बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।
Report By:AnitaDevi बहेडी(बरेली) मोहन लाल गंज की विधानसभा सरोजनी नगर के गुसाईं गंज में बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी व बहेड़ी विधायक प्रदेश महासचिव माननीय अता उर रहमान जी शमिल हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी का फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत और सम्मान किया गया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी ने सभी प्रदेश वासियों को भगवान शिव की आराधना उपासना के पवित्र माह श्रावण की बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पवित्र माह को भारतीय परंपरा के हिसाब से मिलजुल कर मनाएं सभी की भावनाओं का खयाल रखें ताकि हमारी सामाजिक एकता को कोई नुकसान न पहुंचे भोले की कृपा सभी पर बनी रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा सरकार से सभी परेशान हैं लोकसभा चुनाव में आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में 37 सीटें जीतकर देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनी है समाजवादी पार्ट...