संदेश

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

चित्र
Report By:AnitaDevi  बहेडी(बरेली) मोहन लाल गंज की विधानसभा सरोजनी नगर के गुसाईं गंज में बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी व बहेड़ी विधायक प्रदेश महासचिव माननीय अता उर रहमान जी शमिल हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी का फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत और सम्मान किया गया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्याम लाल पाल जी ने सभी प्रदेश वासियों को भगवान शिव की आराधना उपासना के पवित्र माह श्रावण की बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पवित्र माह को भारतीय परंपरा के हिसाब से मिलजुल कर मनाएं सभी की भावनाओं का खयाल रखें ताकि हमारी सामाजिक एकता को कोई नुकसान न पहुंचे भोले की कृपा सभी पर बनी रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा सरकार से सभी परेशान हैं लोकसभा चुनाव में आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में 37 सीटें जीतकर देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनी है समाजवादी पार्ट...

ग्राम सियाठेरी के सरकारी स्कूल में वृक्ष रोपण कार्यक्रम हुआ

चित्र
Report By:Anita Devi   बहेड़ी  कल दिनांक 20/07/2024 को ग्राम सियाठेरी के सरकारी स्कूल में वृक्ष रोपण कार्यक्रम हुआ जिस में चीफ़ गेस्ट बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी ने वृक्ष रोपण किया  इस मौके पर श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व ये हमें ज़िंदा रहने के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन देते हैं जिस से हमारा जीवन और पर्यावरण सुरक्षित और संतुलित रहता है इसलिए हम सभी को भारी संख्या में पेड़ पौधे लगाना चाहिए सरकार को भी चाहिए कि पेड़ों का अंधा धुंध कटान रोका जाए तभी हमारा जीवन सुरक्षित रह पाएगा। वृक्ष रोपण कार्यक्रम में बड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, सियाठेरी के प्रधान इसराइल मंसूरी, बी, डी, ओ श्री मनोज बरगोसिया, नायब तहसीलदार श्री शोभित चौधरी, कानूनगो सुरेश कुमार, ए , डी, ओ संजय दीक्षित, ग्राम सचिव प्रमोद कुमार,लेखपाल गौस मोहम्मद, पंचायत सहायक मोहित कुमार, मोहमद शोएब मंसूरी, नफीस अहमद मंसूरी आदि मौजूद रहे।

अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधी से बहेड़ी बार भवन की ऊपरी मंजिल का निर्माण कराया

चित्र
 Report BY:Anita Devi  बहेड़ी विधायक व प्रदे,  श महासचिव  अता उर रहमान  ने अपनी विधायक निधी से बहेड़ी बार भवन की ऊपरी मंजिल का निर्माण कराया है उसी के उद्घाटन और माननीय मंत्री जी के स्वागत व सम्मान के लिए  सम्मानित अधिवक्ता साथियों ने श्री अता उर रहमान जी को आमंत्रित किया समरोह में मौजुद सभी सम्मानित अधिवक्ताओं ने माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर कर स्वागत और सम्मान किया     स्वागत समारोह में अधिवक्ता समाज को संबोधित करते हुए श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि आप आम आदमी के हक की लड़ाई हर जगह लड़ते हैं चाहे वो तहसील हो थाना हो या अदालत हो यहां मौजुद अधिवक्ता साथियों से मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी  दुनिया भर के सताए हुए आम जन मानस के हक की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ते रहेंगे    इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्षा एडवोकेट शकील अहमद गुरु संचालन कर रहे एडवोकेट सूरज पाल गंगवार, बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चियर मैन एडवोकेट भूप कुमार गुप्ता,एडवोकेट ठाकुर रन सिंह, एडवोकेट पाती राम गंगवार, एडवोकेट चैन पाल गंगवार, एडवोकेट रामस्वरू...

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत ने नालों की साफ सफाई कराने के लिए खरीदी जेसीबी मशीन,

चित्र
रिपोर्ट -डॉक्टर मुदित सिंह बरेली/फतेहगंज पश्चिमी _ नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने कस्बे की साफ सफाई और अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु जेसीबी मशीन खरीदी।  जानकारी के अनुसार कस्बे में नालियों में बेशुमार गंदगी भरी होने एवं नालें चोक होने और ओवरफ्लो के कारण बरसात के दिनों में सड़कों और घरों में नालियों का गंदा पानी घुसने एवं बेशुमार गंदगी के ढेर हटाने और बड़े नालौं एवं नालियों की सफाई करने और अतिक्रमण हटाने के लिए चेयरमैन इमराना बेगम ने नई जेसीबी मशीन खरीदी है। जिसका आज चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, ईओ अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर नारियल फोड़ कर जेसीबी मशीन का पूजन किया। उसके बाद नगर पंचायत स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरण कराई गई। चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि कस्बे में साफ सफाई एवं नाली और बड़े नालों की सफाई करने एवं बड़े नालों का निर्माण करने के लिए उसकी खुदाई एवं अतिक्रमण हटाने के लिए के लिए नई जेसीबी मशीन खरीदी गई है। और ...

युवा मोर्चा मनाएगा कारगिल दिवस।

चित्र
भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा 26 जुलाई को कारगिल दिवस को बड़ी भव्यता से मनाने जा रहा है । आने वाले आगामी सभी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करने के लिए युवा मोर्चा की संगठनात्मक बैठक जिला कार्यालय पर युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक अक्की की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें कल ज़िला कार्यालय यमुना विहार पर युवा मोर्चे की साप्ताहिक बैठक बैठक हुई जिसमें प्रदेश युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रभारी मोहित नागर जिला कार्यालय प्रभारी जगत नारायण गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी दीपक चौहान व सह-प्रभारी गौरव चंदेल व आकांक्षा चतुर्वेदी का रहना हुआ। बैठक मे अभिषेक अक्की ने सभी के साथ दीप प्रज्जुलन कर सभी का स्वागत किया और मंच का सम्बोधन कर आगामी कार्यक्रमों की चर्चाकी। प्रभारी मोहित नागर ने  26 जुलाई को कारगिल दिवस पर चर्चा की और मशाल के साथ मार्च की योजना के बारे मे विस्तार से बताया। मीडिया प्रभारी दीपक चौहान ने युवाओं मे जोश भरते हुए कहा है विश्व मे भारत ही ऐसा देश है जहाँ सबसे अधिक युवाओ की संख्या पायी जाती है। युवा देश का भविष्य है और आने वाले कल का सपना युवा ही साकार कर सकता...

प्रेस मीडिया और पत्रकारिता को चौथा स्तँभ कहा जाता हैं , लेकिन पत्रकारिता एक ज़िम्मेदारी के साथ साथ जोखिम भरा कार्य भी होता हैं ! वी के बशीर

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी मुरादाबाद, चौथा स्तंभ या चौथी शक्ति शब्द प्रेस और समाचार मीडिया को संदर्भित करता है!  जिसमें वकालत की स्पष्ट क्षमता और राजनीतिक मुद्दों को तैयार करने की अंतर्निहित क्षमता दोनों शामिल हैं ! इस शब्द की व्युत्पत्ति पारंपरिक यूरोपीय अवधारणा से उत्पन्न होती है ,  जिसमें राज्य के तीन वर्ग शामिल हैं  :-पादरी :- कुलीन वर्ग  :- और आम जन मानक ! लोकतन्त्र के तीन स्तम्भ विधायिका  = कार्यपालिका एवं = न्यायपालिका = संविधान में वर्णित है, लेकिन मीडिया व प्रिंट मीडिया एवं टी वी के बढ़ते दायरे एवं प्रभाव लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ मीडिया लोकतन्त्र कारण इसे कहा जाने लगा है ! पत्रकार ( रिपोर्टर ) उस व्यक्ति को कहते हैं जो समसामयिक घटनाओं ,  लोगों , एवं मुद्दों आदि पर सूचना एकत्र करता है एवं जनता में उसे विभिन्न माध्यमों की मदद से फैलाता है। इस व्यवसाय या कार्य को पत्रकारिता कहते हैं। संवाददाता एक प्रकार के पत्रकार हैं। पत्रकार के पास अधिकार तो बहुत हैं , जैसे अभिव्यक्ति की सवतंत्रता , प्रशन पूछने का अधिकार , सरकार से उसकी नीतियाँ  व कार्यक्रम जानने...

चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन की टीम ने नाबालिक जोड़े का विवाह होने से रोका

चित्र
पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* चाइल्ड हेल्पलाइन के  क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति अपने 15 वर्षीय पुत्री का बाल विवाह करने जा रहा है। सूचना मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू मनोज कुमार मिश्रा एवं  थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर जाँच की, तो मामला सही पाया, बालिका का विवाह आज ही थाना क्षेत्र गांव गुलड़िया भूपसिंह निवासी एक व्यक्ति के साथ कराने जा रहे थे। विवाह समोराह गांव के ही बालाजी मंदिर में होना था। बारात आने की तैयारी चल रही थी, बालिका के हाथों में मेहंदी लग चुकी थी। टीम को देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। बालिका के परिजनों से बालिका की आयु के संबंध में दस्तावेज मांगे, जिसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया, जिसके अनुसार बालिका की आयु अभी 15 वर्ष 06माह 18 दिन पाई गई। टीम द्वारा परिजनों को हिदायत दी गई,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार किसी भी 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह कानूनन अपराध है, जोकि बाल विवाह की श्रेणी मे...

प्रदेश में किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने का सुनहरा अवसर योजना की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024

चित्र
 पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सम्मानित किसान निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के लिए महत्वाकांक्षी मुफ्त बिजली योजना लाई गई हैl जिसमें पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2024 थी, जिसे बढ़ाकर किसानों के हित व सुविधा के दृष्टिगत इस योजना की पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 कर दी गई हैl *किसी भी विद्युत उपखंड कार्यालय पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं* सभी सम्मानित किसान उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाती है कि जिस किसी किसान उपभोक्ता ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है तो वह अंतिम तारीख से पहले पंजीकरण करा कर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं

शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलीं पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल*

चित्र
 पीलीभीत सवाददाता शाहिद खान* पालिकाध्यक्ष द्वारा एक वर्ष में कराए गए कार्यों को मुख्यमंत्री योगी ने सराहा* पीलीभीत। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और शहर के चहुंमुखी विकास के लिए चर्चा की। पालिका अध्यक्ष ने 1 वर्ष में कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की। नए विकास कार्यों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से नगर पालिका अध्यक्ष ने आग्रह किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने नगर में जलभराव वाले मोहल्लों जैसे अवध नगर, वल्लभ नगर, निरंजन कुंज, अयोध्या पुरम, विनायक विहार, सुभाष नगर, अंबेडकर नगर, कलेक्ट्रेट ऑफीसर्स कॉलोनी, मधुवन, साहूकारा, साईधाम कॉलोनी, विश्वनाथपुरम, गोदावरी स्टेट, शारदा कॉलोनी, कुंवरगढ़, पूरनमल आदि की सड़कों की ऊंच्चीकरण के कार्यो पर चर्चा की। देवहा नदी के तट पर स्थित ब्रह्मचारी घाट पर रिटेनिंग वॉल, स्थाई पुल, एवं घाट आदि का निर्माण कराने पर चर्चा हुई। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम एवं ट्रैफिक दुर्घटना के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ...

सीपीआईएम मुस्तफाबाद की समस्याओं को लेकर बहुत जल्द छेड़ने जा रही है आंदोलन -निसार मलिक

चित्र
 उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीपीआईएम पार्टी मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर बहुत जल्द एक आंदोलन छेडने वाली है। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, पानी की निकासी, सड़कों में गड्ढे, इलाके में अच्छे स्कूल और पार्क जैसी समस्याएं मौजूद है। इन सब समस्याओं को लेकर सीपीआईएम पार्टी बहुत चिंतित है, सीपीआईएम के कार्यकर्ता निसार मलिक ने बेताब समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि 2020 में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने दंगों के दंश को झेला है और आज भी दंगा पीड़ित उससे पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। दूसरी और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक और कांग्रेस व भाजपा के निगम पार्षद होने के बावजूद यह क्षेत्र विकास के लिए तरसता रहा है। आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित मुस्तफाबाद क्षेत्र के लोग अपने जनप्रतिनिधियों से टकटकी लगाए खड़े हैं कि कब वह विकास की ओर ध्यान देंगे।  मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और निगम पार्षद अपनी जिम्मेदारियां का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं। वैसे तो बताने के लिए बहुत सारी चीज ऐसी हैं मगर आपसे बताय...