणाम आने के बाद छात्र/छात्राओं तथा अभिभावक गणों में दौड़ी खुशी की लहर।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, यू० पी० बोर्ड 2025 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। जिसमें बरेली के  एस० एम० मोंटेसरी  स्कूल भिटौरा फतेहगंज बरेली में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र / छात्राओं तथा अभिभावक गणों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल की छात्रा अक्सा अल्वी ने 85% अंकों के साथ स्कूल और एरिये में टॉप किया बही स्नेहा गोस्वामी ने 82% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्राम चंदपुर जोगियान की अक्सा अल्वी ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम आने पर अक्सा अल्वी का कहना है कि इंटरमीडिएट में बायोलॉजी साईट लेकर नीट परीक्षा पास करके डॉक्टर बनना है और अपने अभिभावकों का मान बढ़ाना है और डॉक्टर बनकर समाजसेवा करनी है।

मौलाना शाह वली मोहम्मद रहमतुल्ला अलैह (वली मियां) का 35 वां चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी का कुल शरीफ़ की रस्म के साथ इख़्तेताम हुआ।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। बरेली, क़ुतुबुल अक़ताब क़िबला अल्हाज मौलाना शाह वली मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह (वली मियाँ) केे चल रहे चार रोज़ा उर्स ए मोहम्मदी का आज इख़्तेताम हो गया, हस्बे मामूल सुबह फ़जर की नमाज़ केे बाद कुरान ख़्वानी हुई । सुबह से ही आस पास केे शहर के ज़ायरीन केे आने का तांता लगा रहा, आस्ताने केे सभी मेहमानखानों में ज़ायरीन‌ ठहरे हुए हैं । ज़ायरीन केे लिए दरगाह के सज्जादानशीं की जानिब से चिश्तिया पैलेस में लंगर का इंतेज़ाम रहा, आस्ताने केे आस पास केे मोहल्ले ज़ख़ीरा, रेती,कटघर,सराय आदि जगह भी ज़ायरीन केे लिए लंगर व सबील चलता रहा । शहर के अलग अलग जगह कटघर, किला, ठिरिया निजावत ख़ां,हुसैन बाग़,ज़ख़ीरा,जसोली, आदि जगह से चादरें आती रहीं, मज़ार मुबारक पर लोग इत्र व फ़ूल पेश करते नज़र आये आस्ताना इत्र‌‌ की खुशबू से महक रहा था। कुंडा,इलाहाबाद,लखनऊ, दिल्ली,राजस्थान, मुंबई, उत्तराखंड, से बाहर के ज़ायरीन भी चादरपोशी व गुलपोशी नज़र आए। वजीरगंज चेयरमैन मोहम्मद उमर क़ुरैशी के साथ मोइन, राशिद, सरफराज आदि ने भी चादर पेश की, इलाहाबाद से मोहम्मद शाकिर के...

लिटिल एंजेल्स स्कूल में संस्थापक प्रधानाचार्या सीमा अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गई*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज संस्थापक प्रधानाचार्या सीमा अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर  विद्यालय में प्रातः कालीन प्रार्थना के दौरान सीमा मैडम के चित्र पर विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उपप्रधानाचार्या अंजू सक्सेना सहित सभी अध्यापक  अध्यापिकाओं नें पुष्पांजलि अर्पित की, विद्यालय के शिक्षक राजीव शर्मा नें सीमा मैडम की शख्सियत के बारे में बताया कि किस प्रकार वह विद्यालय के हर बच्चे का नाम याद रखती थी तथा उनके द्वारा विद्यालय में कराए गए सभी कार्यों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रबंधक ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया की किस प्रकार प्रारंभ में  उन्होंने अपने अथक प्रयासों से विद्यालय शुरू किया जो की अब शहर का नामी स्कूल बन चुका है, प्रधानाचार्य एन सी पाठक ने कहा की सीमा मैडम ने विद्यालय को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है मेरा प्रयास है कि इसी ऊंचाई पर इसको बनाए रखूं । विद्यालय की तरफ से  गेट के बाहर शरबत एवं चने का वितरण किया गया ,जिसमें गर्मी एवं प्यास से व्याकुल सभी राहग...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नरसंहार के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा**

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए दुखद नरसंहार के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अत्यधिक कड़ी कर दी गई है। इस हृदयविदारक घटना के मद्देनजर, सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन निगरानी और संयुक्त गश्त को प्राथमिकता दी गई है,ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।   सीमा पर चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से **सहायक कमांडेंट चरनदीप सिंह बल**,सहायक कमांडेंट हरविंदर सिंह (49वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल, पीलीभीत), थाना अध्यक्ष अशोक पाल (थाना माधोटांडा), थाना अध्यक्ष नरेश त्यागी (कोतवाली पूरनपुर) और उपनिरीक्षक राम किशोर वर्मा (चौकी प्रभारी रामनगर) ने संयुक्त गश्त की। इस गश्त के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई।   अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और गश्त का विस्तार पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है, जिसके चलते सीमा सुर...

श्रीमती सुप्रिया ऐरन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 702 वीं रैंक हासिल करने वाली बरेली सदर कैंट की अंजलि को बधाई व शुभकामनाएं देने उनके निवास पर पहुंची।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। बरेली पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 702वीं रैंक हासिल करने वाली बरेली सदर कैन्ट की अंजलि को बधाई व शुभकामनायें देने उनके निवास पर पहुॅची। उन्होंने अंजलि को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 702वीं रैंक हासिल करने पर हौसला अफजाई की उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनायें व आर्शीवाद दिया और कहा कि आपने कड़ी मेहनत और लगन से अपनी मंजिल को हासिल कर लिया है। आप उन सभी महिलाओं एवं अन्य उन सभी लोगों के लिये मिसाल है जो कम संसाधनों के होते हुये भी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत करते हुये अपने मुकाम को हासिल करती है। श्रीमती ऐरन ने अंजलि के परिवार सभी सदस्यों को अंजलि के यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी। अंजलि ने सुप्रिया ऐरन को बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार और दोस्तों को जाता है और कहा कि पहले दो प्रयासों में असफल रहने के बाद भी मैं निराश और हताश नहीं हुई और अधिक मेहनत व लगन से फिर से परीक्षा की तैयारी में जुट गई और तीसरे प्...