भाजपा सांसद कंगना रानाउत की इमरजेंसी मूवी का भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर विरोध कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
पूरनपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के द्वारा निर्देशित मूवी इमरजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन चढूनी व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
दोनों ज्ञापन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की मूवी एमरजेंसी के ट्रेलर में सिक्खों की भावनाओं को आहत किया गया है। तथा आपसी भाईचारे को बिगाड़ने एवं साजिशन देश का माहौल खराब कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि इस मूवी की
कहानी लिखने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत है जो कि देश का माहौल खराब कर रही है। अगर सैंसर बोर्ड द्वारा मूवी को रिलीज किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी सम्पूर्ण भारत में इसका विरोध करेगी और किसी भी सिनेमाघर मे इस मूवी को लगने नहीं दिया जाएगा। माहौल खराब करने वाली कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मूवी पर रोक लगाने की मांग कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952