संदेश

पीलीभीत चाइल्डलाइन ने अवंतीबाई बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ मनाया बालिका दिवस ।

चित्र
 पीलीभीत चाइल्डलाइन ने अवंतीबाई बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ मनाया बालिका दिवस ।  बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बताया कि राजकीय बालिका दिवस आज बड़े ही धूमधाम से अवंतीबाई बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को साइबर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी गई, कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मानव तस्करी रोधी इकाई जगत सिंह ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी हुए बताया कि कभी किसी को अपना बैंक से संबंधित डिटेल ना बताएं, एटीएम पिन आदि की जानकारी कभी कोई बैंक नहीं पूछता है। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्षता श्रीमती पूर्णिमा पांडे ने बाल कल्याण समिति के कार्यों की के बारे में बताते हुए छात्राओं को अवगत कराया कि 18 वर्ष पूर्व अगर किसी छात्रा का बाल विवाह किया जाता है, तो उसकी जानकारी तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें जगत सिंह कहा आज के जमाने में बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है हर क्षेत्

बिहार सीतामढ़ी के जिला कांवेनर इंजीनियर नजरे आलम उर्फ चांद बाबू के नेतृत्व में AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी साहब के वफादार सिपाही पंडित मनमोहन झा गामा का सीतामढ़ी आगमन पर रुन्नीसैदपुर टोल टैक्स पर भव्य स्वागत किया गया

चित्र
 आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को बिहार सीतामढ़ी के जिला कांवेनर इंजीनियर नजरे आलम उर्फ चांद बाबू के नेतृत्व में AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी साहब के वफादार सिपाही पंडित मनमोहन झा गामा का सीतामढ़ी आगमन पर रुन्नीसैदपुर टोल टैक्स पर भव्य स्वागत किया गया।फिर पंडित मनमोहन झा गामा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में सत्ताधारी लोग सिर्फ करपुरी ठाकुर जी,जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाने का कार्य कर रहे है यही वजह है की बिहार में असमानता ,बेरोजगारी,गरीबी,एवं नौजवान पलायन करने को मजबूर है,आज आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषसुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं एवं विश्वास दिलाता हूं की नेताजी का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा,उसी प्रकार बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी जी कहते है आप मेरे हाथो मजबूत करे जुल्म एवं जुल्मी का अंत होगा,प्रदेश देश में एकता भाईचार होंगे,कोई किसी से नफरत नहीं करेगा,गरीब के बच्चो को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था बेहतर होगा,हर हाथ को काम प्राथमिकता है ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमन है और रहेग

शिव सैनिकों ने मनाई ठाकरे साहेब व नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह जी के आदेशानुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यालय पर सभी शिवसेना पदाधिकारी और शिव सैनिकों के साथ हिंदू हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं राष्ट्र नायक नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई।। कार्यालय पर बाला साहब ठाकरे वा नेता सुभाष चंद्र बोस जी पर दीप प्रज्वलित कर कोटि-कोटि नमन किया और उसके बाद भारत माता की जय, बाला साहब ठाकरे नेता सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे के नारे गूंज कर जयंती मनाई गई तत्पशात मिठाई वितरण भी किया गया। *शैली शर्मा ने कहा* कि आज सभी शिवसैनिकों का सौभाग्य है कि हम दो महान नायकों की जयंती मना रहे हैं आजादी के अगर नेता जी राष्ट्र अध्यक्ष होते हैं तो किसी दुश्मन की देश के सामने खड़े होने की हिम्मत भी नहीं थी बाला साहब ठाकरे हिंदू धर्म के प्रबल समर्थक थे , उन्होंने शिवसेना नाम से एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी। यह पार्टी हिंदूवादी कट्टर विचारधारा का समर्थन करती है। और साथ ही *प्यारे लाल प्रजापति* ने

सरकार के डीवीआर सिस्टम की चोरी के मामलों में शामिल चोरी की वस्तुओं के प्राप्तकर्ता सहित तीन व्यक्ति।

चित्र
 प्रेस विज्ञप्ति  उत्तर पूर्व जिला दिनांक 23.01.2023 *सरकार के डीवीआर सिस्टम की चोरी के मामलों में शामिल चोरी की वस्तुओं के प्राप्तकर्ता सहित तीन व्यक्ति।  सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, पुलिस थाने गोकलपुरी की टीम ने किया गिरफ्तार*:  • 13 डीवीआर सिस्टम बरामद।  • 16 हार्ड डिस्क ड्राइव बरामद।  हाल ही में, दिल्ली सरकार द्वारा जौहरीपुर, गंगा विहार और भागीरथी विहार क्षेत्र की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर सिस्टम की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं।  एएसआई नरेश चंद, एचसी विपिन और कांस्टेबल सहित एक पुलिस टीम।  एसएचओ/गोकलपुरी की देखरेख में रोहित को अपराधियों को पकड़ने और चोरी हुए डीवीआर को बरामद करने का काम सौंपा गया था।  समर्पित पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी की और मानव खुफिया जानकारी भी एकत्र की।  एक निजी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण के बाद, पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को सरकारी डीवीआर प्रणाली के साथ छेड़खानी की, जो बाद में चोरी की सूचना मिली थी।  पुलिस टीम के अथक प्रयासों से एक संदिग्ध की पहचान निखिल के रूप में हुई है।  सूचना को और विकसित किया गया और 22.01.23 को मुख्य शनि बाजार चौ

थाना बीसलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 07 मोटरसाइकिलों को किया बरामद।

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत पवित्र मोहन त्रिपाठी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के पर्यवेक्षण में वर्तमान में मोटरसाइकिल चोर व अवैध शस्त्र की बरामदगी हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा खनंका चौकी पर दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के अभियुक्त गण 1.लवी उर्फ प्रिन्स जायसवाल पुत्र राकेश जायसवाल निवासी ग्राम खनंका उचसिया थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत, 2.पवन पुत्र राममूर्ति लाल निवासी ग्राम गुलैन्दा गोटिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत उपरोक्त को चैक करने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण पीछे मुड़कर अपने को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें पुलिस पार्टी बाल बाल बची। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त की मोटरसाइकिल चैक की गयी तो वह चोरी की पायी गयी, जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा 315 बोर जिसकी नाल मे एक खोखा कारतूस फसा हुआ, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद चाकू नाजायज के चौकी खनंका

अतिक्रमण विरोधी अभियान: अनंतनाग में 3 दिनों में 4200 कनाल राज्य/कहचराई भूमि वापस ली गई

चित्र
इशफाक वागे अनंतनाग, 21 जनवरी: जिला प्रशासन अनंतनाग ने पिछले तीन दिनों में राज्य के 4200 कनाल से अधिक राज्य / कहचराई भूमि पर से अतिक्रमण हटा दिया है, जिले में अब तक कुल 40000 कनाल से अधिक भूमि अतिक्रमणकारियों से वापस ले ली गई है। इस अवसर पर बोलते हुए, उपायुक्त (डीसी) अनंतनाग, डॉ बशारत कयूम ने कहा कि विभिन्न तहसीलों में अतिक्रमित भूमि की पहचान की गई है और अतिक्रमण विरोधी अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा।  उन्होंने कहा कि अतिक्रमित भूमि के बड़े हिस्से को पुनः प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिसे बाद में सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि लगभग 50% अतिक्रमित भूमि को वापस ले लिया गया है और अन्य 50% को जल्द ही पुनः प्राप्त कर लिया जाएगा।  विवरण देते हुए बताया गया कि अनंतनाग तहसील में लगभग 1600 कनाल राज्य भूमि और 1550 कनाल कचहरी भूमि को पुनः प्राप्त किया गया है।  इसी प्रकार बिजबेहरा तहसील में अब तक 2887 कनाल राजकीय भूमि तथा लगभग 1511 कनाल कचहरी भूमि की वसूली की जा चुकी है।  तहसीलदारों के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों की टीमें लगातार अतिक्रमण हटा रही

बुराड़ी में उर्स ज़ायरीन के लिए दिल्ली सरकार के उर्स ट्रांज़िट कैंप का हुआ विधिवत उद्घाटन

चित्र
  उर्स ज़ायरीन के लिए दिल्ली सरकार उपलब्ध करा रही है अनेक सुविधाएं।  ज़ायरीन दिल्ली और केजरीवाल सरकार के लिए दुआएं करें : इमरान हुसैन (दिल्ली कैबिनेट मंत्री) नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर ) विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती (रह.अ.) अजमेर शरीफ के 811वें सालाना उर्स के अवसर पर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी की ओर से उर्स ज़ायरीन के लिए बुराड़ी मैदान में विशाल कैंप का विधिवत उद्घाटन हुआ। हालांकि ये विशाल कैंप 15 जनवरी से चल रहा है और 3 फरवरी 2023 तक उर्स ज़ायरीन के लिए जारी रहेगा। इस कैंप के 21 जनवरी को उदघाटन के अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन के साथ साथ दिल्ली राज्य उर्स कमेटी के चेयरमैन एफआई इस्माइली,अपोस्टोलिक चर्च के बिशप फादर मारिस पारकर, राष्ट्रीय ईसाई महासंघ दिल्ली के अध्यक्ष जूलियस जोसेफ, सरदार सुखमंदर सिंह सुंधु, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी दिल्ली मुख़्तार अहमद, चेयरमैन मुस्लिम ओबीसी यूनिटी फाउंडेशन रिज़वान अहमद,शायर शकील बरेलवी, इमाम मौलाना मुबीन साहब सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मंत्री इमरान हुसैन ने अपने बयान में कहा कि हम ज़ायरीन क

एक अवयस्क सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार/गिरफ्तार

चित्र
 प्रेस विज्ञप्ति  उत्तर पूर्व जिला  दिनांक 21.01.2023  *इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर चैट करने वाले व्यक्ति के धोखे/मजाक से परेशान, फायरिंग कर सबक सिखाने की कोशिश की, दोस्तों समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा*.   फ्राइंग घटना घंटे के भीतर हल हो गई   एक अवयस्क सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार/गिरफ्तार   अपराध करने में प्रयुक्त एक देश निर्मित पिस्टल बरामद  19/20 जनवरी 2023 की दरम्यानी रात करीब 11.30 बजे दिल्ली के गौतम पुरी की गली नंबर 18 में फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी.  सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां शिकायतकर्ता शानू पुत्र नसीम निवासी गली नंबर 18, गौतमपुरी, दिल्ली आयु-19 वर्ष से मिला और बताया कि उसके घर के बाहर दो लड़के आए और गंभीर परिणाम की धमकी देकर गोली मार दी.  हवा।  सीन ऑफ क्राइम की जांच करने पर मौके से एक फायर की हुई गोली बरामद हुई।  तदनुसार, इस घटना में प्राथमिकी संख्या 80/23 दिनांक 20.01.2023 धारा 336/506/34 आईपीसी और 27 शस्त्र अधिनियम, पीएस न्यू उस्मानपुर, दिल्ली के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी।  घटना की गंभीरता का आकलन करते हुए, दोषियों की पहचान करने और उन्ह

*दो सक्रिय स्नैचरों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस थाना न्यू उस्मानपुर की टीम ने निम्नलिखित को बरामद किया*:- • दो बटन वाले चाकू बरामद। • चोरी की एक स्कूटी होंडा बरामद • चोरी हुआ एक मोबाइल बरामद।

चित्र
 प्रेस विज्ञप्ति  उत्तर पूर्व जिला  दिनांक 21.01.2023  *दो सक्रिय स्नैचरों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस थाना न्यू उस्मानपुर की टीम ने निम्नलिखित को बरामद किया*:-  • दो बटन वाले चाकू बरामद।  • चोरी की एक स्कूटी होंडा बरामद  • चोरी हुआ एक मोबाइल बरामद।  आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए, टीम नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट अपने क्षेत्र में चल रहे "ऑपरेशन अंकुश" के तहत कड़ी निगरानी रख रही है।  दिनांक 20.01.2023 को लगभग 10.40 बजे, क्षेत्र में गश्त के दौरान, एचसी सचिन, एचसी मोहित और कांस्टेबल सहित एक पुलिस टीम।  भूपेंद्र गौतमपुरी पुलिया पहुंचे तो उन्होंने भूरे रंग की स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को बैठे देखा।  पुलिस की मौजूदगी देखकर उन्होंने तुरंत अपनी स्कूटी में आग लगा दी और वहां से भागने लगे।  पुलिस टीम ने उनकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कुछ देर पीछा करने के बाद उन पर काबू पा लिया।  बाइक सवार की सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ।  इसके अलावा, पंजीकरण संख्या DL-5SAZ-0558 वाली स्कूटी के विवरण की जांच करने पर,

पीलीभीत यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत ई-रिक्शा मैजिक चालकों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई l

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l आज  21 जनवरी को यातायात सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान दिनांक 05 जनवरी 2023 से दिनांक 04 फरवरी 2023 तक के क्रम में सड़क दुर्घटना एवं उनमें होने वाली जनहानि को रोकने हेतु वर्तमान में चलाए जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान मे यातायात प्रभारी निर्देश चौहान एवं यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान के क्रम में शहर के ऑटो, मैजिक ,ई रिक्शा स्टैंड पर मैजिक,ऑटो, ई- रिक्शा एवं अन्य वाहनों के चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों को एकत्र कर यातायात सुरक्षा जागरूकता के संबंध में सभी यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी को समझाया गया तथा तथा शहर में चलने वाले ई रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर ही सावधानी पूर्वक ई रिक्शा चलाने हेतु समझाया गया तथा यातायात नियमों से संबंधित सभी वाहन चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों को पंपलेट वितरित किए गए।