संदेश

लिटिल एंजल्स स्कूल में समर कैंप का रंगारंग समापन*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजल्स स्कूल में समर कैंप का अंतिम दिन बच्चों के शानदार प्रदर्शन और उमंग से भरपूर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। बच्चों ने भाषा बैटल प्ले के जरिए शुद्ध हिंदी भाषा और सोशल मीडिया की भाषा के बीच एक रोचक संवाद प्रस्तुत किया। नवरस नृत्य में बच्चों ने जीवन के नौ रसों को जीवंत किया। ताइक्वांडो शो में बच्चों ने आत्मरक्षा की तकनीकें, काता, ब्लॉकिंग, किक्स और टाइल्स तोड़ने का साहसिक प्रदर्शन किया। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई लैंडस्केप, सीस्केप, पोर्ट्रेट, चलती तितली, पेपर बैग, पेन होल्डर, ऑर्गंडी फूलों के गुलदस्ते, फेस मास्क, बर्थडे कार्ड आदि सभी को खूब पसंद आए। मॉकटेल और मन्चीज में बच्चों ने मॉकटेल, सैंडविच और चाट बनाना सीखा और सबको चखाया। हिप हॉप डांस (केजी से कक्षा 2 तक), क्लासिकल डांस (कक्षा 3 से 5 तक नमामि नमामि और कक्षा 6 से 8 तक कान्हा तोसे हृदय नहीं जोड़ूंगी) ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्केटिंग शो में केजी से कक्षा 2 के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेलों में भी बच्चों ने घुड़सवारी, क्रिकेट स्क...

सय्यद हैदर उस्मान को राष्ट्रीय जागरण पत्रकार महासंघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

चित्र
रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी बरेली, उपजा प्रेस क्लब में राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सय्यद हैदर उस्मान को उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना द्वारा राष्ट्रीय जागरण पत्रकार महासभा का बरेली जिले के अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया गया।  सय्यद हैदर उस्मान ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निर्भीक निष्पक्ष बेबाक पत्रकारिता से युवा पत्रकारों में अलग तरह की पहचान बनाई है। वही सय्यद हैदर उस्मान जहां अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाते हैं वही समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका में नजर आते हैं। सय्यद हैदर उस्मान को आरजेवाईएस संस्थान के सामाजिक संगठन के निदेशक/राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, संस्थापक/राष्ट्रीय सचिव सौरभ शर्मा के निर्देश अनुसार राज जागरण युवा संगठन, उद्योग व्यापार मंडल, महिला मोर्चा के समस्त पद अधिकारी के सहमति से आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों एवं संस्था के प्रति आपकी लगन को देखते हुए आपको मनोनीत किया गया है। आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आपके जिले में शासन प्रशासन में आपके लिए सहयोग की अपेक्षा की जाती है। सय्यद हैदर उ...

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज की कुल लागत रू. 126.94 करोड है एवं ओवरब्रिज की लम्बाई 1.086 कि0मी0 है। जिसके अन्तर्गत 19 पियर का निर्माण कराया जा चुका है, फ्लाई ओवर के सभी 18 स्पान में स्थित कुल 126 गर्डर में से 111 गर्डर लॉचिग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मैपलेआउट के माध्यम से भी ओवरब्रिज की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रयोग की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता देखी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण बरेली को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समस्त कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य कराया जाये। वर्तमान में निर्माण कार्य 82 प्रतिशत किया जा चुका है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समस्त 18 स्पान टी डैक स्लैब का कार्य माह जुलाई 2025 त...

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन, पीलीभीत में *आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी* का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के थानों में नियुक्त समस्त पुलिस बल को अपने सर्किल मुख्यालय पर बुलाकर प्रत्येक पक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित करेगें। आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत थाना प्रभारियों को शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने तथा धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी किए जाने के निर्देश दिए।  जनपद की कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सतत प्रयास करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत विक्रम दहिया, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

पति पत्नी के कमजोर होते जा रहे रिश्तों की डोर पहुंच रही थाने कोर्ट..!!

चित्र
बरेली, समाजसेवी क़य्यूम खांन‌ बाबू रज़ा ने समाज में तेजी से बढ़ रहे पति-पत्नी के रिश्तों के बीच बढ़ रहे टकराव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की आज देखा जा रहा है कि पति पत्नी के छोटे छोटे विवाद पर पुलिस थाने व कोर्ट में एक दूसरे के खिलाफ प्रताड़ित होने के प्रार्थनापत्र दिए जा रहें यह कैसी रिश्तों की डोर.!!कभी एक जमाने मे देखा जाता था कि ऐसे घरेलू झगड़ों का कारण पति, पत्नी और 'वो'! होता था, लेकिन अब ऐसे झगडों का कारण मोबाइल और आपसी अहम बन रहा! जिसके कारण पति पत्नि के रिश्ते खंडित हो रहें हैं। वही देखने में आता है कि इस पति-पत्नी के विवाद में कुछ पुलिसजनो की भी पों बारह रहती है वह कार्यवाही और समझौता कराने के नाम पर दोनों पक्षों से रकम ऐंठी जाती है और अपना फायदा सीधा किया जाता है! इस चक्की में पीस रहे हैं पति-पत्नी, यदि थानो की विशेषकर बात करें तो यहां पर आने वाले प्रार्थना पत्र  निस्तारण में जो तिथियां दोनों पक्षों को दी जाती है और जिनके आधार पर बुलाया जाता है इसमें एक खेल चलता है!आज कल पति पत्नी के द्वारा लिए गए कबूल नामा की हम एक दूसरे के साथ दुख दर्द में साथ रहेंगे यह वादे ...

तनवीर की जगह अंसार संभालेंगे उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल न्यूरिया नगर अध्यक्ष की कमान, जिलानी*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष तनवीर अहमद को जिला कार्यकारिणी में कनिष्ठ उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी देते हुए उनकी जगह  रिक्त स्थान पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता की संस्तुति पर नगर के तेज तर्रार व्यापारी अंसार अहमद को नया नगर अध्यक्ष न्यूरिया बनाया गया है तथा महामंत्री की जिम्मेदारी नगर के सर्राफा व्यापारी शैलेश अग्रवाल को दी गई है । ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने आज न्यूरिया नगर अध्यक्ष व महामंत्री की  घोषणा की और दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है की वे सदेव व्यापारियों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए में व्यापारियों को आने वाली दिक्कतों का समाधान हर स्तर पर कराने की कोशिश करेंगे  ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा की है की संगठन में नियम व अनुशासन के अनुसार व्यापारियों की हर संभव सहायता के लिए व्यापारियों के बीच नज़र आयेंगे  ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रू ने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देशित किया है कि एक माह के भीतर न्यूरिया में पूरी कार्यका...

समाजवादी पार्टी ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, संगठन बूथ एव सेक्टर कमेटी को परखने पहुँचे प्रभारी*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत: समाजवादी पार्टी ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं सभी विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे इसी क्रम मे जनपद पीलीभीत मे बीसलपुर विधानसभा के लिये दिनेश सिंह को बनाया गया है इसी क्रम मे आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पीलीभीत मे विधानसभा क्षेत्र बीसलपुर सहित अन्य सीटो जिनमे पीलीभीत सदर,पूरनपुर,बरखेड़ा के बूथ प्रभारियों,सेक्टर प्रभारियों एव संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित की गयी बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित बूथ प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारियों एव संगठन के पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए प्रभारी बीसलपुर विधानसभा प्रभारी प्रदेश सचिव दिनेश सिंह जी ने कहा "बीजेपी के नेता क्षेत्र के लोगों को मारपीट कर अपमानित कर रहे हैं सरकारी धन में कमीशन लेकर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं प्रशासनिक मदद से घमंड में चूर क्षेत्र में तानाशाही पूर्ण माहौल बना रहे हैं परंतु समाजवादी पार्टी के बूथ के कार्यकर्ता अपनी मेहनत एवं संघर्ष से भाजपा नेताओं को आगामी समय में बूथों पर वोट ...

जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस एकेडमी के बच्चों ने मचाया धमाल*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  उत्तर प्रदेश के हरदोई में आयोजित डांस आइकॉन 2025 व मॉडल आइकॉन 2025 में जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस एकेडमी के बच्चों ने मचाया धमाल जिला हरदोई के स्टेटस क्लब होटल में आयोजित मंडलीय 2025 में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती वर्मा मुख्य अतिथि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई l आइकॉन डांस व मॉडलिंग आइकॉन प्रतियोगिता में जावेद फ्यूजन फिटनेस एंड डांस अकादमी की छात्रा *रूही ने जूनियर डांस कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडल में पीलीभीत जिले का नाम रोशन किया* जिसमें रूही सिंह को मोमेंटो के साथ प्रमाण पत्र विजेता 2500 रुपए का नगद पुरस्कार व मेडल प्रदान किया गया इसके अलावा *जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस एकेडमी के जितिन सिंह ने मॉडलिंग में 2025 मॉडल आइकन का प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इसके अलावा जावेद फ्यूजन फिटनेस डांस  अकादमी के सीनियर वर्ग में आभा आदित्य ने चौथा स्थान प्राप्त कर कॉन्सुलेशन पुरस्कार जीता इस 2025 मॉडल हुआ डांसिंग 2025 आइकॉन प्रतियोगिता में बरेली मंडल लखनऊ गुड़गांव ह...

ईदुल अज़हा और गरीब...!!!! ईदुल अज़हा में छुपा कुर्बानी के जज़्बे का मक़सद तो यह है कि इसका फायदा ग़रीबों तक पहुंचे?

चित्र
बरेली, ईदुल अज़हा पर समाजसेवी क़य्यूम खांन बाबू रज़ा ने कहा कि ईदुल अज़हा में छुपा कुर्बानी के जज़्बे का मक़सद तो यह है कि इसका फ़ायदा गरीबों तक पहुंचे उनको अपनी ख़ुशी में शामिल करने का ख़ास इंतजाम किया जाये, कहीं ऐसा ना हो घर में तमाम मर्द व औरतें और बच्चे उदास बैठे कुर्बानी के गोश्त का इन्तिज़ार कर रहे हैं.... सुबह 10 बज गये, फ़िर 11 भी बज गये, राह तकते हुऐ एक घंटा और गुज़र गया कि शायद कुर्बानी का गोश्त खाने को मिल जाये, और जो खुशी जानवर की कुर्बानी से जुडी हुई है उसका एहसास हो, शायद कोई गोश्त लेकर आता हो! मगर लम्बे इन्तिज़ार में भूख के सामने ज़ायका लेने की ख्वाहिश दम तोड देती है और गरीबी और मायूसी के हालात में दाल-चावल पकाने की तैयारी शुरु होती है। जिस तरह इन्तिज़ार करते करते दोपहर गुज़र जाती है उसी तरह शाम भी उम्मीद के धुंधलके में बीत जाती है और यूं ईदुल अज़हा का खुशियों भरा दिन बीत जाता है।                                            यह कोई बनावटी कहानी नही बल्कि सच्चे हालात है जो ...

122 वे उर्स ए शाहजी 30 मई से 3 जून तक मनाया जाएगा साहिबे सज्जादा मुन्ने मियां ने जानकरी दी*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  सरकार शाहजी बाबा शहर कुतुबे पीलीभीत का 122 वा उर्स  परम्परागत तारिके से बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा साहिबे सज्जादा मुन्ने मियां साहब ने ये जानकारी दी है कि उर्स की इजाजत मिल गई है और अफसरो से बात हो गई है इस लिए लोग किसी के बहकाबे में ना आए और ना ही किसी भ्रम में फंसे उनहोने ये भी कहा कि हर साल की तरह इस साल भी लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ उर्स ए शाहजी में आए ये उर्स 30 मई से शुरू होकर 3 जून को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा